ट्रैक्टर पर बैठकर आदिवासियों के बीच पहुंचे मंत्री विजय शाह, बोले आपके साथ न्याय होगा

मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने खिवनी अभ्यारण्य में पहुंचकर आदिवासियों से मुलाकात की और उनके साथ अतिक्रमण कार्रवाई पर बात की। उनका कहना था कि सरकार गरीबों आदिवासियों के साथ खड़ी है। अन्याय करने वाले दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
mantri vijay shah

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

धर्मेंद्र योगी@खातेगांव

MP News: मध्य प्रदेश के जनजातीय मंत्री विजय शाह ने देवास जिले के खिवनी अभ्यारण्य में आदिवासियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "हम आपके साथ हैं, कोई भी आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगा। मुख्यमंत्री मोहन जी पर विश्वास रखें।"

मंत्री शाह यह बातें बरसते पानी में कीचड़ भरे रास्तों से आदिवासियों तक पहुंचते हुए बोले। इस यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के पक्ष में खड़ी है और आदिवासियों के साथ हर संभव सहयोग करेगी।

अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के बाद मनाने पहुंचें मंत्री शाह

खिवनी अभ्यारण्य में वन विभाग द्वारा की गई अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से आदिवासियों में गुस्सा था। 23 जून को वन विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कई आदिवासी परिवारों के घरों को तोड़ दिए थे। इससे नाराज आदिवासियों ने खातेगांव में विरोध प्रदर्शन किया था। इस घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मंत्री विजय शाह को आदिवासियों का गुस्सा शांत करने और उन्हें मनाने की जिम्मेदारी दी। 

ये भी पढ़ें...

शादी का वादा करके युवती से तीन साल तक बनाया सम्बन्ध,अब मुकरने पर जिला पंचायत अधिकारी गिरफ्तार

MP के खेल विभाग ने सॉफ्टबॉल में कर दिया खेल, महिलाओं के कोटे से पुरूषों को दे दिए विक्रम अवॉर्ड

खिवनी पहुंचने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली का सहारा

मंत्री विजय शाह और क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने खिवनी पहुंचने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली का सहारा लिया। कीचड़ भरे रास्तों से होते हुए गांव पहुंचे। वहां उन्होंने प्रभावित आदिवासियों से बातचीत की और उन्हें सरकार द्वारा जल्द मुआवजा देने की बात कही। मंत्री विजय शाह ने मीडिया से कहा, "मैंने आदिवासियों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके अधिकारों का हनन नहीं होने पाएगा। मुआवजा जल्द दिया जाएगा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" 

ये भी पढ़ें...

इंदौर में राजा रघुवंशी मर्डर पर बोले DGP कैलाश मकवाना, शहर काफी बड़ा सभी जानकारी मिल पाना मुश्किल

देश में कोरोनाः रफ्तार थमी पर नहीं रुक रहा देश में मौतों का सिलसिला

वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई

मंत्री विजय शाह ने यह भी कहा कि वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनके अनुसार, यह पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला वनवासी समुदाय के लिए काफी संवेदनशील था, और इस मुद्दे को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गंभीरता से लिया है। जल्द आदिवासी भाईयों को न्याय मिलेगा। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧

MP वन विभाग आदिवासी मंत्री विजय शाह अतिक्रमण मुख्यमंत्री खातेगांव मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव