/sootr/media/media_files/2025/07/04/ashok-gehlot-son-in-law-2025-07-04-20-43-29.jpg)
Photograph: (the sootr)
जयपुर। मुंबई के वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम अश्विन अनखड़ बॉम्बे हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश होंगे। वे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दामाद हैं। उनकी नियक्ति के आदेश केंद्र सरकार ने जारी कर दिए हैं।
अधिसूचना के अनुसार वरिष्ठ एडवोकेट गौतम अश्विन अनखड़ के साथ ही महेंद्र माधवराव नेरलीकर को भी बॉम्बे हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया है। उन्हें फिलहाल दो साल के लिए नियुक्त किया गया है। दोनों की नियुक्ति वकील कोटे से की गई है।
2001 में पूर्व सीएम की बेटी से विवाह
गौतम अश्विन अनखड़ का विवाह पूर्व सीएम अशोक गहलोत की बेटी सोनिया गहलोत के साथ हुआ। उनका विवाह 2001 में हुआ था। गहलोत की बेटी सोनिया आर्किटेक्ट हैं। सोनिया गहलोत का अपना व्यवसाय है।
अशोक गहलोत अपनी पुत्री सोनिया अनखड़, दामाद गौतम अनखड़ , पुत्र वैभव गहलोत, पुत्रवधु हिमांशी गहलोत, पौत्री काशविनी गहलोत और पत्नी सुनीता गहलोत के साथ निवास पर।
ये खबरें भी पढ़ें:
विदेशी सोना तस्करी रैकेट पर ED की बड़ी कार्रवाई, 3.76 करोड़ की संपत्तियां अटैच
मेडिकल कॉलेज घूसकांड में CBI ने यूजीसी के पूर्व चेयरमैन और DAVV के पूर्व कुलपति पर भी किया केस दर्ज
शिक्षा विभाग ने बनाया भ्रष्टाचार का नया रिकॉर्ड, कागजों पर काम दिखाकर निकाले लाखों रुपए
सितंबर में की थी सिफारिश
गौतम अश्विन अनखड़ अभी मुंबई में वकालत कर रहे हैं। वे खासकर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में पैरवी करते हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सितंबर 2024 में केंद्र सरकार से जज बनाए जाने के लिए इनके नाम की सिफारिश की थी। एक जुलाई तक बॉम्बे हाईकोर्ट में जज के 94 स्वीकृत पदों के स्थान पर 64 जज कार्यरत हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩