/sootr/media/media_files/2025/07/14/ips-transfer-list-2025-07-14-10-26-54.jpg)
Photograph: (The Sootr)
राजस्थान (Rajasthan) में लंबे समय से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की प्रतीक्षित तबादला सूची कुछ समय के लिए फिर टल सकती है। बताया जा रहा है कि इस तबादला सूची के अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के 17 जुलाई के जयपुर दौरे के बाद आने की संभावना है।
अमित शाह 17 जुलाई को अपने दौरे में जयपुर में राष्ट्रीय सहकार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वे बतौर सहकारिता मंत्री पहली बार राजस्थान दौरे पर रहेंगे। राजनीतिक गलियारों में उनके दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे इस दिन प्रदेश के भाजपा नेताओं से चर्चा कर सरकार के कामकाज के बारे में फीडबैक भी ले सकते हैं।
राजस्थान : जल जीवन मिशन में बड़ा घोटाला, कर दिया 150 करोड़ का फर्जी भुगतान
डीजीपी और एसीएस ने रविवार को भी किया काम
राजस्थान में IPS तबादला सूची (आईपीएस तबादला सूची) का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि राज्य के नए डीजीपी राजीव शर्मा और मुख्यमंत्री के एसीएस शिखर अग्रवाल ने रविवार को अवकाश के बावजूद दफ्तर में बैठकर कामकाज किया। सूत्रों का दावा है कि तबादला सूची अगले हफ्ते किसी भी समय जारी की जा सकती है।
राजस्थान में भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार को, 4 महीने बाद होगी मीटिंग
आखिरी बार सितंबर 2024 में हुए तबादले
प्रस्तावित तबादला सूची में प्रदेश में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले होने हैं। सूची में कई जिलों के एसपी और आईजी के तबादले भी संभावित हैं। राजस्थान में भाजपा की सरकार गठित होने के बाद IPS की आखिरी तबादला सूची सितंबर 2024 में जारी हुई थी। इसके बाद सरकार ने प्रदेश के 9 नए जिले और 3 संभाग भंग कर दिए थे। राज्य सरकार ने 16 महीने के बाद हाल ही में 22 जून 2025 को 62 IAS अफसरों के तबादले किए थे।
डीजीपी कर रहे तबादलों पर मंथन
सूत्रों की मानें तो राजस्थान में IPS तबादला सूची को लेकर नवनियुक्त डीजीपी राजीव शर्मा (DGP Rajeev Sharma) मंथन कर रहे है। सूची को लेकर पुलिस महकमें और सीएमओ के आला अफसरों से भी चर्चा की जा रही है। सूत्रों का दावा है कि IAS और IPS की तबादला सूची पर सरकार के कामकाज की छाप रहती है। इस सूची से यह भी स्पष्ट होगा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डीजीपी राजीव शर्मा को कितनी तरजीह देते हैं। लेकिन, यह माना जा रहा है कि IPS तबादला सूची में पुलिस मुख्यालय में भी बड़ा फेरबदल संभावित है।
राजस्थान में Local Body Election के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन, जनता को बताएगी भजन सरकार की मंशा
IAS की तबादला सूची भी तैयार
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में IPS तबादला सूची के साथ ही IAS अफसरों की एक और तबादला सूची भी आ सकती है। इस सूची में प्रदेश के दो दर्जन से अधिक IAS अफसरों के तबादले किए जा सकते हैं। राज्य सरकार ने हाल ही में जून माह में 62 IAS के तबादले किए थे। अब कहा जा रहा है कि IAS की एक और बड़ी तबादला सूची जारी की जा सकती है।
राजस्थान में नेताजी के कारनामे, विधायक ने भी बेच डाला अवैध 4 लाख टन लाइम स्टोन
अहम पदों पर सबकी नजर
राजस्थान (Rajasthan) में पुलिस महकमें में अहम पदों पर IPS अफसरों की नियुक्ति पर नजर रखी जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर, एडीजी क्राइम, एडीजी कानून व्यवस्था, एसओजी और एसीबी जैसी पदों पर किन IPS अफसरों को नियुक्त किया जाएगा। यह मंथन अभी सरकार के स्तर पर जारी है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस राजस्थान में कानून व्यवस्था खराब होने का मुद्दा बना रही है। ऐसे में सभी की नजर है कि पुलिस विभाग के अहम पदों पर कितना बदलाव होता है।
FAQ
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
Bhajanlal Sharma