/sootr/media/media_files/2025/12/30/police-2025-12-30-13-43-32.jpg)
Photograph: (the sootr)
Deeg. राजस्थान के डीग शहर में एक महिला ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के पुत्र मन्नू के खिलाफ मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार, 23 दिसंबर की रात करीब साढ़े 9 बजे उसका बेटा देवेंद्र बिजली के खंभे को हटाने के लिए मन्नू से कहने गया था, जिस पर मन्नू ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया।
15 साल बाद शुरू होगा मध्य प्रदेश बस सेवा का सफर, राजस्थान, उत्तराखंड सहित छह राज्यों तक 389 रूट तय
तेरी हिम्मत कैसे हुई यहां आने की?
मन्नू ने यह कहते हुए उसके बेटे के साथ मारपीट की कि तू जानता नहीं है कि मैं मंत्री का बेटा हूं। तेरी हिम्मत कैसे हुई यहां आने की? महिला के अनुसार, मन्नू ने अपने साथियों को बुलाकर देवेंद्र पर जानलेवा हमला किया और उसकी गाड़ी तोड़ दी।
मंत्री के बेटे ने किया हमला
इस हमले को देख कर देवेंद्र जान बचाकर अपने घर भागा और पूरी घटना परिवार को बताई। महिला ने आगे कहा कि थोड़ी देर बाद पुलिस की गाड़ी उनके घर आई और उनके पति धर्म सिंह और बड़े बेटे धर्मेंद्र को उठा ले गई, साथ ही धमकी दी कि देवेंद्र को थाने लेकर आना।
NEWS STRIKE : अगले चुनाव तक रिटायर हो जाएगी बीजेपी नेताओं की पूरी खेप; मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के ये नेता होंगे रिटायर?
पुलिसकर्मियों से अभद्रता का आरोप
महिला ने बताया कि जब वह 24 दिसंबर को थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची, तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की और उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने से भगा दिया। महिला का आरोप है कि उन्हें पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज करने से रोका गया।
राजस्थान में 5 IAS के तबादले, दिल्ली से लौटे सिद्धार्थ महाजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखिए सूची
धमकियां और गाली-गलौज
महिला ने आगे कहा कि उनके घर जाने के बाद कुछ लोग वहां पहुंचे और अफीम या अन्य मादक पदार्थ के साथ हथियार रखने की धमकी दी। इसके बाद 25 दिसंबर को मन्नू और उसके साथियों ने बाइकों पर सवार होकर महिला के घर के बाहर धमकी दी और गाली-गलौज की। महिला का कहना है कि वे अब डर के साए में जी रही हैं, क्योंकि आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
खास बातें
- मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के बेटे पर महिला का आरोप। मंत्री के बेटे मन्नू पर महिला ने आरोप लगाया कि उसने उसके बेटे के साथ मारपीट की, गाली दी और जान से मारने की कोशिश की।
- महिला ने शिकायत में कहा कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने में रिपोर्ट करने से रोका और धमकी दी कि उनके बेटे को थाने लेकर आएं।
- महिला के आरोपों के बाद पुलिस ने रिपोर्ट को अनदेखा किया और अभद्रता का व्यवहार किया। महिला ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us