दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलवर के पास पिनान में हेलीकॉप्टर सेवा, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं बनेंगी सुलभ

राजस्थान के अलवर जिले के पिनान कस्बे में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को नए आयाम देते हुए 125 किमी पायदान पर बने रेस्ट एरिया (विश्राम गृह) में हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया गया है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
helicopter

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सुनील जैन @ अलवर

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को नए आयाम देते हुए राजस्थान के अलवर जिले के पिनान कस्बे में 125 किलोमीटर पायदान पर बने रेस्ट एरिया (विश्राम गृह) में हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया गया है। यह सेवा बुक योअर हेलीकॉप्टर कंपनी द्वारा शुरू की गई है, जो आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को तेज और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

28 दिन बाद रूस से अलवर आया स्टूडेंट का शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा, गांव में हुआ अंतिम संस्कार

दुर्घटना पीड़ितों के लिए जीवनरक्षक सेवा

कंपनी के प्रवक्ता मनीष कुमार सुनारी ने बताया कि इस सेवा का प्राथमिक उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल तक एयरलिफ्ट करना है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है, जहां प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। दुर्घटनाओं की स्थिति में एम्बुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने में समय लग जाता है, जिससे घायल व्यक्ति की जान को खतरा हो सकता है।

संकट में अलवर का प्याज किसान : जिस प्याज ने कल किसान को किया था कर्जमुक्त, आज खून के आंसू रुला रहा

NHAI-NHLML-PATH INDIA का सहयोग

इस सेवा को शुरू करने में NHAI, NHLML तथा PATH INDIA LTD का तकनीकी और प्रबंधन स्तर पर महत्वपूर्ण सहयोग मिला है। इन संस्थाओं ने हेलीपैड निर्माण, अनुमतियों, रूट प्लानिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में अहम भूमिका निभाई। यह हेलीकॉप्टर सेवा गोल्डन आवर में तुरंत चिकित्सा सहायता दिलाकर कई जानें बचाने में मददगार साबित होगी।

रूस में 19 दिन से लापता अलवर के स्टूडेंट का मिला शव, पोस्टमार्टम के बाद दो दिन में भारत आएगी बॉडी

भूपेंद्र यादव का सहयोग

इस परियोजना के क्रियान्वयन में अलवर सांसद एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव का विशेष सहयोग रहा। उनके मार्गदर्शन में परियोजना को केंद्र और राज्य स्तर पर जरूरी अनुमतियां तेजी से मिलीं। साथ ही उनके सहयोगी आयुष सहारण ने भी संबंधित विभागों के समन्वय में महत्वपूर्ण कार्य किया।

शुरू किया जाएगा द्वितीय चरण

कंपनी ने बताया कि जल्द ही इस हेलीकॉप्टर सेवा का द्वितीय चरण शुरू किया जाएगा। यह चरण राजस्थान पर्यटन विभाग के साथ मिलकर संचालित होगा, जिसमें राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थल, अरावली पर्वतमाला, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक धरोहरें तथा लोकप्रिय दर्शनीय स्थल के लिए जॉय राइड और एरियल टूर शुरू किए जाएंगे। यह सेवा हेलीकॉप्टर पर्यटन को नई दिशा देने वाली होगी। इससे राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।

रूस में मेडिकल की पढ़ाई करने गया अलवर का स्टूडेंट लापता, 4 दिन बाद भी नहीं मिल रही कोई जानकारी

एक से बढ़कर एक सुविधाएं

रेस्ट एरिया में जो हेलीपैड बनाया गया है, वह अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और संचालन मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। यहां एक साथ 8 हेलीकॉप्टर पार्क किए जा सकते हैं। हेलीपैड पर रात में उड़ान संचालन के लिए हाई-इंटेंसिटी लाइटिंग के साथ पायलटों के लिए नेविगेशन सहायता है। यात्रियों के लिए वेटिंग लाउंज और आपात स्थितियों के लिए कंट्रोल रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

18 देशों में निर्यात होता है अलवर में बना सजावटी सामान, एक से बढ़कर एक हजारों तरह के उत्पाद

आर्थिक और सामाजिक विकास

इस नई हेलीकॉप्टर सेवा से न केवल दुर्घटना राहत कार्यों में तेजी आएगी, बल्कि एक्सप्रेसवे पर यात्रा कर रहे लाखों लोगों को आपातकाल में त्वरित सहायता मिल सकेगी। साथ ही आने वाले महीनों में पर्यटन आधारित हवाई सेवाएं शुरू होने से अलवर और आसपास के जिलों में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

राजस्थान दिल्ली मुंबई अलवर हेलीकॉप्टर सेवा
Advertisment