/sootr/media/media_files/2025/12/08/alwar-2025-12-08-20-27-47.jpeg)
Photograph: (the sootr)
सुनील जैन @ अलवर
राजस्थान के अलवर जिले का पंकज उर्फ गोलू एक विकलांग हिस्ट्रीशीटर है, जिसके दोनों हाथ पूरी तरह से काम नहीं करते। इस विकलांगता के बावजूद पंकज न केवल फर्राटे से गाड़ी चलाता है, बल्कि लूटपाट की पांच वारदातों में भी शामिल है। उसकी इस खासियत और उसके अपराधी जीवन के कारण अब वह एक खास मामले में चर्चा का विषय बना है।
बिहार के एक नेता का अलवर में काट दिया टटलू, कर डाली 3 लाख रुपए की ठगी, जानें पूरी कहानी
न्यायालय का आदेश और सजा
पंकज को हाल ही में न्यायालय द्वारा एक अनोखी सजा दी गई है। उसे जेल से पैरोल पर रिहा किया गया था। साथ ही हर सोमवार को अलवर के सदर थाना में दो घंटे स्वच्छता अभियान में भाग लेने का आदेश दिया गया है। यह आदेश न्यायालय ने उसे उसकी विकलांगता को देखते हुए दिया, जबकि वह विकलांग होने के बावजूद भी लूट की वारदातों में शामिल था।
लूट की वारदातों में शामिल
पंकज के बारे में जानकारी मिली कि जब वह मात्र ढाई साल का था, तब एक हादसे के दौरान उसके ऊपर 11 केवी का बिजली का तार गिरा था, जिसके कारण उसके दोनों हाथों में स्थायी विकलांगता आ गई थी। इस विकलांगता के बावजूद पंकज ने गाड़ी चलाना सीखा और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया।
26/11 हमले के नायक सुनील जोधा : अलवर के जांबाज सैनिक को राजस्थान सरकार से नहीं मिला सम्मान
पंकज की जिंदगी में बदलाव
पंकज ने अपनी विकलांगता को चुनौती के रूप में लिया और गाड़ी चलाने का हुनर सीखा। न्यायालय के सामने उसने यह स्वीकार किया कि अब वह कोई अपराध नहीं करेगा। पंकज का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ अपराध की दुनिया में शामिल हुआ था, लेकिन अब उसे इसका पछतावा है और वह भविष्य में कोई गलत काम नहीं करेगा।
अलवर में लूट कांड : व्यापारियों की बड़ी सभा, माल बरामदगी तक आरोपी नहीं मानने की घोषणा
कोर्ट से मिली अनोखी सजा
सोमवार को सदर थाना पुलिस ने पंकज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। एक मामले में फैसला सुनाते हुए जज ने उसे न तो जेल भेजा और ना ही जुर्माना ठोका, बल्कि आदेश दिया कि हर सप्ताह कम से कम दो घंटे उसे स्वच्छ भारत अभियान में सफाई कार्य करनी होगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चार मामले अभी कोर्ट में विचाराधीन हैं।
अलवर में दिन-दहाड़े ज्वेलरी शॉप पर लूट, 40 लाख का सोना-चांदी और नकदी लूटी, इलाके में फैली सनसनी
सजा का सोशल मीडिया पर असर
पंकज को मिली सजा अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है। लोग यह देखकर हैरान हैं कि विकलांग होते हुए भी इस बदमाश ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया और गाड़ी चलाने में सक्षम था। हालांकि कुछ लोग उसके साथ भावनात्मक सहयोग भी जता रहे हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us