BHOPAL. मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 5 मार्च को ठप हो गए थे। डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक सर्वर डाउन रहने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विस को री-स्टोर किया गया। मेटा के अलग- अलग प्लेटफॉर्म डाउन होने पर कंपनी के स्पोक्सपर्सन एंडी स्टोन ने कहा कि हमारी सर्विस का इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। हम इसे ठीक करने में लगे हुए हैं। अब ये गड़बड़ी क्यों आई, इसकी वजह सामने आई ( Why Facebook and Instagram Was Down ) है।
इसलिए हुआ था सर्वर डाउन
मेटा के स्पोकपर्सन ने लिखा आज सुबह (अमेरिकी समयानुसार) एक टेक्निकल दिक्कत की वजह से लोगों को हमारी कुछ सर्विसेस को एक्सेस करने में दिक्कत हो रही थी। हमने इस दिक्कत को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी रिस्टोर किया है। हम लोगों को हुई असुविधा के लिए उनसे माफी मांगते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...MP में भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी दिन, रामेश्वर ने पूछी राहुल की जाति
डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक सर्वर रहा था डाउन
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ( Facebook ) इंस्टाग्राम ( Instagram ) का मंगलवार शाम को सर्वर डाउन हो गया था। हालत ये थी कि दोनों ही साइट पर लॉगइन ही नहीं हो रहा था। लॉगइन करने पर पेज डाउनलोड नहीं हो रहा था।
पेज डाउनलोड नहीं हो रहा था
कुछ देर तो यूजर्स ने समझा कि नेट की प्रोब्लम हो सकती है, लेकिन काफी देर तक पेज डाउनलोड न होने पर समझ में आया कि सर्वर डाउन हो गया है। फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होते ही #facebookdown #instagramdown हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।
ट्विटर पर यूजर्स ने तरह-तरह के मीम्स शेयर किए
Everyone going towards Twitter to check if Instagram is down… #instagramdown pic.twitter.com/BjfiqY0V8I
— Atul (@dikhhat_hai_) March 5, 2024
Zuckerberg sending everyone back to Twitter#instagramdownpic.twitter.com/ePrJblJs29
— Sanzzz (@_thatmemergirl) March 5, 2024