/sootr/media/media_files/2025/10/23/seema-bharatpur-2025-10-23-18-26-31.jpeg)
Photograph: (the sootr)
राजेश खण्डेलवाल @ भरतपुर
भाई दूज पर बहन के लिए उपहार देने की परम्परा है, लेकिन ऊपरवाले ने इस दिन एक भाई को ऐसा उपहार दिया है, जिसे वह जीवनभर भुला नहीं पाएगा। तीन साल पहले जिस बहन को मृत मान लिया गया, उससे भाई दूज के दिन हुई मुलाकात से भाई को अद्भुत उपहार मिला।
भरतपुर के किसान ने कर दिया कमाल, इजरायली कनक गेहूं से की रिकॉर्ड पैदावार, विदेशों तक मांग
दीपावली की खुशियां दोगुनी हो गईं
राजस्थान के भरतपुर के अपना घर आश्रम में भाई-बहन के इस मिलन को देख सभी हर्षित हो उठे और उनकी दीपावली की खुशियां दोगुनी हो गईं। अपना घर आश्रम के सचिव बसंतलाल गुप्ता ने बताया कि आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर से 55 किलोमीटर दूर गांव महासमुद्रम निवासी सीमा उर्फ गुवल्ला सुबम्मा मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण 3 साल पहले बिना बताए घर से निकल गई।
जोधपुर से उपचार के लिए भेजा
सीमा उर्फ गुवल्ला सुबम्मा को 24 मार्च, 2024 को जोधपुर से अपना घर आश्रम भरतपुर में सेवा एवं उपचार के लिए भर्ती कराया। स्वास्थ्य में सुधार हुआ तो सीमा ने अपना पता बताया और आश्रम की पुनर्वास टीम ने उनके गांव के मुखिया को सूचना भिजवाई, तब सीमा के परिजनों को सूचना मिली।
भरतपुर मेले में बीजेपी जिलाध्यक्ष का स्वागत न होने पर बवाल, मेला अधिकारी से की तीखी बहस
अपना घर में ही मनाई भाई दूज
सीमा उर्फ गुवल्ला सुबम्मा के भाई और रिश्तेदार 23 अक्टूबर को आश्रम आए। भाई दूज के दिन भाई-बहन को मिलवाया गया, तो दोनों खुशी से फूले नहीं समाए। यहीं पर सीमा ने अपने भाई को रोली का तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर भाई दूज मनाई।
बहन भी अब साथ ही रहेगी
सीमा के भाई पैदद पोलईया ने बताया कि बहन पर तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटी व एक बेटा है, जो हमारे पास ही रहते हैं। बहन के पति ने दूसरी शादी कर ली है। अब बहन हमारे साथ ही रहेगी। अपना घर की पुनर्वास प्रक्रिया पूरी करने के बाद सीमा अपने भाई के साथ आंध्रप्रदेश रवाना हो गई।
Rajasthan में नहीं थम रहा मोतीमहल भरतपुर झंडा विवाद, अब क्या हुआ ?
अब हमारा घर भी महकेगा
सीमा के भाई पोलईया ने बताया कि सीमा को काफी जगह तलाश किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। अंत में परिजनों ने सीमा को मृत मान लिया। उसने बताया कि बहन के खोने के बाद कोई भी त्योहार खुशी से नहीं मना पा रहे थे, लेकिन सीमा के मिलने से अब हमारा घर भी महकेगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us