/sootr/media/media_files/2025/12/14/chaksu-2025-12-14-16-05-17.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात एक व्यापारी के साथ घटी खौफनाक वारदात ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चाकसू के व्यापारी विनोद जैन को बदमाशों ने कार में अगवा किया, जहां उन्हें बेरहमी से मारपीट का शिकार बनाया और फिर एटीएम से लूट की।
आरोपियों ने पीड़ित से 2 लाख रुपए लूटे और उसे करीब 5 घंटे तक शहर में घुमाया। यह घटना पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है।
राजस्थान में सियासी बवाल, 3 विधायकों ने विधायक कोष से काम के लिए मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल
व्यापारी को बनाया शिकार
विनोद जैन टोंक के निवासी हैं और स्टेशनरी का व्यवसाय करते हैं। शनिवार शाम को वह जयपुर आए थे और सांगानेर बस स्टैंड पर खड़े थे। तभी एक कार वहां आई और उसमें सवार बदमाशों ने उन्हें जबरन बैठा लिया।
राजस्थान में सियासी बवाल, विधायक कोष से काम के लिए मांगी रिश्वत, 3 विधायकों के वीडियो वायरल
मारपीट कर पूछा एटीएम पिन
कुछ ही दूर जाने के बाद बदमाशों ने चाकू दिखाकर उन्हें बंधक बना लिया और उनके हाथ-पैर बांधकर आंखों पर पट्टी बांध दी। इसके बाद उन्होंने एटीएम का पिन पूछते हुए विनोद जैन से बेरहमी से मारपीट की और फिर एटीएम से 2 लाख रुपए निकाल लिए।
राजस्थान हाईकोर्ट ने 3 ग्राम पंचायत मुख्यालय बदलने पर दिया नोटिस, जिला कलेक्टरों को देना होगा जवाब
सुनसान जगह पर छोड़ा
करीब 5 घंटे तक शहर के विभिन्न इलाकों में कार घुमाने के बाद बदमाशों ने व्यापारी को टोंक रोड स्थित रिंग रोड के पास सुनसान जगह पर छोड़ दिया। पीड़ित ने किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क किया, जिससे मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश की जा रही है।
राजस्थान के किसानों पर संकट, सोयाबीन की फसल पर मौसम की मार, बाजार में भी नहीं मिल रहे सही दाम
सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि इस दौरान वे गश्ती अधिकारियों से संपर्क नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर खामियां हैं, जो इस घटना के समय सामने आईं। इन आरोपों ने पुलिस और प्रशासन की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था की कमजोरी को उजागर किया है।
कूनो से आया चीता : राजस्थान में बना ली अपनी टेरिटरी, मध्य प्रदेश अपना चीता फिर वापस ले गया
मुख्य बिंदु
- जयपुर में व्यापारी विनोद जैन का अपहरण कर 5 घंटे तक बंधक बनाए रखा गया, बदमाशों ने उनकी मारपीट की और एटीएम से करीब 2 लाख रुपये चुराए।
- व्यापारी को टोंक रोड स्थित रिंग रोड के पास एक सुनसान जगह पर रात करीब 1:30 बजे छोड़ दिया गया।
- पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज किया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us