/sootr/media/media_files/2025/10/26/gehlot-and-shekhawat-2025-10-26-18-13-34.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन के नेताओं में जमकर चुनाबी घमासान एवं जुबानी जंग चल रही है। वहीं चुनाव प्रचार से लेकर टिकट वितरण की जिम्मेदारी संभाल रहे राजस्थान के भाजपा और कांग्रेस नेताओं में भी तीखे बयान सामने आ रहे हैं।
बिहार चुनाव प्रचार से लौटे जोधपुर के सांसद और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने चिर-परिचित राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए बयान दिया है कि गहलोत ने गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का हश्र किया था, वैसा ही हश्र बिहार चुनाव में इंडिया गंठबंधन का करेंगे।
मोन्था तूफान से निपटने के लिए सेना स्टैंडबाय पर, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भारी बारिश
तेजस्वी बनेंगे सीएम : गहलोत
गहलोत को बिहार चुनाव प्रचार में कांग्रेस की तरफ से ऑब्जर्वर बनाया गया है। वे भी चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए सरकार के खिलाफ हमलावर हैं। बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव को सीएम फेस की घोषणा गहलोत के सान्निध्य में हुई थी। गहलोत चुनावी सभाओं में कह रहे हैं कि बिहार में इस बार इंडिया गठबंधन जीतेगा और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।
राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2025 में पदों की संख्या पर बड़ा अपडेट, सिर्फ 7500 पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान के कई नेता शामिल
गौरतलब है कि बिहार चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दे रखी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत अन्य नेताओं को भी चुनाव प्रचार का जिम्मा दे रखा है। कांग्रेस से अशोक गहलोत के अलावा राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य नेता भी चुनाव प्रचार में हैं। वहीं कई नेताओं को विधानसभा वार जिम्मेदारी दी गई है।
गहलोत-शेखावत के बीच प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर
गौरतलब है कि गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा सीट से विधायक हैं और मूल रूप से जोधपुर के ही हैं। वहीं शेखावत गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को सांसद के चुनाव में हरा चुके हैं। गहलोत के मुख्यमंत्रीकाल में शेखावत के खिलाफ सीआईडी समेत दूसरी एजेंसी से क्रेडिट सोसायटी स्कैम में मामले दर्ज किए गए थे। तब गहलोत ने कहा कि वे भी स्कैम में शामिल रहे और हजारों परिवारों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
मानेसर को लेकर भी आरोप
मानेसर घटनाक्रम को लेकर भी सरकार को गिराने के आरोप शेखावत पर लगाए थे। हालांकि जांच में आरोप सही नहीं पाए गए। गहलोत और शेखावत के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। गत दो लोकसभा चुनाव से ही गहलोत और शेखावत के बीच राजनीतिक तनातानी चल रही है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं। शेखावत ने भी गहलोत के खिलाफ मानहानि केस दर्ज करवा रखे हैं।
बिहार से नया सर्टिफिकेट मिलेगा गहलोत को
मीडिया से बातचीत में शेखावत ने बिहार में कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान के जादूगर का जो हश्र गुजरात में हुआ था, वैसा ही हश्र बिहार में होगा। बिहार से उन्हें नया सर्टिफिकेट मिलेगा।
उन्होंने बयान दिया है कि जिस ऑब्जर्वर के पहुंचने पर टिकट चोर के नारे लग रहे हों, तो उनकी ओर से घोषित मुख्यमंत्री के चेहरे का कोई वजूद नहीं है। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार की जनता माफिया राज, गुंडाराज और जंगल राज भूली नहीं है। अभी भी उनके दिल में दिमाग में वह दर्द और दंश है।
अब बिहार में सुशासन राज
बिहार ने सुशासन राज देखा है। महागठबंधन में सीटों के विभाजन से लेकर टिकटों के वितरण तक सिर फुटव्वल मचा हुआ है। एनडीए की जीत सुनिश्चित है। शेखावत ने यह भी कहा कि गहलोत तीन बार सीएम बने, लेकिन तीनों बार चुनाव में चेहरा कोई और होता था और सत्ता आते ही चेहरा बदलकर वे मुख्यमंत्री बन जाते थे।
पहली बार परसराम मदेरणा, दूसरी बार सीपी जोशी और तीसरी बार सचिन पायलट के चेहरे को आगे करके कांग्रेस पार्टी के पक्ष में परिणाम आए, लेकिन इन्हें इतनी जादूगरी आती है कि चुनाव परिणाम पक्ष में आने के बाद वे चेहरा बदलकर मुख्यमंत्री बन जाते हैं। बिहार में इनके घोषित चेहरा मुख्यमंत्री नहीं बनेगा।
पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में राजस्थान तीसरे नंबर पर, मध्यप्रदेश में 500 तो छत्तीसगढ़ में 350 फीसदी का इजाफा
इंडिया गठबंधन जीतेगा
बिहार चुनाव में प्रचार और तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित करने के बाद राजस्थान लौटे गहलोत ने कहा कि चुनाव में नीतीश कुमार गठबंधन की एनडीए सरकार हारेगी और इंडिया गठबंधन बहुमत से चुनाव जीतेगा। बिहार में बदलाव की लहर है। जनता बेरोजगारी, गुंडागर्दी और नीतिश सरकार के कुशासन से नाराज है। वोट चोरी का बड़ा मुद्दा बना हुआ है। सरकार इंडिया गठबंधन की बनेगी। मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे।
संविधान का उल्लंघन : डोटासरा
वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चूरू में मीडिया के सामने बयान दिया है कि पिछले विधानसभा चुनाव में वोट भाजपा ने लिए और सरकार नौकरशाह और आरएसएस चला रहे हैं। प्रदेश में नौकरशाही हावी है। सरकार ने पंचायती राज और नगर निकाय की कमान जनप्रतिनिधियों से छीनकर नौकरशाहों को सौंप दी है, जो संविधान-प्रदत्त शक्तियों का उल्लंघन है।
डोटासरा बोले-प्रदेश का दुर्भाग्य कि पर्ची से सरकार चल रही, दिलावर का पलटवार-डोटासरा बेईमान
राठौड़ पर साधा निशाना
संविधान में पांच साल में चुनाव कराने की व्यवस्था है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार जानबूझकर चुनाव नहीं करा रही है। कभी परिसीमन का बहाना बना रही है तो कभी दूसरी आड़ ले रही है। राज्य सरकार जब भी चुनाव कराएगी, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
राजेंद्र राठौड़ को बिहार चुनाव में जिम्मेदारी देने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि राठौड़ को राजस्थान में तो जिम्मेदारी नहीं दे रहे हैं। बिहार में जिम्मेदारी दी जा रही है। बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us