/sootr/media/media_files/2025/10/12/gr-infra-2025-10-12-21-20-52.jpg)
Photograph: (the sootr)
आयकर विभाग ने देश की नामचीन जीआर इंफ्रा पर छापे मारे हैं। आयकर विभाग ने एक साथ चालीस ठिकानों पर रेड मारी। जयपुर, उदयपुर के अलावा गुरुग्राम, इंदौर समेत देश भर में छापेमारी की गई। अब तक की जांच में करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। अभी भी आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है।
अधिकृत बयान नहीं आया
देशभर में हुई इस छापामार कार्रवाई में इंदौर में भी बिचौली हब्सी बायपास पर स्थित एक कार्यालय पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों का एक दल राजस्थान से आया है। यहां बड़ी मात्रा में दस्तावेज खंगाले गए हैं। हालांकि अघोषित संपत्ति के बारे में आयकर विभाग की ओर से अधिकृत बयान नहीं आया है।
इंदौर रियल सेक्टर में रेशो डील प्रोजेक्ट पर आयकर विभाग की नजर, कैपिटल गेन टैक्स की हो रही जांच
चालीस ठिकानों पर एक साथ रेड
गौरतलब है कि देश की जानी-मानी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड पर चार दिन पहले आयकर विभाग ने बड़ी छापामार कार्रवाई की थी। कई टीमों ने अलसुबह से ही जयपुर, उदयपुर, गुरुग्राम, इंदौर के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश में कई शहरों में कंपनी के चालीस ठिकानों पर एक साथ रेड मारी थी।
इंदौर प्रीमियर को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने आयकर विभाग से छिपाई 132 करोड़ की जानकारी, जांच शुरू
अनियमितताओं की शिकायत
अधिकारी कंपनी के दस्तावेजों, अकाउंट बुक्स और डिजिटल डाटा की पड़ताल में लगे हुए हैं। अभी भी कई शहरों में कार्रवाई चल रही है। कंपनी के वित्तीय लेनदेन और टैक्स में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत के बाद यह छापामारी की गई है। जीआर इंफ्रा राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे कॉरिडोर और अन्य बड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। करीब आठ हजार करोड़ रुपए की यह कंपनी शेयर बाजार में भी लिस्टेड है।
जोधपुर आयकर रिश्वत प्रकरण : 15 लाख घूस लेने के मामले में 2 अधिकारियों को 4 साल की जेल
करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति
इस कंपनी का मुख्यालय राजस्थान के उदयपुर में है। देश के दूसरे राज्यों के बड़े शहरों में भी कार्यालय हैं। आयकर विभाग के अधिकारी कंपनी के प्रमुख अधिकारियों से पूछताछ कर चुके हैं। हालांकि अब तक न तो आयकर विभाग और ना ही कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। बताया जाता है कि करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।