/sootr/media/media_files/2025/12/04/indresh-2025-12-04-16-27-51.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. प्रसिद्ध युवा कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी को लेकर उनके भक्तों और आम जनता के बीच भारी उत्साह है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाले इस विवाह समारोह में न केवल धार्मिक जगत के प्रमुख लोग शामिल होंगे, बल्कि फिल्म और कला जगत की मशहूर हस्तियों का भी जमावड़ा होगा। इस शादी को लेकर उत्सुकता सोशल मीडिया से लेकर धार्मिक मंचों तक हर जगह देखने को मिल रही है।
कौन हैं शिप्रा शर्मा?
इंद्रेश की होने वाली पत्नी का नाम शिप्रा शर्मा है, जो हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली हैं। उनका परिवार वर्तमान में पंजाब के अमृतसर में निवास करता है। शिप्रा के पिता हरेंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत रहे हैं। दोनों परिवारों के बीच वर्षों से रिश्ते की घनिष्ठता रही है, जिसके चलते यह रिश्ता तय हुआ।
वायु प्रदूषण का कहर जारी : 12 शहरों में खराब एयर क्वालिटी, भिवाड़ी रेड तो जयपुर ऑरेंज जोन में पहुंचा
वृंदावन में धूमधाम से विवाह की रस्में
शादी से पहले इंद्रेश ने वृंदावन स्थित अपने घर पर हल्दी, संगीत और अन्य पारंपरिक रस्मों का आयोजन किया। इन रस्मों में परिवारजन और भक्तों ने जमकर हिस्सा लिया। बुधवार को वृंदावन से इंद्रेश की भव्य बारात निकाली गई। इसमें दूल्हे राजा ने ऑफ व्हाइट शेरवानी, पारंपरिक पगड़ी और चांदी की छड़ी के साथ ऐतिहासिक अंदाज में शिरकत की। उनकी घोड़ी पर उनके साथ उनकी भतीजी भी बैठी थीं, जो पूरी बारात का आकर्षण बनीं।
जयपुर में होगा भव्य विवाह समारोह
इंद्रेश और शिप्रा का विवाह समारोह 5 दिसंबर को जयपुर के ताज आमेर होटल में संपन्न होगा। यह समारोह पूरी तरह से वैदिक रीति-रिवाजों से आयोजित किया जाएगा। मुख्य शादी समारोह का समय शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। मायरा और भात की रस्म भी हो चुकी हैं, जिसमें प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी भी शामिल हुईं।
जयपुर ITAT रिश्वत कांड : सीबीआई को डायरी और कीमती साड़ियां मिली, राज खुलने में मिलेगी मदद
दिग्गज हस्तियों की उपस्थिति
इंद्रेश और शिप्रा की शादी में बड़ी संख्या में संत, कथावाचक, कलाकार और फिल्मी जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। समारोह में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, पुंडरीक गोस्वामी, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और सिंगर बी प्राक जैसे मशहूर चेहरे होंगे। इसके अलावा, गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी भी इस भव्य समारोह में शिरकत करेंगे।
AQI रिपोर्ट : राजस्थान के 20 शहरों की हवा खराब, भिवाड़ी का AQI 300 पार, जयपुर में भी चिंता की स्थिति
वैदिक-आध्यात्मिक थीम पर निमंत्रण-पत्र
इंद्रेश और शिप्रा की शादी के लिए एक विशेष वैदिक-आध्यात्मिक थीम पर आधारित निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है। इस कार्ड पर श्रीनाथजी की छवि उकेरी गई है, जिससे इसे और भी खास बनाया गया है। इसके साथ ही, वृंदावन के प्रमुख मंदिरों का प्रसाद भी भेजा गया है, जो शादी के निमंत्रण को और अधिक धार्मिक और विशेष बनाता है।
जयपुर विकास प्राधिकरण: भगवान के मंदिर को जारी किया अवैध कब्जे का नोटिस, बाद में साहब सस्पेंड
इंद्रेश उपाध्याय : प्रसिद्ध कथावाचक
इंद्रेश उपाध्याय का जन्म 7 अगस्त, 1997 को उत्तर प्रदेश के वृंदावन में हुआ था। वे भारत के युवा और लोकप्रिय कथावाचकों में से एक हैं। इंद्रेश उपाध्याय कृष्ण चंद्र शास्त्री महाराज के पुत्र हैं और भक्तिपथ आंदोलन के संस्थापक भी हैं। उनका उद्देश्य युवाओं को आध्यात्मिकता की ओर प्रेरित करना है। उनके प्रवचनों और भजनों को लाखों लोग सुनते हैं और उनके सोशल मीडिया पर भी बड़ी फैन फॉलोइंग है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us