/sootr/media/media_files/2025/12/16/alwar-2025-12-16-16-03-26.jpg)
Photograph: (the sootr)
सुनील जैन @ अलवर
राजस्थान के अलवर जिले के मिनी सचिवालय में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल मिला। यह घटना उस समय घटी, जब एडीजीपी विशाल बंसल की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग चल रही थी। पिछले कुछ महीनों में मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की यह तीसरी धमकी मिली है, जिससे पुलिस और प्रशासन में चिंताएं बढ़ गई हैं।
राजस्थान में सियासी बवाल, 3 विधायकों ने विधायक कोष से काम के लिए मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल
ईमेल में क्या था लिखा?
मंगलवार को जिला कलेक्टर के आधिकारिक ईमेल आईडी पर सुबह 7:31 बजे एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। इसमें लिखा था कि तमिल और पाकिस्तानियों का बदला, अलवर कलेक्ट्रेट ऑफिस में जल्द बड़ा धमाका होगा। ईमेल में धमकी दी गई थी कि मिनी सचिवालय को बम से उड़ाया जाएगा। हालांकि ईमेल में किसी भी तरह के अलवर से संबंधित तथ्य नहीं पाए गए। इसके बावजूद प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा कदम उठाए।
सुरक्षा एजेंसियां हुईं अलर्ट
ईमेल मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तुरंत प्रभाव से सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया और पूरे मिनी सचिवालय परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। पूरे भवन को खाली करवा कर प्रत्येक कार्यालय की गहन तलाशी ली गई। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की मदद से संदिग्ध वस्तुओं की जांच की गई, लेकिन तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।
राजस्थान में सियासी बवाल, विधायक कोष से काम के लिए मांगी रिश्वत, 3 विधायकों के वीडियो वायरल
पहले भी मिली थी धमकी
एडीएम सिटी बीना महावर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में यह तीसरी बार है, जब कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले दो बार भी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के ईमेल पर इसी तरह की धमकी भरे संदेश आए थे। पिछले दो ईमेल का कंटेंट दक्षिण भारत के तमिलनाडु से संबंधित था और मंगलवार को मिले ईमेल के कंटेंट भी तमिलनाडु से जुड़े थे।
सुरक्षा बढ़ाई गई
महावर ने यह भी बताया कि ईमेल में दिए गए पते तमिलनाडु पृष्ठभूमि के थे, लेकिन अलवर और राजस्थान से उनका कोई संबंध नहीं था। इसके बावजूद, प्रशासन ने एहतिहात के तौर पर जिला पुलिस अधीक्षक को अलर्ट किया और सभी कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए सतर्क किया। एसपी की टीम भी तलाशी की प्रक्रिया में लगी हुई है।
राजस्थान हाईकोर्ट ने 3 ग्राम पंचायत मुख्यालय बदलने पर दिया नोटिस, जिला कलेक्टरों को देना होगा जवाब
पहले की कार्रवाइयों का विवरण
पिछले दो बार जब ऐसी धमकियां मिली थीं, तब जिला पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज किए थे। इसके अलावा मिनी सचिवालय की सुरक्षा के लिए एसपी अलवर को लिखित में निर्देश दिए गए थे। हालांकि अब तक इन मामलों में कोई ठोस रिपोर्ट नहीं मिली है, जिससे प्रशासन और पुलिस महकमे की चिंताएं बढ़ गई हैं।
राजस्थान के किसानों पर संकट, सोयाबीन की फसल पर मौसम की मार, बाजार में भी नहीं मिल रहे सही दाम
आगे की योजना
यह स्थिति प्रशासन के लिए एक चुनौती बन चुकी है और सुरक्षा के उपायों को और मजबूत किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस विभाग इस प्रकार की धमकियों से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं और सभी संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए रख रहे हैं।
कूनो से आया चीता : राजस्थान में बना ली अपनी टेरिटरी, मध्य प्रदेश अपना चीता फिर वापस ले गया
मुख्य बिंदु
- अलवर कलेक्ट्रेट को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी। तमिल और पाकिस्तानियों का बदला लेने का दावा।
- तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। हालांकि प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से त्वरित कार्रवाई की और पूरे परिसर की जांच की।
- इस धमकी का ईमेल पिछले कुछ महीनों में यह तीसरी बार मिला है। पहले भी दो बार कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
- प्रशासन ने तुरंत बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड के साथ मिनी सचिवालय का सर्च ऑपरेशन किया और सुरक्षा को बढ़ाया। पुलिस अधिकारियों को भी अलर्ट किया गया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us