भरतपुर मेले में बीजेपी जिलाध्यक्ष का स्वागत न होने पर बवाल, मेला अधिकारी से की तीखी बहस

राजस्थान के भरतपुर में चल रहे जसवंत प्रदर्शनी मेले में बीजेपी जिलाध्यक्ष का स्वागत न होने पर विवाद हुआ। मेला अधिकारी से तीखी बहस के बाद उनका नाम शामिल किया गया।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
bharatpur mela

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित 106 साल पुराना जसवंत प्रदर्शनी मेला शनिवार को एक विवाद के कारण सुर्खियों में आ गया। मेले के उद्घाटन के दौरान जहां कलेक्टर कमर चौधरी और एसपी दिगंत आनंद ने पूजा-पाठ और ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की, वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा का स्वागत न होने पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया।

हाईकोर्ट से शाहरुख और दीपिका को राहत बरकरार :  भरतपुर में दर्ज एफआईआर में कार्रवाई पर रोक जारी रहेगी, मामले को मध्यस्थता के लिए भेजा

बीजेपी का आरोप : जिलाध्यक्ष की अनदेखी

मेला अधिकारी रामकिशन महावर ने उद्घाटन समारोह के दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया, लेकिन शिवानी दायमा का नाम लेने में वे चूक गए। इससे दायमा और उनके समर्थक नाराज हो गए। वे मेला अधिकारी से कहासुनी करने लगे और आरोप लगाया कि मेला अधिकारी ने बीजेपी जिलाध्यक्ष की अनदेखी की, जबकि कांग्रेस नेताओं का नाम लिया गया था। कार्यकर्ताओं ने भी इसे बीजेपी के साथ भेदभाव मानते हुए विरोध जताया।

मोती महल भरतपुर झंडा विवाद में नया मोड़, रात को गेट तोड़ कर घुसे लोग, नहीं लगा पाए पुराना झंडा

मेला अधिकारी से हुई तीखी बहस

जब बीजेपी जिलाध्यक्ष को उनकी उचित स्थिति से वंचित किया गया, तो शिवानी दायमा ने मेला अधिकारी से कहा कि आपको भरतपुर का प्रोटोकॉल तक पता नहीं है! इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी मेला अधिकारी से इसकी सफाई मांगी। हालांकि इस विवाद के बाद मेला अधिकारी ने शिवानी दायमा का नाम भी जोड़ लिया और स्थिति को शांत किया।

भरतपुर में बनेगा हनी एक्सीलेंस सेंटर, सरसों की नगरी अब हनी हब के रूप में भी बनाएगी पहचान

शिवानी दायमा ने दी सफाई

इसके बावजूद, शिवानी दायमा ने स्पष्ट किया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस घटना से कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन उनके कार्यकर्ताओं को यह बात खल गई कि जिलाध्यक्ष का नाम उद्घाटन में नहीं लिया गया। शिवानी ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे को लेकर कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने इसे अहम मुद्दा बनाया।

भरतपुर के मोतीमहल में घुसे बदमाश! ध्वज फाड़ने की कोशिश, ध्वजस्तंभ किया क्षतिग्रस्त

जसवंत प्रदर्शनी का आयोजन

इस विवाद के बावजूद जसवंत प्रदर्शनी का आयोजन जारी रहा। यह मेला भरतपुर के हरिदास चौराहे स्थित नुमाइश मैदान में 6 अक्टूबर तक चलेगा। इस मेले में देशभर से व्यापारी अपनी दुकानों के साथ आएंगे। इसमें झूले, सर्कस, मौत का कुआं और अन्य मनोरंजन के साधन भी उपस्थित होंगे, जो लोगों को आकर्षित करेंगे। 

FAQ

1. बीजेपी जिलाध्यक्ष का स्वागत क्यों नहीं किया गया?
मेला अधिकारी ने उद्घाटन के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा का नाम नहीं लिया, जिससे विवाद हुआ। बाद में उनकी नाम का समावेश किया गया।
2. शिवानी दायमा का इस विवाद पर क्या कहना था?
शिवानी दायमा ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन उनके कार्यकर्ताओं को यह बात खल गई।
3. जसवंत प्रदर्शनी कब तक चलेगी?
जसवंत प्रदर्शनी 6 अक्टूबर तक भरतपुर के हरिदास चौराहे स्थित नुमाइश मैदान में आयोजित की जाएगी।

जसवंत प्रदर्शनी मेला कांग्रेस बीजेपी भरतपुर राजस्थान
Advertisment