/sootr/media/media_files/2025/10/03/gehlot-2025-10-03-20-35-01.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस में गुटबाजी और नेताओं के बीच झगड़ों की बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है। गहलोत ने कहा कि कार्यकर्ता अभी भ्रम में हैं कि कोई झगड़ा है जिले में या स्टेट लेवल पर तो किसके यहां जाऊं, किससे क्या बात करूं।
कार्यकर्ता भी दिल से काम नहीं कर पाता है। वो सोचता है कि कहीं जाऊंगा तो कह देंगे यह तो उस गुट का है या इस गुट का है। इस चक्कर में काम नहीं हो पता। गहलोत शुक्रवार को जयपुर जिले के सामोद में कांग्रेस सेवादल के ट्रेनिंग कैंप में बोल रहे थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा का जन्मदिन : उमड़ी भीड़ में गहलोत और पायलट गुट के नेता भी हुए शामिल
एकजुट होना पड़ेगा
गहलोत ने कहा कि अभी यह सब करने का वक्त नहीं है। अभी आप पार्लियामेंट में 44 से 54 पर आए फिर 98 पर आए। राजीव गांधी के वक्त में हमारे 414 सांसद थे। कहां तो 414 एमपी थे और कहां 98 रह गए। कांग्रेस मजबूत होगी तभी तो आप लड़ पाओगे, पूरी कांग्रेस अपने मतभेद भुलाकर एकजुट हो और आगे बढ़े।
गहलोत फिर बोले-मेरी सरकार गिराने की कोशिश वास्तविक थी, कोर्ट के आदेश से सच नहीं बदल सकता
अगली बार घमासान होगा
गहलोत ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के पास धनबल है। दिल्ली में फाइव स्टार दफ्तर बन रहे हैं। आरएसएस के अलग-अलग संगठन और उनके भी शानदार दफ्तर बन रहे हैं। चुनाव में धनबल का इस्तेमाल कर रहे हैं। वोटर लिस्ट में गड़बड़ करते हैं। आगे आपको चुनाव लड़ना है। अगली बार मामूली चुनाव नहीं होने वाला है, घमासान होने वाला है। बीजेपी वाले धनबल से इतना मजबूत हो गए हैं कि पैसा देकर लोगों को खरीद लेते हैं।
गहलोत सरकार गिराने की साजिश का मामला : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत फिर निशाने पर
पूरी तैयारी करनी होगी
गहलोत ने कहा कि अब आपको कैडरबेस लोगों को तैयार करना पड़ेगा, जिन पर विश्वास हो, जो बूथ के अंदर और बाहर बैठें। कैंपेन करें, वह सब आपको करना पड़ेगा। नहीं तो आपको पता ही नहीं लगेगा कि क्या हो गया और यह परिणाम कैसे आ गया! उन्होंने कहा कि आगे चुनाव की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगा। आपको उसके लिए अभी से तैयार रहना होगा। अपनी पूरी तैयारी करनी होगी।
जयपुर जिला देहात कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/yGthIWZrwy
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 3, 2025
मनहूस साबित हुआ नया उपराष्ट्रपति भवन
गहलोत ने कहा कि यह देश की आजादी की विरासत को खत्म करना चाहते हैं और चाहते हैं कि पूरी विरासत को खत्म कर दिया जाए। बिना जरूरत के नया संसद भवन बना दिया। आप पूरा विस्टा बन रहे हो। पीएम हाउस, उपराष्ट्रपति भवन नया बना दिया। यह हमारे राजस्थान के किसान नेता जगदीप धनखड़ के लिए मनहूस साबित हुआ है। पहले वाले भवन में थे तो आराम से थे। वहां पहले वालों ने पांच साल निकाल दिए।