ऑस्ट्रेलियाई संसद में गूंजा जय-जय परशुराम का उद्‌घोष, विप्र फाउंडेशन प्रवर्तित इस्पेक के चैप्टर की स्थापना

विप्र फाउंडेशन प्रवर्तित इस्पेक के ऑस्ट्रेलिया चैप्टर की स्थापना और शपथ ग्रहण समारोह में फाउंडेशन के राजस्थान के कई प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की संसद भारत के रंग में रंग गई।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
australia

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. ऑस्ट्रेलिया की संसद में शुक्रवार को जय-जय परशुराम की गूंज सुनाई दी। मौका था विप्र फाउंडेशन प्रवर्तित इस्पेक के ऑस्ट्रेलिया चैप्टर की स्थापना और शपथ ग्रहण समारोह का। यह समारोह ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न सिटी स्थित पार्लियामेंट ऑफ विक्टोरिया के क्वीन्स हॉल में आयोजित किया गया था। समारोह में फाउंडेशन के राजस्थान के कई प्रतिनिधि भी शामिल हुए।  

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में राजस्थान तीसरे नंबर पर, मध्यप्रदेश में 500 तो छत्तीसगढ़ में 350 फीसदी का इजाफा

सभी ने किया उद्घोष

ऑस्ट्रेलिया चैप्टर के स्थापना समारोह की खास बात यह थी कि अधिकांश वक्ताओं ने अपने भाषण में न केवल भगवान परशुराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला, बल्कि अंत में जय-जय परशुराम का उद्घोष भी किया। इस दौरान सबके मंगलकामना वाली विप्र प्रार्थना के स्वर भी सुनाई दिए। बांसुरी की मधुर धुन पर भारत के राष्ट्रगान की शानदार प्रस्तुति के समय तो पूरा हॉल गूंज उठा। 

एड गुरु पीयूष पांडे का निधन : राजस्थान से निकल कर मुंबई के विज्ञापनों की दुनिया में छाने वाले पांडे बहुत याद आएंगे

दोनों देशों के प्रतिनिधि

इस्पेक ऑस्ट्रेलिया चैप्टर अध्यक्ष चंदर शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारत से इस्पेक के राष्ट्रीय प्रभारी प्यारेलाल शर्मा मौजूद थे, जबकि समारोह को विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा और इस्पेक की चेयरपर्सन डॉ. हर्षा त्रिवेदी ने  वर्चुअल संबोधित किया। समारोह में ऑस्ट्रेलिया के तीन सांसद मिस्टर जो मैक्रैक्न, स्टीव मैकगी व डॉ. रेनी हीथ भी मौजूद रहे।

भैरोंसिंह शेखावत : साहसिक फैसलों ने बनाया शेर-ए-राजस्थान, 60 साल की आम आदमी की बेदाग राजनीति

समारोह में ये भी रहे मौजूद

समारोह में मेयर प्रदीप तिवारी, काउंसलर शिवाली चैटली बेंडिगो अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह का सफल संचालन डॉ. रितेश चुघ ने किया। समारोह में एचपी भारद्वाज, मनीषा शर्मा, जसलीन बजाज, आजाद शर्मा, दीपक कालिया, तरुण शर्मा, दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष कुलवंत राय जोशी, बांसुरी वादक पंडित नरेश शर्मा भी उपस्थित थे। 

🔴 Sootrdhar Live | राजस्थान में ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 की तारीख को लेकर विवाद

आगे भी जारी रहेगा क्रम

इस अवसर कई प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। गौरतलब है कि जर्मनी, नेपाल और जापान के बाद ऑस्ट्रेलिया चौथा देश है, जहां विप्र फाउंडेशन की इस्पेक शाखा स्थापित हुई है। फाउंडेशन के कर्ता-धर्ताओं का कहना है कि दुनिया के अलग-अलग देशों में आगे भी फाउंडेशन की स्थापना का यह क्रम जारी रहेगा।

विप्र फाउंडेशन राजस्थान भारत ऑस्ट्रेलिया
Advertisment