/sootr/media/media_files/2025/11/20/anmol-bishnoi-2025-11-20-15-04-55.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर में एक बिजनेसमैन की हत्या के मामले में वांछित है। बिजनेसमैन वासुदेव इसरानी मर्डर केस की ट्रायल के दौरान जमानत पर छूटने के बाद अनमोल विदेश भाग गया था। इस मर्डर केस समेत करीब 22 आपराधिक मामलों में राजस्थान पुलिस को उसकी तलाश थी। फर्जी पासपोर्ट से अमेरिका में छिपे अनमोल को भारत में डिपोर्ट किया गया है।
क्या पुलिस कर पाएगी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खात्मा, क्या सिमट जाएगा गैंग, इस सवाल को यहां समझिए
कोर्ट में रिमांड की अर्जी
एनआईए ने उसे फिलहाल पटियाला कोर्ट से 11 दिन के रिमांड पर लिया है। वह पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसावाला, मुम्बई के बिजनेसमैन व नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड और फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में भी वांछित है। एनआईए की पूछताछ के बाद मुम्बई, पंजाब और राजस्थान की पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। तीनों राज्यों की पुलिस ने कोर्ट में उसके साथ पूछताछ करने और रिमांड पर पर लेने की अर्जी लगा दी है।
इतनी गोलियां दागूंगा कि पीढ़ियां याद रखेंगी... लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर की बिजनेसमैन को धमकी
हत्या, रंगदारी के 22 मुकदमे
अनमोल के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी मांगने, वसूली, फायरिंग जैसे 22 आपराधिक मुकदमे अलग-अलग राज्यों में दर्ज है। जेल में बंद लॉरेंस गैंग को चला रहे अनमोल के कई सहयोगी अभी भी विदेश में छिपे हुए हैं। वे विदेश में बैठकर इंटरनेट कॉल के जरिए राजस्थान में बिजनेसमैन को वसूली के लिए डरा-धमकाते हैं।
विदेश से भी लोगों को धमका रहे
गैंगस्टर रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण विदेश में रहकर लोगों को धमकाते हैं। रंगदारी, धमकाने और वसूली के कई मामले राजस्थान में दर्ज हैं। हाल ही शेखावाटी में एक व्यापारी की जिम में हत्या में भी इसी गैंग के सदस्यों का नाम आ रहा है। राजस्थान पुलिस के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई के खिलाफ जयपुर व जोधपुर में सात-सात, हनुमानगढ़ में तीन, गंगानगर में चार और बीकानेर एक मुकदमा दर्ज है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शेखावाटी में आतंक, कांग्रेस नेता को रंगदारी के लिए दी धमकी
आठ साल पहले अरेस्ट हुआ था अनमोल
जोधपुर पुलिस ने 4 मार्च, 2017 को जोधपुर के बिजनेसमैन रितेश लोहिया के घर पर फायरिंग और जबरन वसूली को लेकर अनमोल को गिरफ्तार किया था। उस पर व्यापारी वासुदेव इसरानी को दुकान में गोली मारकर हत्या करने का भी आरोप है।
पुलिस ने मर्डर, फायरिंग समेत पांच केस में पकड़ा था। वह करीब चार साल जेल में रहा। जेल में रहते हुए भी व​ह लोगों को धमकाता रहा। 2021 में उसे जमानत मिली। फिर फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका भाग गया।
अमेरिका से जयपुर में करवाई फायरिंग
अमेरिका में रहते हुए अनमोल ने जबरन वसूली, धमकाने की आदतें नहीं छोड़ी। अमेरिका में रहने के दौरान उसने जयपुर के एक जी-क्लब पर फायरिंग करवाई और क्लब मालिक से रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर उसकी गैंग के सदस्यों ने दो बिजनेसमैन पर जानलेवा हमले का प्रयास किया। जयपुर में उसके खिलाफ सात मामले दर्ज हैं। वे सभी हत्या के प्रयास, रंगदारी और धमकाने से जुड़े हुए हैं।
बदमाशों की कुंडली जानेगी एनआईए
एनआईए ने पटियाला कोर्ट से अनमोल को 11 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि में एनआईए अनमोल से विदेश में बैठे गैंग के सदस्यों और भारत में सक्रिय बदमाशों की जानकारी लेगी। साथ ही गैंग द्वारा रंगदारी, हत्या, वसूली के मामलों की जानकारी लेगी।
वहीं मूसेवाला हत्याकांड, मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड तथा सलमान के घर फायरिंग के संबंध में भी पूछताछ करेगी। शूटर्स और उन तक हथियार पहुंचाने वालों की पड़ताल की जा रही है।
अब गोदारा, चारण की धरपकड़
राजस्थान पुलिस ने अनमोल, रोहित, चारण, गोल्डी बराड़ सहित अन्य बदमाशों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस ने अनमोल पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है। रोहित, चारण समेत आधा दर्जन से अधिक बदमाश विदेश में छिपे हुए हैं।
रोहित पर राजस्थान पुलिस ने 1 लाख और एनआईए ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा है। वहीं महेन्द्र उर्फ समीर मेघवाल पर पुलिस ने 2 लाख और एनआईए ने 5 लाख, गोल्डी बराड़ पर एनआईए ने 5 लाख, वीरेंद्र पर एनआईए ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा है।
कई देशों में फैला है क्राइम नेटवर्क
अनमोल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। 2016 में लॉरेंस ने अनमोल को पढ़ाई के लिए जोधपुर भेजा था, लेकिन वह आपराधिक कृत्यों में लिप्त हो गया। लॉरेंस गैंग व्यापारियों को डरा-धमकाकर फिरौती वसूल रहा था। अनमोल भी इस धंधे में लग गया। लॉरेंस पकड़ा गया, वह जेल में है। लॉरेंस के निर्देश पर जेल से बाहर गोल्डी और अनमोल ही गैंग चला रहे हैं।
सोशल मीडिया से चला रहे गैंग
जेल में रहते हुए लॉरेंस राजस्थान, पंजाब, दिल्ली राज्यों के व्यापारियों, बिल्डरों और राजनेताओं को फिरौती के लिए धमकाता है। फिरौती न मिलने पर गोल्डी बराड़ और अनमोल शूटर भेजकर मर्डर करा देते हैं। अनमोल ने पुर्तगाल, इटली, अमेरिका, बुल्गारिया, तुर्की, दुबई तक में क्राइम नेटवर्क फैला दिया था। सोशल मीडिया के जरिए काफी लोग उनकी गैंग में जुड़े हुए थे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us