/sootr/media/media_files/2025/07/10/santosh-pandey-2025-07-10-23-54-48.jpg)
राजस्थान में कांग्रेस से भाजपा में आए अधिकतर दिग्गज नेताओं को अभी तक कुछ पद या पावर नहीं मिली है। ये नेता कांग्रेस में मजबूत स्थिति में थे। ये इस इन्तजार में हैं कि सरकार में कोई सम्मानजनक जगह मिल जाये। भविष्य में ऐसा नहीं होने पर इनमें से कुछ अपनी राह अलग अपना सकते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष से हो चुकी मुलाकात
हालांकि, कुछ नेताओं ने हाल ही में राजस्थान भाजपा ( Rajasthan BJP ) प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर से मुलाकात भी की थी। बताया जाता है कि वहां से इन्हें सरकार में एंट्री दिए जाने की पैरवी भी हो चुकी है। बोर्ड या निगमों में नियुक्ति की आस लगाए बैठे नेताओं ने भागदौड़ भी शुरू कर दी है। इसी वजह से ये नेता अभी कोई भी बड़ा निर्णय नहीं हो पा रहा है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से सूची तैयार की जाएगी।
राजस्थान में RGHS योजना का भुगतान रोका, प्राइवेट अस्पतालों ने 15 जुलाई से इलाज रोकने का किया ऐलान
एक ज्योति संगठन में, दूसरी बाहर
कांग्रेस से भाजपा में आने वाली ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha's entry in BJP) को पार्टी में उपाध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें लोकसभा का टिकट भी दिया गया। जयपुर की मेयर रहीं ज्योति खण्डेलवाल को अभी बाहर रखा गया है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की आने वाली सूची में कई दिग्गजों के नाम हो सकते हैं। निकाय चुनाव से पहले जोर आजमाईश होने लगी है।
कौन से दिग्गजों का टूट रहा सब्र?बताया जाता है कि पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, पूर्व सांसद खिलाड़ीलाल बैरवा, रामनारायण किसान, रमेश खींची, आलोक बेनीवाल और गिर्राज सिंह मलिंगा निकाय चुनाव में दिखना चाहते हैं। खादी बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष पंकज मेहता, पूर्व सांसद करण सिंह यादव, पूर्व कांग्रेस कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, कांग्रेस नेता रामनिवास मीणा, राजस्थान कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चौधरी व जोबनेर पंचायत समिति प्रधान शैतान सिंह मेहरड़ा कुछ नया कुछ चाह रहे है। हालांकि, कुछ भी ये खुलकर नहीं बोल रहे हैं। लेकिन, इनके समर्थक अब परेशान हो रहे हैं। |
|
मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुख्यात लुटेरे कौशल गुर्जर का शॉर्ट एनकाउंटर, 2 बार मुठभेड़
महाराष्ट्र में भाषा विवाद: चिंता में 70 लाख प्रवासी राजस्थानी, जानिए ये कैसे बने विकास की धुरी
कुछ को मिल सकता है गिफ्ट
भाजपा सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस से भाजपा में आए कुछ दिग्गजों को गिफ्ट मिल सकता है। अब उनके नाम पर राय बनाई जा रही है। देखने वाली बात यह है कि उनके कद की हिसाब से मिलता है या उन्हें भी झुनझुना पकड़ाया जा सकता है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧