/sootr/media/media_files/2026/01/09/i-phone-2026-01-09-19-00-33.jpg)
Photograph: (The Sootr)
Jhalawar: राजस्थान में भ्रष्टाचार का अलग तरह का मामला सामने आया है। आईफोन का शौक एक अधिकारी को सलाखों के पीछे ले गई। हुआ यह कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान (एसीबी) ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (राजस्थान जलदाय विभाग) के अधीक्षण अभियंता विष्णु चंद गोयल को रिश्वत के रूप में महंगा आईफोन लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई सरकारी कार्यालय में की गई, जहां अभियंता ठेकेदार से रिश्वत में पैसे की बजाय आईफोन 16 प्रो ले रहा था।
हाईकोर्ट ने खारिज की क्रिकेटर यश दयाल की याचिका, हो सकती है जल्द गिरफ्तारी
ठेकेदार को दी थी डिबार की धमकी
एसीबी की एएसपी प्रेरणा शेखावत ने बताया कि अधीक्षण अभियंता विष्णु चंद गोयल ने हैंडपंप मरम्मत और पाइपलाइन लीकेज रिपेयरिंग के कार्य करने वाले एक ठेकेदार के बकाया बिल पास करने के एवज में आईफोन मांगा था। ऐसा नहीं करने पर उसने ठेकेदार को डिबार करने की धमकी दी थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी से की।
एमपी-सीजी और राजस्थान में 8 जनवरी की रात: कड़ाके की सर्दी और कोहरे का असर
जांच में शिकायत की पुष्टि
शिकायत मिलने पर एसीबी की झालावाड़ टीम ने इस मामले की जांच की। शिकायत सही पाए जाने के बाद एसीबी ने ट्रैप एक्शन की बाकायदा योजना बनाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में टीम ने आरोपी अधीक्षण अभियंता विष्ण चंद गोयल को आईफोन स्वीकार करते हुए कार्यालय में धर दबोचा। रिश्वत में आईफोन लेते हुए पकड़े जाने के बाद गोयल को अब जेल में कुछ दिन गुजारने पड़ेंगे।
राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती: 1100 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका
रिश्वत में मांगा आईफोन
बताया जाता है कि अधीक्षण अभियंता गोयल को लंबे समय से महंगे फोन की दरकार थी। इसके लिए वह किसी मुर्गे की तलाश में थे। इसी बीच, बकाया बिल को पास कराने का मामला आया तो गोयल ने ठेकदार के सामने आईफोन 16 प्रो की मांग रख दी। गोयल ने ठेकेदार को यह धमकी भी दे दी कि अगर यह मोबाइल फोन नहीं लाया तो वह उसे डिबार कर देगा। बताया जाता है कि आईफोन 16 प्रो की बाजार में कीमत 1.20 लाख रुपए है। एपल कंपनी ने इसे 2025 में लॉन्च किया था। इसका युवा और अधिकारियों में काफी क्रेज है।
विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से, 11 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश होने की संभावना
रजिस्ट्रेशन में मांगे 25 हजार रुपए
एसीबी एएसपी प्रेरणा शेखावत ने बताया कि इससे पहले अधीक्षण अभियंता ने परिवादी ठेकेदार से रजिस्ट्रेशन के एवज में 25 हजार रुपए लिए थे। उसके बाद लगातार उसे परेशान कर रहा था। वह अगस्त महीने से एक आईफोन की मांग कर रहा था। एसीबी की टीम ने अभियंता से पूछताछ की और उसके घर की तलाशी भी ली। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
5 नहीं, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे; राजस्थान डिजिफेस्ट में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
हरियाणा में भी रिश्वत में मांगा था आई फ़ोन
ऐसा ही एक मामला जुलाई 2024 हरियाणा के करनाल में भी सामने आ चुका है। वहां के एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अनिल कुमार को रिश्वत में आई फ़ोन मांगने पर गिरफ्तार किया था। अनिल कुमार ने यह रिश्वत राशन से जुड़े एक मामले को निपटने के लिए ली थी। अनिल कुमार पर और भी कई गंभीर आरोप लगे थे।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अखबार पढ़ना अनिवार्य, जानें क्यों
लगातार जारी है एसीबी कार्रवाई
यह घटना प्रदेश में भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों को उजागर करती है। एसीबी की इस कार्रवाई से साफ है कि प्रदेश में रिश्वत के तरीके भी समय के साथ बदल रहे हैं। कुछ अधिकारियों को पैसे की बजाय वस्तु के रूप में महंगे आइटम चाहिए।
कुछ अधिकारियों के सोने या चांदी के आइटम मांगने की भी शिकायत आ रही हैं। एसीबी को उम्मीद है कि आने वाले समय में कुछ और ऐसे भ्रष्ट अधिकारी उसके शिकंजे में आएंगे।
मुख्य बिंदू :
- आईफोन का शौक अफसर को ले गया सलाखों के पीछे ।
- एसीबी ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता विष्णु चंद गोयल को रिश्वत के रूप में आईफोन लेते हुए गिरफ्तार किया है।
- गोयल ने विभाग में किए जा रहे कामों में लगातार आपत्तियां डालकर परिवादी से आईफोन 16 प्रो की मांग की थी, जो लगभग 1.30 लाख रुपये का था।
- इससे पहले गोयल ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 25 हजार रुपये रिश्वत ली थी और परिवादी को बेवजह परेशान कर रहा था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us