/sootr/media/media_files/2025/11/12/sachin-pilot-2025-11-12-20-56-42.jpeg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एसआईआर पर कहा कि भाजपा धड़ल्ले से संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। बिहार के एसआईआर में निर्वाचन आयोग को आगे रखकर मिलीभगत से जिंदा लोगों को मरा हुआ दिखाया, मरे हुए लोगों के नाम जुड़वाए और एक मकान में 250 से ज्यादा वोट बनवाए।
पायलट ने SIR पर आयोग के तौर-तरीकों को बताया संदिग्ध, वोट चोरी की जांच नहीं करवाने पर उठाए सवाल
पूरी कांग्रेस ध्यान रखेगी
पायलट ने कहा कि हम भाजपा की वोट चोरी और निर्वाचन आयोग से मिलीभगत के विरोध में हैं। पायलट बुधवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने कार्यकताओं, नेताओं और विधायकों को धरातल पर जाने और गड़बड़ी की आशंका को रोकने के लिए जो फॉर्म व मापदंड तय किए हैं, उसके आधार पर हम सभी ध्यान रखेंगे।
राहुल गांधी ने दिए वोट चोरी के प्रमाण
पायलट ने कहा कि राहुल गांधी ने हरियाणा व महाराष्ट्र में हुई वोट चोरी के तथ्य और प्रमाण दिए हैं। इसके बावजूद निर्वाचन आयोग कोई जांच नहीं कर रहा। उल्टा राहुल गांधी से ही एफिडेविट मांग रहे हैं। निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक संस्था है, उसकी जिम्मेदारी बनती है। आयोग किसी विचारधारा से बंधा नहीं है। उसे जांच करवानी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो रहा है।
क्या कांग्रेस में चल रहा है गहलोत का जादू, क्या वे पायलट पर हैं भारी, जानिए इस सवाल का पूरा जवाब
चुनाव आयोग मनमानी ना करे
पायलट ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि वोटर लिस्ट की छंटनी हो और गलत नाम उसमें ना जोड़े जाएं। आज जो देश का माहौल है कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के तमाम नेता सब लोग सब जगह इसका विरोध क्यों कर रहे हैं?
यह पहली बार तो हो नहीं रहा है। विरोध इसलिए हो रहा है कि जिस जल्दबाजी में और जिस मंशा के साथ बिहार में एसआईआर किया था, वो हम सबने देखा है। हम नहीं चाहते कि निर्वाचन आयोग मनमाने तरीके से किसी भी दल का राजनीतिक हित साधे।
पूनियां की किताब में जुगाड़ से लेकर जादूगर तक, कांग्रेस-गहलोत-पायलट की राजनीति पर तंज
इस महीने दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी सभा
पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस महीने के आखिर में दिल्ली में बड़ा आयोजन करेगी। हमने वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के बारे में पूरे देश को बताया है। अब इसका समापन दिल्ली में होगा। हम पूरे देश को वोट चोरी के मसले पर जागरूक करेंगे। हम निर्वाचन आयोग को किसी भी तरह की मनमानी नहीं करने देंगे।
भजन सरकार पर साधा निशाना
पायलट ने भजनलाल सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने दो साल में ही जनता का विश्वास खो दिया है। जिस उम्मीद के साथ इस सरकार का निर्माण हुआ था, वो सारी फेल हो गई हैं। लोग निराश हैं। दो साल के शासन में ही सरकार ने कुछ नहीं किया। मुख्य सचिव बदले जा रहे हैं, लेकिन मंत्रिमंडल में बदलाव नहीं हो रहा है। सत्ता और संगठन में इतने केंद्र बने हुए हैं कि कोई पूछने वाला नहीं है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us