सागर में महिला तहसीलदार ने किसान को जड़ा थप्पड़, भड़के ग्रामीण

मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी तहसील की कृषि मंडी में खाद वितरण के दौरान महिला तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया ने किसान को थप्पड़ मारा। गुस्साए किसानों ने विरोध जताया।

author-image
Ravi Awasthi
New Update
sagar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sagar.
सागर जिले के देवरी तहसील की कृषि उपज मंडी में सोमवार को खाद वितरण के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई। टोकन बांटने के दौरान भीड़ में एक किसान का हाथ लगने से महिला तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया भड़क गईं। उन्होंने किसान को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद मौके पर जमा किसान गुस्से में आ गए और उन्होंने विरोध शुरू कर दिया।

एसडीएम की समझाइश पर सुलझा मामला

किसानों के विरोध को बढ़ते देख एसडीएम मुन्नवर खान मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाराज किसानों से बातचीत की और उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया, जिसमें तहसीलदार की इस हरकत को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें.. इंदौर के नए IAS अपर कलेक्टर पवार नवजीवन की 3 दिन की कार्यशैली से ही भड़के एसडीएम, तहसीलदार

बाद में एसडीएम मुन्नवर खान ने मीडिया से कहा कि मंडी में यूरिया और डीएपी बांटे जा रहे थे, और कुछ लोग लाइन में लगने के लिए जोर-जबरदस्ती कर रहे थे। उन्होंने माना कि तहसीलदार का किसान को थप्पड़ मारने का तरीका गलत था।

मैंने तो किसानों को पास आने से रोका:तहसीलदार

तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया ने इस पर सफाई देते हुए मीडिया से कहा कि उन्होंने किसान को थप्पड़ नहीं मारा, बल्कि किसानों को पास आने से रोका। उनका कहना था कि टोकन बांटते समय भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी कि स्थिति उग्र हो गई थी, और उन्हें इस दौरान लीड लेना पड़ा।

यह भी पढ़ें..   भू-माफिया को सरकारी जमीन दिलवाने तहसीलदार ने जारी किया इश्तहार, लैंड जिहाद के आरोप

टोकन नहीं मिलने से भड़के किसान

मंडी में खाद लेने आई किसानों ने आरोप लगाया कि तहसीलदार टोकन दिए बिना ही मंडी से चली गईं। बुजुर्ग सदारानी और सपना सेन ने कहा कि वे सुबह 4 बजे से लाइन में खड़े थे, लेकिन उन्हें टोकन नहीं मिला। बता दें कि इससे पहले भी तहसीलदार पर मंडी परिसर में चार किसानों के साथ मारपीट करने का आरोप लग चुका है।

यह भी पढ़ें..  MP मंडी बोर्ड में अवैध पदस्थापना : हाईकोर्ट ने GAD के आदेश को किया रद्द 

यह भी पढ़ें.. पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर भ्रष्टाचार में दोषी, पट्टों पर साइन करने के बदले पैसे की अवैध वसूली के आरोप सही

अफसरों ने खोया आपा,सालभर में आधा दर्जन मामले

1.खंडवा: गत जनवरी में SDO  रामनाथ शर्मा ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान आपा खो बैठे। उन्होंने एक किसान को ​थप्पड़ जड़ दिया।

2.उज्जैन: मार्च में तहसीलदार सुरेश पटेल  ने किसानों द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में असमान वितरण की शिकायत करने पर एक किसान को थप्पड़ जड़​ दिया।

3.शिवपुरी:मई में एसडीएम विजय कुमार ने फसल बीमा की राशि में गड़बड़ी की शिकायत पर किसानों के साथ हुई बहस के दौरान एक किसान को थप्पड़ मारा।

4.दतिया: जून में नायब तहसीलदार राजीव वर्मा ने सरकारी रास्ते की अतिक्रमण से जुड़ी शिकायत पर किसानों के विरोध के दौरान किसान से मारपीट की।

5.ग्वालियर: बीते साल ग्वालियर सितंबर में नायब तहसीलदार शिवेंद्र चौधरी ने एक किसान को ​थप्पड़ जड़ा। किसान सरकारी योजना में नाम कटने का विरोध कर रहे थे।

6.सागर: बीते  साल अक्टूबर में एसडीएम अजय सिंह भी इसी तरह आपा खो बैठे। उन्होंने फसल बीमा राशि के वितरण में हो रही देरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मारपीट की।

खंडवा ग्वालियर अतिक्रमण एसडीएम Sdo
Advertisment