/sootr/media/media_files/2025/08/13/rajasthan-top-news-13-aug-2025-08-13-20-54-03.jpg)
इस साल भी नहीं होंगे राजस्थान में छात्र संघ चुनाव, सरकार ने हाईकोर्ट में पेश किया जवाब
मुकेश शर्मा
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने इस साल भी राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ सहित अन्य युनिवर्सिटी व कॉलेजों में इस साल छात्र संघ चुनाव करवाने से इनकार कर दिया है। सरकार ने चुनाव नहीं करवाने के लिए नेशनल एज्यूकेशन पॅालिसी को लागू करने का हवाला देकर चुनाव करवा पाने में असमर्थता जताई है। राजस्थान हाईकोर्ट में पेश जवाब में सरकार ने लिंगदोह कमेटी की सिफारिश का हवाला देते हुए कहा है कि सत्र आरंभ होने के आठ सप्ताह में चुनाव होने चाहिए,लेकिन फिलहाल यह संभव नहीं है। इसके अतिरिक्त नौ युनिवर्सिटी के कुलगुरु ने शैक्षणिक सत्र शिड्यूल का हवाला देकर चुनाव न करवाने की सिफारिश की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: हवाई यात्रा के लिए 85 हजार आवेदन, जानिए किसे मिलेगा मौका
राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में इस साल 1.84 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। खासतौर पर काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के लिए 85 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इस बार की यात्रा में बुजुर्गों के लिए हवाई यात्रा का भी प्रावधान है, लेकिन केवल 6 हजार लोगों को ही यह लाभ मिलेगा। लॉटरी के माध्यम से तीर्थयात्रियों का चयन किया जाएगा, और सितंबर से यात्रा की शुरुआत होगी। इस बार, पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए 85,036 आवेदन आए हैं, जबकि हवाई यात्रा के लिए केवल 6 हजार सीटें उपलब्ध हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
.....
राजस्थान : वोटर लिस्ट गड़बड़ी के विरोध में जयपुर में कांग्रेस का पैदल मार्च
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ एक पैदल मार्च निकाला। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किया और इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। जुलूस के दौरान 'वोट चोर, गद्दी छोड़' के नारे लगाए जा रहे थे। साथ ही वोटर लिस्ट में हुई कथित अनियमितताओं पर निर्वाचन आयोग से जवाब भी मांगा। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी इस आंदोलन में शामिल हुए। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने कार्यालय में इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
.....
आयकर विभाग का छापा : भीलवाड़ा में राजनीतिक दल के तीन पदाधिकारियों के घर पर कार्रवाई, करोड़ों का फर्जी लेने-देन आया सामने
राजस्थान में राजनीतिक दलों पर कार्रवाई, आयकर विभाग की भीलवाड़ा में छापेमारी, 271 करोड़ रुपए का फर्जी लेन-देन पकड़ा। फर्जी तरीके से रिफंड के मामले आए सामने। राजस्थान में फर्जी रिफंड के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आयकर विभाग ने नेशनल सर्व समाज पार्टी (National Sarv Samaj Party) के तीन प्रमुख पदाधिकारियों के घरों पर कार्रवाई की। पार्टी ने तीन साल में 271 करोड़ रुपये का बोगस लेन-देन किया। यह पार्टी कोई चुनाव नहीं लड़ने के बावजूद, राजनीतिक चंदे के जरिए टैक्स बचाने की कोशिश कर रही थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में पूर्व मंत्री की सरपंच पत्नी ने 100-100 रुपए में बांट दिए पट्टे! अब कसा एसीबी का शिकंजा, जानें पूरा मामला
राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र में एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग राजस्थान ने पूर्व मंत्री और सांगोद के पूर्व विधायक भरतसिंह की पत्नी तत्कालीन सरपंच मीना कंवर और ग्राम विकास अधिकारी रामबाबू शर्मा को दोषी ठहराया है। यह मामला कुंदनपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में चरागाह भूमि पर अवैध पट्टे जारी करने से संबंधित है, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों को महज 100-100 रुपए में पट्टे दिए गए। यह मामला तब उजागर हुआ जब सांगोद के उप प्रधान ओम नागर अडूसा ने तत्कालीन सरपंच मीना कंवर के खिलाफ राज्य सरकार से जांच की मांग की। उनका आरोप था कि मीना कंवर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने चहेतों को अनुचित तरीके से पट्टे जारी किए। इसके बाद, सरकार ने विस्तृत जांच का आदेश दिया, जिसके परिणामस्वरूप मीना कंवर को दोषी ठहराया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भारतीय सेना और DRDO की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजी, ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत कार्रवाई, जानें पूरा मामला
ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत पिछले दिनों गिरफ्तार राजस्थान के जैसलमेर में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद (32) के पास से मिले 2 मोबाइल फोन की जांच में पाकिस्तानी हैंडलर को भारतीय सेना की खुफिया जानकारियां भेजने की पुष्टि हुई है। DRDO गेस्ट हाउस जैसलमेर मैनेजर महेन्द्र प्रसाद पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी हैंडलर को भारतीय सेना और DRDO से संबंधित संवेदनशील जानकारी भेजी थी। यह जानकारी पाकिस्तान को भेजने के लिए वह अपने मोबाइल फोन का उपयोग कर रहा था, जो बाद में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़ा गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अच्छी खबर : BSF में होगी 4 हजार पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए देशभक्ति के साथ रोजगार का अवसर
भारत की सीमा सुरक्षा में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 4,000 नई भर्तियों को मंजूरी दी है। सीमा सुरक्षा बल भर्ती का यह कदम राजस्थान (Rajasthan) समेत पूरे देश की भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए उठाया गया है। विशेष रूप से, बीएसएफ की महत्वपूर्ण भूमिका और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद यह फैसला लिया गया है। इस ऑपरेशन के दौरान, बीएसएफ ने पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा और निगरानी को मजबूत किया और घुसपैठ को प्रभावी रूप से रोकने में मदद की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बनी राजस्थान के किसानों की मुसीबत, क्लेम के अटके सैकडों करोड़
राजस्थान (Rajasthan) में बीमा कंपनियों की मनमानी और सरकारी प्रक्रिया की धीमी गति ने प्रदेश के किसानों को एक गंभीर समस्या में डाल दिया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत पिछले साल खरीफ सीजन में खराब हुई फसलों का क्लेम आज तक किसानों को नहीं मिल पाया है। जयपुर समेत 29 जिलों के सैकड़ों किसानों को अपने क्लेम का इंतजार है, और इस प्रक्रिया में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। कई बार बीमा कंपनियों और कृषि विभाग के चक्कर काटने के बाद भी किसानों को भुगतान नहीं मिल रहा है। इस लेख में हम विस्तार से समझेंगे कि क्यों राजस्थान में किसानों के क्लेम अटके हुए हैं और इसके समाधान के लिए सरकार क्या कदम उठा सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान के दौसा में भयंकर हादसा, 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक माैत, खाटूश्याम से लौट रहे थे सभी श्रद्धालु
राजस्थान के दौसा जिले के बापी गांव में एक भयंकर सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार (13 अगस्त) सुबह लगभग 3.30 बजे हुआ, जब पिकअप वाहन को पीछे से एक कंटेनर ने टक्कर मारी। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निवासी थे और खाटूश्याम मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में 7 बच्चों और 4 महिलाओं की जान चली गई। घटनास्थल पर खून बिखरा हुआ था और मृतकों के जूते-चप्पल बिखरे पड़े थे, जो इस हादसे की भयावहता को दर्शाते थे। पुलिस के मुताबिक, पिकअप में 22 से अधिक श्रद्धालु सवार थे, जो खाटूश्याम के दर्शन करके अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान, कंटेनर ने पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर घायल व्यक्ति की मौत जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...