/sootr/media/media_files/2025/12/03/jlf-2025-12-03-19-11-29.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान का जग विख्यात जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल इस बार 15 से 19 जनवरी, 2026 तक आयोजित होगा। यह आयोजन दुनिया का सबसे बड़ा निशुल्क साहित्यिक उत्सव होगा, जिसमें 300 से अधिक सत्र होंगे। भारत और विदेशों से 500 से ज्यादा वक्ता इस आयोजन में भाग लेंगे। इस उत्सव में साहित्य, राजनीति, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक मुद्दे, कविता और प्रदर्शन कला जैसे विविध विषयों पर चर्चा की जाएगी।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 में 70 देशों के नोबेल विजेता होंगे शामिल, जानिए पूरा कार्यक्रम
कई विषयों पर चर्चाएं
इस आयोजन में प्रमुख साहित्यिक और वैश्विक हस्तियों की भागीदारी होगी। बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका किरण देसाई अपनी कृति द लोनलीनेस ऑफ सोनिया एंड सनी पर चर्चा करेंगी, जिसमें वह आधुनिक प्रेम, पहचान और वर्गीय मुद्दों पर बात करेंगी।
इसके अलावा गोपालकृष्ण गांधी और नारायणी बसु अपनी किताबों द अंडाइंग लाइट और इंडिया एंड हर फ्यूचर्स पर विचार साझा करेंगे, जो भारत के इतिहास और भविष्य की अनिश्चितताओं पर गहरी दृष्टि प्रदान करती हैं।
वायु प्रदूषण का कहर जारी : 12 शहरों में खराब एयर क्वालिटी, भिवाड़ी रेड तो जयपुर ऑरेंज जोन में पहुंचा
अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक-सांस्कृतिक संवाद
इस उत्सव में कई अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक आवाजें भी शामिल होंगी। पुलित्जर पुरस्कार विजेता पर्सिवल एवरट जेम्स पर चर्चा करेंगे। आध्यात्मिक मार्गदर्शक और बेस्टसेलर लेखक गौर गोपाल दास अपनी पुस्तक यू कैन हैव इट ऑल में संतुलन और महत्वाकांक्षा पर विचार प्रस्तुत करेंगे। प्रसिद्ध पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, नमिता देवीदयाल के साथ अपनी पुस्तक मिताहार पर चर्चा करेंगी, जिसमें पारंपरिक भोजन की आधुनिक दृष्टि दी जाएगी।
AQI रिपोर्ट : राजस्थान के 20 शहरों की हवा खराब, भिवाड़ी का AQI 300 पार, जयपुर में भी चिंता की स्थिति
विश्वनाथन आनंद और अन्य प्रसिद्ध हस्तियां
शतरंज के महानतम खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद लाइटनिंग किड के माध्यम से अपनी यात्रा और प्रेरणाओं पर प्रकाश डालेंगे। वहीं प्रसिद्ध कॉमेडियन वीर दास अपनी आत्मकथा द आउटसाइडर में पहचान, शरारत और दृढ़ता पर विचार करेंगे। विकिपीडिया के सह-संस्थापक जिमी वेल्स द सेवन रूल्स ऑफ ट्रस्ट पर चर्चा करेंगे, जिसमें डिजिटल ज्ञान के भविष्य को लेकर उनके विचार होंगे।
जयपुर ITAT रिश्वत कांड : सीबीआई को डायरी और कीमती साड़ियां मिली, राज खुलने में मिलेगी मदद
नए विषयों और विचारों पर विमर्श
इस उत्सव में कविता की नाजुक, लेकिन सशक्त कला पर भी चर्चा होगी। इसमें एलिस ऑसवाल्ड और जीत ठाकुर के विचार शामिल होंगे। वहीं जलवायु परिवर्तन और नैतिक जटिलताओं पर आधारित मेघा मजूमदार का सत्र ए गार्डियन एंड ए थीफ के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। प्रसिद्ध साहित्यिक व्यक्तित्व इयान हिजलप अपने सटीक राजनीतिक व्यंग्य और हास्य के साथ प्राइवेट आई के माध्यम से वर्तमान राजनीति पर कटाक्ष करेंगे।
जयपुर विकास प्राधिकरण: भगवान के मंदिर को जारी किया अवैध कब्जे का नोटिस, बाद में साहब सस्पेंड
फेस्टिवल का चमकीला भविष्य
फेस्टिवल के सह-संस्थापक और सह-निदेशक विलियम डैलरिम्पल ने कहा कि यह उत्सव साहित्यिक प्रतिभा, महान विद्वता और वैश्विक चिंतन का एक संगम प्रस्तुत करता है। 2026 का संस्करण अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी होगा, जिसमें हम नोबेल पुरस्कार विजेता, वैज्ञानिक, दार्शनिक और लेखकों को एक मंच पर लाएंगे।
जयपुर विकास प्राधिकरण: भगवान के मंदिर को जारी किया अवैध कब्जे का नोटिस, बाद में साहब सस्पेंड
जन्म लेकर विकसित होते हैं विचार
फेस्टिवल की सह-संस्थापक नमिता गोखले ने इसे इतिहास और भविष्य, राजनीति और वर्तमान के विविध पहलुओं की पड़ताल करने का एक मंच बताया। उन्होंने कहा कि इस संस्करण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और भूत कथाओं जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। फेस्टिवल के प्रबंध निदेशक संजॉय के. रॉय ने कहा कि यहां हम ऐसे मंच रचते हैं, जहां विचार जन्म लेते हैं, विकसित होते हैं और सीमाओं के पार जाते हैं।
फेस्टिवल के प्रमुख बिंदु
वक्ताओं की संख्या : 500 से ज्यादा वक्ता भाग लेंगे।
सत्रों की संख्या : 300 से अधिक सत्र होंगे।
विविध विषयों पर चर्चा : साहित्य, राजनीति, विज्ञान, जलवायु परिवर्तन आदि।
विशेष चर्चाएं : विश्वनाथन आनंद, लेखक किरण देसाई और स्टीफन फ्राई।
प्रसिद्ध व्यक्तित्व : वीर दास, रुजुता दिवेकर और जिमी वेल्स जैसे प्रसिद्ध लोग।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us