बोर्ड परीक्षा से पहले शिक्षा विभाग में फिर थोक तबादले, अब 6521 लेक्चररों की अदला-बदली

राजस्थान में शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा से ठीक एक महीनें पहले 6521 लेक्चररों के तबादले किए। इन में सबसे अधिक हिंदी के 1644 लेक्चररों की संख्या हैं। इससे छात्रों की तैयारी पर सीधा असर पड़ सकता है।

author-image
Ashish Bhardwaj
New Update
rajasthan-education-department

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur: राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू होने में एक माह का समय बचा है, लेकिन उस से पहले ही शिक्षा विभाग ने तबादलों की झड़ी लगा दी है। शनिवार के दिन 6521 लेक्चररों के ट्रांसफर कर दिए गए। करीब सुबह 7:30 बजे 1,644 हिन्दी लेक्चररों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई। इसके कुछ ही समय बाद अन्य विषयों के 4877 लेक्चररों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई।

ठंड ने फिर से पकड़ी रफ्तार, एमपी-सीजी और राजस्थान में कड़ी सर्दी का अलर्ट

अभी और ट्रांसफर लिस्ट आने की संभावना

विभागीय सूत्रों के मुताबिक अभी अन्य ट्रांसफर लिस्ट भी जारी की जा सकती हैं। इनमें बड़ी संख्या में लेक्चररों की अदला-बदली की जा सकती हैं। यदि ऐसा होता है तो बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले स्कूलों के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती हैं। 

राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती: 1100 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका

बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल और पढ़ाई पर असर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं और 12वीं कक्षायों की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इस बार ये परीक्षाएं मार्च के बजाय फरवरी में करवाई जा रही हैं, लेकिन पाठ्यक्रम में कोई कटौती नहीं की गई है। ऐसे में छात्र पहले से ही समय की कमी से जूझ रहे थे। इस पर ये तबादलें छात्रओ की पढ़ाई पर असर डाल सकते हैं। गम्भीर बात यह है कि इस समय स्कूलों में बोर्ड के प्रेक्टिकल एग्जाम चल रहे हैं। 

विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से, 11 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश होने की संभावना

सर्दी में भी छुट्टी नहीं

सर्दी के मौसम में भी दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की छुट्टी नहीं की गई है। इसके बावजूद कई स्कूलों में उपस्थिति कम बनी हुई है। ऐसे समय में  लेक्चररों के तबादले होने से छात्रों की बोर्ड परीक्षा तैयारी पर सीधा असर पड़ेगा। 

5 नहीं, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे; राजस्थान डिजिफेस्ट में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

इन जिलों में ज्यादा तबादले

जारी आदेश के अनुसार सबसे अधिक तबादले जयपुर जिले में किए गए हैं, जहां 25 से अधिक वाइस प्रिंसिपल और समकक्ष अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। बीकानेर जिले से 10 से ज्यादा, चूरू से 8 से अधिक और नागौर से करीब 12 तबादले हुए हैं। इसी तरह अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर, टोंक, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बूंदी और भरतपुर जैसे जिलों में भी 4 से 8 के बीच तबादले किए गए हैं। कई जिलों में यह तबादले एक ही जिले के भीतर, तो कई में एक जिले से दूसरे जिले में किए गए हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग में सरकारी नौकरी, 06 फरवरी तक करें अप्लाई

प्रिंसिपलों के भी हुए थे तबादले

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले 400 से अधिक प्रिंसिपलों के तबादले किए थे। ये तबादले एक साथ नहीं, बल्कि चार अलग-अलग ट्रांसफर लिस्ट जारी कर किए गए थे, जिससे कई स्कूलों में लगातार प्रशासनिक अस्थिरता बनी रही।

Jaipur में पथराव, इंटरनेट बंद, पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस | Rajasthan News

परीक्षा ड्यूटी पर असर

बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर लेक्चररों की ड्यूटी लगाई जाती है। बड़ी संख्या में तबादलों के चलते परीक्षा ड्यूटी का समुचित प्रबंधन करना विभाग के लिए एक चुनौती बन सकता है। शिक्षा विभाग के इस फैसले से स्कूलों में असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं।

 झालावाड़ स्कूल हादसा: नासा ने अंतरिक्ष में गृह को दिया 'प्रमिश्का' नाम, मृत बच्चों को कर दिया अमर

मुख्य बिंदू: 

  • बोर्ड परीक्षा से पहले शिक्षा विभाग में फिर थोक तबादले किये।
  • शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले बड़ी संख्या में लेक्चररों के तबादले किए, जिससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो सकती है और छात्रों की तैयारी पर असर पड़ सकता है।
  • शिक्षा विभाग ने शनिवार को कुल 6521 लेक्चररों के तबादले किए, जिसमें 1,644 हिन्दी लेक्चरर और अन्य 4877 लेक्चरर शामिल हैं।
  • बड़ी संख्या में तबादलों के कारण परीक्षा ड्यूटी का प्रबंधन मुश्किल हो सकता है। यह विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है, जिससे परीक्षा केंद्रों पर समुचित ड्यूटी नहीं लग पाई तो परीक्षा संचालन प्रभावित हो सकता हैं।
शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर लेक्चररों के तबादले बोर्ड परीक्षा से पहले शिक्षा विभाग में फिर थोक तबादले
Advertisment