डंपर से 14 को रौंदने के मामले में 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 7 सदस्यों की कमेटी करेगी मामले की जांच

राजस्थान के जयपुर में शराबी डंपर चालक ने वाहनों और राहगीरों को कुचलते हुए 14 लोगों की ली थी जान। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद प्रशासन एक्टिव मोड पर। चलेगा 15 दिन तक अभियान।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
jaipur accident

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान के जयपुर में शराबी डंपर चालक ने तेज रफ्तार से डंपर चलाते हुए सोमवार को 14 लोगों को रौंद डाला था। दो दर्जन घायल अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। ह्रदय विदारक इस घटना के बाद राजस्थान सरकार ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। 

जयपुर में तेज रफ्तार डंपर का कहर : 15 से अधिक वाहनों को मारी टक्कर, अब तक 14 की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

सात सदस्यीय कमेटी गठित

जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने सात सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी पांच दिन में अपनी जांच पूरी कर सरकार को रिपोर्ट देगी। कमेटी में जयपुर दक्षिण एडीएम, एडिशनल डीसीपी (पश्चिम), एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक और रामपुरा डाबड़ी एसडीएम को शामिल किया है।

सरिस्का के पास डंपर से चार युवकों की मौत, अवैध खनन बना मौत की वजह

हादसे की रिपोर्ट देगी कमेटी

सात सदस्यीय जांच कमेटी लोहा मंडी में हुए हादसे के कारणों की तह तक जाएगी। साथ ही भविष्य में ऐसे हादसे नहीं हो, इसे लेकर अपने सुझाव देगी। डंपर की चपेट में आने से निवाई (टोंक) निवासी महेश मीणा, सुरेश मीणा, श्रीमाधोपुर निवासी दशरथ, उनकी बेटी भावना, भाई महेंद्र बुनकर, वीकेआई निवासी गिरजा कंवर, रामशंकर, सुदामापुरी निवासी विनोद मालपानी, एमडी रोड निवासी श्रवण सैनी, बनासकांठा निवासी भीखा बाई, सीतापुरा निवासी अनूप और वैशाली नगर निवासी राजेंद्र गोरा की मौत हो गई। वहीं दो शवों की शिनाख्त नहीं हुई है।

जयपुर की पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज, आय से 1.59 करोड़ रुपए अधिक मिले

इन पर गिरी गाज

लोहा मंडी डंपर हादसे में पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। नो एंट्री होने के बाद भी डंपर कैसे शहर में आ गया। वहीं रॉन्ग साइड चलने पर भी उसे रोका नहीं गया। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस के तीन कर्मचारियों पर गाज गिरी है। डीसीपी (ट्रैफिक) सुमित मेहरडा ने आदेश जारी कर पुलिस निरीक्षक राजकिरण, एएसआई राजपाल और कांस्टेबल महेश कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन, जयपुर होगा।

मौत को हरा नहीं पाया अपना राहुल, कजाकिस्तान से जयपुर लाकर इलाज कराने की कोशिश रही नाकाम

चालान राशि जमा नहीं, फिर भी चलता मिला डंपर

हादसे के बाद डंपर चालक को पकड़ा तो उसने शराब पी रखी थी। शाहपुरा से शराब पीकर जयपुर में आकर डंपर लेकर निकला। ठेकेदार ने भी शराब पीने के बाद भी डंपर चलाने के लिए दे दिया। पहले भी डंपर के ओवरलोड के तीन चालान हो चुके हैं। अलंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड डंपर पर ओवरलोड के चलते एक चालान की 17 हजार रुपए की राशि जमा नहीं करवाई। फिर भी डंपर सड़क पर चल रहा था।

जयपुर की नीरजा मोदी स्कूल की छत से गिरी छठी कक्षा की छात्रा, दर्दनाक मौत ने सुरक्षा पर खड़े किए सवाल

15 दिन तक चलेगा सुरक्षा अभियान

प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आपात उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में ट्रैफिक और रोड सेफ्टी को लेकर चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सीएम ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले के लाइसेंस रद्द करने और हाईवे के आस-पास अतिक्रमण तुरंत हटाने के निर्देश दिए। 

समय पर कार्यवाही नहीं करने वाली विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने परिवहन, पुलिस और सार्वजनिक निर्माण विभाग को संयुक्त रूप से प्रदेशभर में 4 नवम्बर से आगामी 15 दिन तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाने के निर्देश दिए।

Rajasthan में Congress सरकार के वक्त हुई LDC भर्ती विवादों में ! जयपुर में 145 उम्मीदवारों पर डाउट !

नो एंट्री जोन में भारी वाहन पर हो सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में नो एंट्री जोन में गलत समय पर भारी वाहन आने पर सख्त कार्रवाई की जाए और नो एंट्री जोन के क्षेत्र व समय की पुन: समीक्षा की जाए। जयपुर पुलिस आयुक्त को रात्रि के समय ट्रैफिक व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने को कहा। यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यातायात पुलिस के संख्या बल को बढ़ाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जीरो टॉलरेंस लापरवाही जिला कलेक्टर कार्रवाई राजस्थान सरकार डंपर जयपुर
Advertisment