रूस में 19 दिन से लापता अलवर के स्टूडेंट का मिला शव, पोस्टमार्टम के बाद दो दिन में भारत आएगी बॉडी

राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ के कफनवाड़ा निवासी एमबीबीएस स्टूडेंट अजीत चौधरी का शव रूस में व्हाइट रिवर से लगते बांध में मिला है। रूस से अजीत के परिवार को शव मिलने की सूचना मिली है। शव को भारत आने में दो दिन लग सकते हैं।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
ajit student

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सुनील जैन @ अलवर

रूस में 19 दिन से लापता राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ के कफनवाड़ा निवासी एमबीबीएस स्टूडेंट अजीत चौधरी का शव व्हाइट रिवर से लगते बांध में मिला है। रूस से अजीत के परिवार को गुरुवार दोपहर बाद यह सूचना मिली है। रूस में यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अजीत के साथियों ने शव की पुष्टि कर दी है।

रूस में मेडिकल की पढ़ाई करने गया अलवर का स्टूडेंट लापता, 4 दिन बाद भी नहीं मिल रही कोई जानकारी

थर्ड ईयर का स्टूडेंट

अजीत पुत्र रूपसिंह चौधरी रूस में बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS की पढ़ाई कर रहा था। वह थर्ड ईयर का स्टूडेंट था। कॉलेज कैंपस से कुछ ही किलोमीटर दूरी पर नदी बहती है। इसमें अक्टूबर के महीने में पानी भी उफान पर था 19 अक्टूबर को अजीत लापता हो गया था। 20 अक्टूबर को नदी के किनारे उसके कपड़े मिले थे। 

18 देशों में निर्यात होता है अलवर में बना सजावटी सामान, एक से बढ़कर एक हजारों तरह के उत्पाद

नहीं लौट पाया बेटा

उसके आधार पर माना जा रहा था कि नदी में बह गया। तब से लगातार सर्च किया जा रहा था, लेकिन उसकी जानकारी नहीं मिल रही थी। पूरा परिवार बेटे के लौटने की उम्मीद में था, लेकिन अब उसका शव मिलने की सूचना मिली है। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सिंघाड़े की खेती पर मछलियां पड़ रहीं भारी, अलवर की सिलीसेढ़ झील का है मामला

नहीं लगा था कोई सुराग

कुछ दिन पहले ही अलवर सरस डेयरी के चेयरमैन नितिन सांगवान के नेतृत्व में छात्र के परिजन दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचे थे और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से मिले थे। इसके बाद राज्य मंत्री ने रूस दूतावास में अधिकारियों से बात की थी। उसके बाद भी कोई सुराग नहीं मिला था।

अलवर में करण मल्होत्रा हत्याकांड : बुलडोजर से हटाए अतिक्रमण और पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

शव को लाने की प्रक्रिया शुरू

अब शव मिलने के बाद परिजनों को सूचना भेजी है। इसके बाद परिवार की उम्मीदें पूरी तरह टूट गई हैं। अलवर सरस डेयरी के चेयरमैन सांगवान ने बताया कि दूतावास के जरिए सूचना मिली कि छात्र अजीत चौधरी का शव मिल गया है। शव की पहचान यूनिवर्सिटी के छात्रों ने की है। अब शव को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पीए नितिन सांगवान बने अलवर डेयरी के चेयरमैन, साधा जातीय समीकरण

जमीन बेचकर भेजा पढ़ने

उससे पहले मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जाएगा। शव को भारत आने में 2 दिन का समय लग सकता है। छात्र अजीत चौधरी को परिवार ने रूस में 3 बीघा जमीन बेचकर पढ़ने भेजा था। उसका दूसरा भाई प्रतियोगी परीक्षाओं की की तैयारी कर रहा है। परिवार के पास 20 बीघा जमीन है। इसमें से 3 बीघा जमीन बेच दी गई है।

विदेश मंत्रालय MBBS स्टूडेंट एमबीबीएस रूस राजस्थान अलवर
Advertisment