जयपुर के रिहायशी इलाकों में लेपर्ड के मूवमेंट से दहशत, मामलों पर लगाम नहीं कस पा रहा वन विभाग

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से लेपर्ड का मूवमेंट देखा गया है, जिससे रिहायशी इलाकों में दहशत फैल गई है। हालांकि वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन लेपर्ड के आतंक पर रोक नहीं लग पा रही है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
leopard

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिला है। शनिवार को बजाज नगर के एजी कॉलोनी में तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी मिली। सीसीटीवी फुटेज में शाम 5:55 बजे तेंदुए को देखा गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इसके बाद लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचित किया। यह घटना पिछले एक महीने में कई बार हुई है, जब तेंदुए ने शहर के रिहायशी इलाकों में प्रवेश किया।

जयपुर में सूदखोरों से परेशान युवक ने खाया जहर, दोगुना ब्याज देकर भी नहीं चुका पाया 10 लाख

कई इलाकों में तेंदुए की सक्रियता

लेपर्ड का मूवमेंट जयपुर के कई प्रमुख रिहायशी इलाकों में देखा गया है। इनमें सिविल लाइंस, गुर्जर की घाटी, विद्याधर नगर, शास्त्री नगर, चांदपोल और मोती डूंगरी जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इन इलाकों में लेपर्ड के आने से न केवल लोग डरे हुए हैं, बल्कि वन विभाग के अधिकारी भी चौकस हो गए हैं।

राजस्थान में फ्लाइट शेड्यूल में अस्थिरता जारी, जयपुर और जोधपुर से 17 उड़ानें रद्द, यात्रियों को हो रही परेशानी

विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

वन विभाग के रेंज ऑफिसर जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि शनिवार शाम के वीडियो को देखने के बाद रविवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि अभी तक तेंदुआ नहीं मिला है। शेखावत ने बताया कि सोमवार को एक बार फिर तेंदुए के मूवमेंट का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।

इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिलेशन का सिलसिला जारी, जयपुर एयरपोर्ट पर 18 फ्लाइट्स कैंसिल

तेंदुए की मौजूदगी के साथ बढ़ी चिंता

जयपुर के रिहायशी इलाकों में तेंदुए की गतिविधियों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। 14 नवंबर को गुर्जर घाटी में एक तेंदुए को लोगों ने पकड़ कर पीटा था। बाद में वह मृत पाया गया। इसके बाद 20 नवंबर को सिविल लाइंस कॉलोनी में तेंदुआ देखा गया था, जो एक अत्यंत सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। यहां राजभवन, मुख्यमंत्री निवास और कई मंत्रियों के आवास हैं, वहां तेंदुआ देखा जाना यह संकेत देता है कि तेंदुए का मूवमेंट बढ़ गया है।

साइबर क्राइम और POCSO के मामलों में बढ़ोतरी, जयपुर पुलिस का गंभीर अपराधों में कमी का दावा

पूर्व डिप्टी CM के बंगले के पास तेंदुए का मूवमेंट

20 नवंबर को तेंदुआ सिविल लाइंस कॉलोनी के लेन नंबर 6 में देखा गया। बाद में वह पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बंगले के पास पहुंचा। इसके बाद वह जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के आवास में भी दाखिल हुआ। इस घटना ने अधिकारियों को चौंका दिया, क्योंकि यह एक बहुत सुरक्षित और महत्वपूर्ण स्थान है।

जयपुर के सिविल लाइंस में मंत्रियों के बंगले तक पहुंचा लेपर्ड, चार घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा जा सका

तेंदुए के मूवमेंट के बाद ऑपरेशन में तेजी

पिछले महीने 25 नवंबर को विद्याधर नगर में भी तेंदुआ देखा गया। इसके बाद 26 नवंबर को शास्त्री नगर में और 28 नवंबर को चांदपोल में तेंदुए का मूवमेंट देखा गया। यह तेंदुआ पापड़ वाले हनुमान जी मंदिर के पास नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के जंगलों से आया था। विभाग ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है।

रिहायशी क्षेत्रों में लेपर्ड-भालू के आतंक से लोगों में दहशत, रात के अंधेरे में हो रहा है मूवमेंट, चिंता में वन विभाग

प्रमुख बिंदु

जयपुर में लेपर्ड का मूवमेंट : कई रिहायशी इलाकों में तेंदुए का मूवमेंट।
वन विभाग का सर्च ऑपरेशन : तेंदुए की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
पूर्व डिप्टी CM के बंगले के पास : तेंदुए का मूवमेंट, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाई गई।
खतरा बढ़ा : रात्रि में तेंदुए के सामने आने से लोगों में डर बढ़ा।

राजस्थान जयपुर वन विभाग सर्च ऑपरेशन दहशत मूवमेंट जयपुर में लेपर्ड
Advertisment