/sootr/media/media_files/2025/09/25/pm-modi-in-banswara-2025-09-25-19-21-55.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के बांसवाड़ा में गुरुवार को करोड़ों रुपए की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी, जीएसटी और मेड इन इंडिया पर भी बात की। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी कई निशाने लगाए। पीएम मोदी ने मां त्रिपुरा सुंदरी, बेणेश्वर धाम और मानगढ़ धाम को नमन करते हुए सभी को राम-राम किया।
पीएम मोदी ने बांसवाड़ा की जनता को संबोधित करते हुए मां त्रिपुरा सुंदरी, बेणेश्वर धाम और मानगढ़ धाम को प्रणाम करते हुए जनता से कहा कि जय गुरु। उन्होंने कहा कि मैं मां त्रिपुरा सुंदरी और मां माही को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। साधना और शौर्य की धरती से महाराणा प्रताप और बंसिया भील को प्रणाम करता हूं। राजस्थान की धरती से आज बिजली क्षेत्र में भारत के सामर्थ्य का नया अध्याय लिखा जा रहा है।
विकास परियोजनाओं के बहाने पीएम मोदी का आदिवासी दांव, BJP की पकड़ मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम
स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील
पीएम मोदी ने स्वदेशी के महत्व को रेखांकित करते हुए देश के व्यापारियों से आह्वान किया कि वे गर्व से अपने दुकानों के बाहर बोर्ड लगाएं, जिसमें लिखा हो कि यहां मिलने वाला सामान स्वदेशी है। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल उपभोक्ताओं को सही जानकारी देगा, बल्कि देश की आर्थिक तरक्की में भी मदद करेगा। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि स्वदेशी को अपनाना और बढ़ावा देना हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए, जिससे स्थानीय उद्योग सशक्त होंगे और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
स्वदेशी का अर्थ देश में बना उत्पाद
प्रधानमंत्री ने स्वदेशी का अपना परिभाषा साझा करते हुए कहा कि मेरे लिए स्वदेशी का मतलब है ब्रांड किसी भी देश का हो, वह हिंदुस्तान में बने। वह हमारे देश के नौजवानों से बने और उसमें हमारे देश की मिट्टी की महक हो। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ एक उत्पाद को खरीदने तक सीमित नहीं है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वदेशी उत्पादों को गर्व से बढ़ावा दे।
जीएसटी से कांग्रेस से मुक्ति
पीएम मोदी ने जीएसटी लागू करने के बाद देश की अर्थव्यवस्था में आए सुधारों पर बात की। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू करके सरकार ने टोल और टैक्स के जंजाल से मुक्ति दिलाई है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके समय में आम जरूरतों पर भारी टैक्स लिया जाता था, जो अब जीएसटी लागू होने के बाद कम हुआ है। उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि पहले 500 रुपए के जूते पर 75 रुपए अतिरिक्त टैक्स वसूला जाता था, लेकिन अब वही जूते 525 रुपए में मिल रहे हैं, जिससे जनता को फायदा हुआ है।
कांग्रेस ने राजस्थान को जमकर लूटा
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के दौर में राजस्थान में कई तरह की समस्याएं बढ़ गई थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को लूटकर जो जख्म दिए, उसे भरने का काम हमारी सरकार कर रही है। मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार में राजस्थान पेपर लीक का सेंटर बन गया था, वहीं आज उनकी सरकार आदिवासी क्षेत्र के लिए बड़े प्रोजेक्ट्स लगा रही है।
पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह और रविशंकर प्रसाद के खिलाफ याचिका, हाई कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
स्वच्छ ऊर्जा और विकास की दिशा में कदम
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में भारत की तेजी से बढ़ती प्रगति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने स्वच्छ ऊर्जा के अभियान को जन-आंदोलन बना दिया है। इसके तहत प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना शुरू की गई है, जिसके तहत अब गांवों और शहरों में घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने की स्वदेशी और जीएसटी पर बड़ी घोषणाएं, 22 सितंबर से बदल जाएगी आपकी खरीदारी!
कांग्रेस का बिजली कटौती पर फोकस
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के शासन में बिजली की स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 2014 में देश के 2.5 करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन नहीं था और बड़े शहरों में घंटों तक बिजली कटौती होती थी। अब भाजपा सरकार के आने के बाद बिजली की स्थिति में सुधार हुआ है और देश में बिजली कनेक्शन पहुंचाने का कार्य तेजी से हो रहा है।