कोटा फ्लैट हादसा : दम घुटने से टीवी एक्ट्रेस के दो बच्चों की दर्दनाक मौत, एक था बाल कलाकार

राजस्थान के कोटा की एक बहुमंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, टीवी एक्ट्रेस के दो बच्चों की दम घुटने से मौत हुई। हादसे के समय दोनों बच्चे घर में अकेले थे।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
hadasa
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान के कोटा में शनिवार देर रात एक दुखद हादसा हुआ। अनंतपुरा थाना क्षेत्र की दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा के दो बच्चे दम घुटने से मौत के मुंह में समा गए। हादसे के समय दोनों बच्चे घर में अकेले थे। पड़ोसियों ने धुआं देखकर तुरंत फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास किया। 

कोटा फ्लैट हादसा : शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका

थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा बिल्डिंग के फोर्थ फ्लोर पर फ्लैट नंबर 403 में हुआ। टीवी एक्ट्रेस के 2 बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे वीर (10) और शौर्य (15) घर में अकेले सो रहे थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण फ्लैट में धुआं फैला, जिससे बच्चों की सांस रुक गई और उनकी मौत हो गई।

fire 1
AI

ये खबरें भी पढ़ें

ड्रोन से हथियारों की तस्करी का खतरा, पाकिस्तान सीमा से राजस्थान में अभी खूब हो रही है हेरोइन की तस्करी

कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा पहुंची राजस्थान हाईकोर्ट, कहा-मेरे खिलाफ हटाई जाएं टिप्पणियां

मृत बच्चों की पृष्ठभूमि

हादसे में मृत बच्चों में वीर एक टीवी सीरियल  में  कर चुका था और बाल कलाकार वीर सैफ अली खान की आने वाली फिल्म में उनके बचपन का रोल निभाने वाला था। शौर्य (15) IIT की तैयारी कर रहा था। दोनों ही बच्चे अपनी मां रीता शर्मा की वजह से भी पब्लिक में जाने-माने थे।

ये खबरें भी पढ़ें

तिरंगा लेकर जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर पहुंचा सोनम वांगचुक समर्थक, पुलिस ने किया डिटेन

लद्दाख डीजीपी का बड़ा बयान: सोनम वांगचुक का पाकिस्तान-बांग्लादेश से कनेक्शन

बड़ा हिस्सा जल चुका

पड़ोसियों ने बताया कि आग लगने के समय घर का बड़ा हिस्सा जल चुका था। पिता जितेंद्र शर्मा कोचिंग टीचर हैं और हादसे के समय भजन संध्या में गए हुए थे। मां रीता शर्मा मुंबई गई हुई थीं। पड़ोसियों और अन्य परिवार के सदस्यों ने बच्चों तक पहुंचने की पूरी कोशिश की।

हादसे के प्रमुख तथ्य 

  • स्थान: दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग, कोटा
  • तारीख और समय: शनिवार देर रात, लगभग 2 बजे
  • मृतक: वीर (10) और शौर्य (15)
  • कारण: शॉर्ट सर्किट से आग और दम घुटना
  • मां: रीता शर्मा (टीवी एक्ट्रेस)
  • पिता: जितेंद्र शर्मा (कोचिंग टीचर)

 एजेंसियों की प्रतिक्रिया

कोटा शहर एसपी तेजस्विनी गौतम और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि फ्लैट के ड्राइंग रूम का बड़ा हिस्सा जल चुका था। हादसे की जांच के लिए एक्सपर्ट से सलाह ली जा रही है और परिवार व पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। कोटा में शॉर्ट सर्किट हादसा चिंताजनक है।

FAQ

1. कोटा के फ्लैट हादसे में बच्चों की मौत कैसे हुई?
आशंका है कि हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। फ्लैट में आग लगने के बाद धुआं फैल गया और दोनों बच्चों का दम घुट गया। पड़ोसियों ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे अस्पताल ले जाने से मौत के मुंह में समा गए।
2. मृतक बच्चों का पृष्ठभूमि क्या था?
वीर (10) एक टीवी सीरियल में भरत का रोल कर चुका था और सैफ अली खान की फिल्म में उनके बचपन का रोल निभाने वाला था। शौर्य (15) IIT की तैयारी कर रहा था।  
3. क्या पुलिस ने जांच शुरू कर दी है?
एसपी तेजस्विनी गौतम और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फ्लैट के जलने के निशान और धुआं फैलने के कारण एक्सपर्ट से सलाह ली जा रही है। परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है ताकि शॉर्ट सर्किट के कारणों का पता लगाया जा सके।

टीवी एक्ट्रेस के 2 बच्चों की मौत कोटा में शॉर्ट सर्किट हादसा कोटा फ्लैट हादसा बाल कलाकार वीर राजस्थान
Advertisment