सचिन पायलट से ज्यादा अमीर आरान पायलट, राजनीति में एंट्री के कयास, अभी उम्र महज 17 साल

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से विधायक सचिन पायलट के बेटे आरान पायलट की संपत्ति सचिन से भी अधिक है। अरावली बचाओ पैदल मार्च में भाग लेने के बाद आरान के राजनीति में कदम रखने की संभावना जताई जा रही है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
aaran and sachin

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान में राजनीति में अगली पीढ़ी का कदम बढ़ना एक सामान्य परंपरा बनती जा रही है। सचिन पायलट, जो खुद कांग्रेस पार्टी के महत्वपूर्ण नेता रहे हैं, अब अपने बेटे आरान पायलट को राजनीति में लाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। हाल ही में एनएसयूआई के अरावली बचाओ पैदल मार्च में आरान पायलट का शामिल होना उनके आगामी सियासी सफर की शुरुआत मानी जा रही है। 

15 साल बाद शुरू होगा मध्य प्रदेश बस सेवा का सफर, राजस्थान, उत्तराखंड सहित छह राज्यों तक 389 रूट तय

फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में पहचान

यह पहला मौका था, जब सचिन पायलट अपने बेटे के साथ किसी राजनीतिक कार्यक्रम में नजर आए। इस घटना को लेकर यह चर्चा जोरों पर है कि आरान पायलट जल्द ही राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं। सचिन के दो बेटे हैं, जिनमें से आरान, जो 2008 में जन्मे थे, खासा चर्चित हो रहे हैं। फुटबॉल के शौक के कारण आरान ने खुद को एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाई है। 

विवादों में घिरी राजस्थान पुलिस : भ्रष्टाचार और अपराधियों से मिलीभगत के आरोप, अपनों के खिलाफ चलाने पड़े अभियान

आरान पायलट की संपत्ति

हालांकि सबसे दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में एक एफिडेविट के जरिए खुलासा हुआ कि आरान और उनके छोटे भाई विहान की संपत्ति, उनके पिता सचिन से भी अधिक है। इस एफिडेविट में यह बताया गया कि पायलट के पास केवल 2.95 लाख रुपए का केस था, जबकि उनके दोनों बेटों के पास 3.50 लाख रुपए कैश थे। 

तय हो पाएगा नया रास्ता

यह तथ्य राजस्थान की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है, क्योंकि इससे यह संकेत मिलता है कि आरान पायलट के पास पर्याप्त संसाधन और संपत्ति है, जो उन्हें भविष्य में राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान दिला सकते हैं। राजस्थान की राजनीति में पिछले कुछ वर्षों में कई नेताओं ने अपने बेटों को सियासी जमीन पर उतारा है और सचिन भी इस रास्ते पर चल सकते हैं।

NEWS STRIKE : अगले चुनाव तक रिटायर हो जाएगी बीजेपी नेताओं की पूरी खेप; मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के ये नेता होंगे रिटायर?

राजनीति में आरान की भूमिका

आरान अभी 17 वर्ष के हैं और आगामी विधानसभा चुनाव तक वह वयस्क हो जाएंगे। इससे यह संभावना जताई जा रही है कि सचिन पायलट अपने बेटे को किसी विधानसभा चुनाव में खड़ा कर सकते हैं। फिलहाल आरान के कदम राजनीति में अब तक प्रतीकात्मक रहे हैं, लेकिन भविष्य में वह सक्रिय भूमिका में आ सकते हैं।

राजस्थान में 5 IAS के तबादले, दिल्ली से लौटे सिद्धार्थ महाजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखिए सूची

सचिन पायलट का मार्गदर्शन

सचिन अनुभवी नेता हैं, अपने बेटे को राजनीति में प्रवेश दिलाने के लिए सही मार्गदर्शन दे सकते हैं। उनकी खुद की राजनीतिक यात्रा से आरान को अनुभव और सीखने का अच्छा मौका मिल सकता है। सचिन बेटे को धीरे-धीरे राजनीति में आगे बढ़ाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। एनएसयूआई के अरावली बचाओ पैदल मार्च में आरान की उपस्थिति उनके राजनीतिक भविष्य के संकेत देती है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।

द सूत्र मन मत सर्वे:: राजस्थान के 46% लोग बोले- आज चुनाव तो हार जाएंगे मौजूदा विधायक, आधी जनता विधायकों के खिलाफ खुलकर नहीं बोल पाती

खास बातें

  • एक एफिडेविट के मुताबिक, सचिन पायलट से ज्यादा अमीर आरान पायलट। आरान और उनके छोटे भाई विहान की संपत्ति उनके पिता सचिन पायलट से अधिक है।
  • आरान पायलट ने हाल ही में एनएसयूआई के अरावली बचाओ पैदल मार्च में भाग लिया है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वह जल्द ही राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं।
  • आरान 17 साल के हैं और आगामी विधानसभा चुनाव तक वयस्क हो जाएंगे। ऐसे में सचिन उन्हें चुनाव में उतार सकते हैं, लेकिन अभी इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है।
सचिन पायलट राजस्थान एनएसयूआई आरान पायलट अरावली बचाओ पैदल मार्च सचिन पायलट से ज्यादा अमीर आरान पायलट
Advertisment