जानिए क्यों हुआ था फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन!

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम ( Instagram ) का मंगलवार शाम को सर्वर डाउन हो गया था। हालत ये थी कि दोनों ही साइट पर लॉगइन ही नहीं हो रहा था। आखिर क्या थी इतने बड़े ग्लिच की वजह...

Advertisment
author-image
Pratibha Rana
New Update
fwefk;jin

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 5 मार्च को ठप हो गए थे। डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक सर्वर डाउन रहने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विस को री-स्टोर किया गया। मेटा के अलग- अलग प्लेटफॉर्म डाउन होने पर कंपनी के स्पोक्सपर्सन एंडी स्टोन ने कहा कि हमारी सर्विस का इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। हम इसे ठीक करने में लगे हुए हैं। अब ये गड़बड़ी क्यों आई, इसकी वजह सामने आई ( Why Facebook and Instagram Was Down ) है। 

ये खबर भी पढ़िए...सीएम का आदेश ताक पर- सेंधवा बार्डर पर वसूली जारी, लग रही लंबी कतारें, सीएम हेल्पलाइन से कहा गया एंट्री तो लगेगी

इसलिए हुआ था सर्वर डाउन

मेटा के स्पोकपर्सन ने लिखा आज सुबह (अमेरिकी समयानुसार) एक टेक्निकल दिक्कत की वजह से लोगों को हमारी कुछ सर्विसेस को एक्सेस करने में दिक्कत हो रही थी। हमने इस दिक्कत को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी रिस्टोर किया है। हम लोगों को हुई असुविधा के लिए उनसे माफी मांगते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...MP में भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी दिन, रामेश्वर ने पूछी राहुल की जाति

डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक सर्वर रहा था डाउन

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (  Facebook ) इंस्टाग्राम ( Instagram ) का मंगलवार शाम को सर्वर डाउन हो गया था। हालत ये थी कि दोनों ही साइट पर लॉगइन ही नहीं हो रहा था। लॉगइन करने पर पेज डाउनलोड नहीं हो रहा था। 

ये खबर भी पढ़िए...कट गया इंदौर सांसद शंकर लालवानी का टिकट, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया खुलासा, पीएम चाहते हैं महिला सांसद

ये खबर भी पढ़िए...Indore-Kanpur love story : एक करोड़ खर्च करके दीप बना दीपिका, बॉयफ्रेंड ने फिर भी दिया धोखा

पेज डाउनलोड नहीं हो रहा था

कुछ देर तो यूजर्स ने समझा कि नेट की प्रोब्लम हो सकती है, लेकिन काफी देर तक पेज डाउनलोड न होने पर समझ में आया कि सर्वर डाउन हो गया है। फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होते ही #facebookdown #instagramdown हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।

ट्विटर पर यूजर्स ने तरह-तरह के मीम्स शेयर किए

Instagram Facebook Meta facebook Server Down instagram Server Down फेसबुक इंस्टाग्राम डाउन Why Facebook and Instagram Was Down