दौसा के मेहंदीपुर में उभरेगा धार्मिक पर्यटन, बालाजी के दर्शन के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सर्विस

राजस्थान में दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में सोमवार से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर हो गई है। इससे बालाजी में धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयां मिलेगी। जिससे दौसा क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

author-image
Kamlesh Keshote
New Update
helicopter011

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dausa: राजस्थान में दौसा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी में सोमवार से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत हुई है। इस नई सुविधा के शुरू होते ही इलाके का वातावरण एक नई ऊर्जा से भर गया। यह हेलीकॉप्टर सेवा धार्मिक पर्यटन के लिए एक नई उड़ान भरने के समान है। जिससे श्रद्धालुओं को अब आसमान से मंदिर आने-जाने का एक अद्भुत अनुभव मिलेगा।

कूनो से राजस्थान के लिए निकले दो चीते, एक की हाईवे पर दर्दनाक मौत, दूसरे लापता की तलाश जारी

हेलीकॉप्टर की पहली लैंडिंग  

हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत होते ही दोपहर 11 बजे मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के पास स्थित हेलीपैड पर पहला हेलीकॉप्टर उतरा। यह दृश्य वहां मौजूद भीड़ के लिए रोमांचक था। सबसे आगे खड़ी स्कूली बालिकाओं ने पायलट अभय गुर्जर का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने इस नए अनुभव का खुले दिल से स्वागत किया और उन्हें विश्वास था कि यह सेवा क्षेत्र के विकास में मदद करेगी।

सर्वे में चेतावनी : राजस्थान के अरब सागर से जुड़ने पर लूणी-जवाई नदी पर खतरा, पर्यावरण पर भी संकट

हेलीकॉप्टर की संख्या बढ़ाने की योजना 

सेवा संचालित करने वाली कंपनी के एडवाइजर मनोज पिपरसानिया ने बताया कि फिलहाल एक हेलीकॉप्टर से सेवा शुरू की गई है। लेकिन अगर यात्रियों की संख्या में वृद्धि होती है, तो हेलीकॉप्टर की संख्या बढ़ाकर आठ तक की जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी कंपनी के पास कुल आठ हेलीकॉप्टर और दो जेट हैं। जिसका मतलब है कि आसमान में ट्रैफिक बढ़ने पर भी कोई समस्या नहीं आएगी।

शव के साथ प्रदर्शन किया तो होगी जेल, राजस्थान सरकार का नया कानून

यात्रियों से शुल्क और किराया 

शुरुआत में पिनान से मेहंदीपुर बालाजी तक पांच यात्रियों के लिए 36 हजार रुपए का चार्ज तय किया गया है। यह किराया यात्रियों के वजन के आधार पर थोड़ा बढ़ या घट सकता है। जिसे लेकर कंपनी ने पहले ही स्पष्टता दी है। मनोज पिपरसानिया ने यह भी बताया कि कंपनी ने राज्य सरकार से तीन साल के लिए एमओयू किया है। अगर पर्यटकों में इसे लेकर उत्साह देखा जाता है, तो भविष्य में इस टाइअप को और बढ़ाया जा सकता है।

मालदीव्स जैसा लगता है राजस्थान का चाचाकोटा, शानदार नजारे देख हो जाएंगे हैरान

इकोनॉमी को मिलेगी ताकत 

जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने इस मौके पर कहा कि यह सेवा न सिर्फ भक्तों के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र की इकोनॉमी के लिए भी एक नई ताकत देगी। पर्यटन विभाग की पहल से शुरू हुई इस हवाई सेवा में जिला प्रशासन ने कंपनी के साथ एक एमओयू किया है। जिसके तहत हर लैंडिंग पर 5 हजार रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि अगर कोई अन्य प्राइवेट कंपनी यहां सेवा देना चाहती है, तो प्रशासन उनका पूरा सहयोग करेगा।

एक बार जरूर घूमें राजस्थान के ये 10 किले जो पूरी दुनिया में फेमस हैं

विधायकों की मौजूदगी में शुभारंभ 

हेलीकॉप्टर सेवा के शुभारंभ में जिले के विधायकों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को खास बना दिया। बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल, महुवा विधायक राजेंद्र मीना और लालसोट विधायक रामविलास मीना ने न सिर्फ इस कार्यक्रम में भाग लिया। बल्कि हेलीकॉप्टर की सवारी कर मेहंदीपुर बालाजी धाम और तीन पहाड़ी स्थित भैरव बाबा मंदिर के ऊपर पुष्पवर्षा भी की। आकाश से गिरते फूलों ने भक्तों के चेहरे पर अनूठी आस्था की चमक छोड़ दी। जिसे देखने वाले भक्तों के लिए यह दृश्य अविस्मरणीय बन गया।

कूनो से राजस्थान के लिए निकले दो चीते, एक की हाईवे पर दर्दनाक मौत, दूसरे लापता की तलाश जारी

मुख्य बिंदु 

मेहंदीपुर में हेलीकॉप्टर सेवा: हेलीकॉप्टर सेवा सोमवार से मेहंदीपुर बालाजी में शुरू हुई। जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर आने जाने के लिए आसमान से यात्रा करने का अवसर मिला।

हेलीकॉप्टर सेवा का चार्ज: पिनान से मेहंदीपुर बालाजी तक 5 यात्रियों के लिए 36 हजार रुपए का चार्ज तय किया गया है। जो यात्रियों के वजन के आधार पर थोड़ा बदल सकता है।

सेवा का विस्तार: फिलहाल एक हेलीकॉप्टर से सेवा शुरू की गई है। लेकिन अगर यात्रियों की संख्या बढ़ती है, तो हेलीकॉप्टर की संख्या बढ़ाकर आठ तक की जा सकती है।

राजस्थान दौसा हेलीकॉप्टर सेवा मेहंदीपुर बालाजी
Advertisment