अलवर में दिन-दहाड़े ज्वेलरी शॉप पर लूट, 40 लाख का सोना-चांदी और नकदी लूटी, इलाके में फैली सनसनी

राजस्थान के अलवर में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने 40 लाख रुपए का सोना, चांदी और नकदी लूट ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस की तफ्तीश जारी है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
alwar

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सुनील जैन @ अलवर

राजस्थान के अलवर शहर में शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र स्थित टेल्को चौराहे के पास एक ज्वेलरी शॉप पर दिन-दहाड़े लूट की वारदात घटी। तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर करीब 40 लाख रुपए का सोना, चांदी और नकदी लूट ली। यह घटना उस समय हुई, जब ज्वेलर मोहनलाल सोनी अपनी दुकान पर मौजूद थे।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलवर के पास पिनान में हेलीकॉप्टर सेवा, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं बनेंगी सुलभ

लूट की वारदात का तरीका

वारदात के दौरान एक बदमाश ने ज्वेलर मोहनलाल सोनी के गले पर दरांती लगाई और उन्हें धमकाया, जबकि दूसरा बदमाश तिजोरी से सोना-चांदी बैग में भर रहा था। तीसरे बदमाश के पास पिस्टल थी, जो दुकान के बाहर खड़ा रहा और आने-जाने वाले ग्राहकों को धमकाता रहा। 

28 दिन बाद रूस से अलवर आया स्टूडेंट का शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा, गांव में हुआ अंतिम संस्कार

नहीं लग पाया सुराग

तीनों बदमाश कुछ ही मिनटों में दुकान से करीब 350 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी और लगभग एक लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। दिन-दहाड़े घटित हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। 

सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण

वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा और थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे बदमाशों का पता लगाने में मदद मिल सके। बदमाश तिजारा रोड की तरफ भागे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है।

संकट में अलवर का प्याज किसान : जिस प्याज ने कल किसान को किया था कर्जमुक्त, आज खून के आंसू रुला रहा

ज्वेलर ने बयां की पीड़ा 

ज्वेलर मोहनलाल सोनी ने बताया कि घटना के समय वह अपनी दुकान पर थे और अचानक तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर पहुंचे। एक बदमाश ने आते ही उनके गले पर दरांती लगा दी और धमकाया, जबकि अन्य दो बदमाशों ने तिजोरी से सारा माल लूट लिया। 

रूस में 19 दिन से लापता अलवर के स्टूडेंट का मिला शव, पोस्टमार्टम के बाद दो दिन में भारत आएगी बॉडी

प्रत्यक्षदर्शी ने दी जानकारी

प्रत्यक्षदर्शी कमल सिंह ने बताया कि वह दुकान के पास पहुंचे, तो बाहर खड़ा एक बदमाश उन्हें गोली मारने की धमकी दे रहा था। जब वे अंदर गए, तो उन्होंने देखा कि ज्वेलर के गले पर दरांती लगी हुई थी और बदमाश माल लूट कर ले जा रहे थे।

रूस में मेडिकल की पढ़ाई करने गया अलवर का स्टूडेंट लापता, 4 दिन बाद भी नहीं मिल रही कोई जानकारी

लूट की घटना से सनसनी

इस लूट की घटना के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और लुटेरों की तलाश तेज कर दी है। घटना के समय दुकान के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

राजस्थान पुलिस लूट वारदात ज्वेलरी अलवर
Advertisment