/sootr/media/media_files/2025/10/17/cr-2025-10-17-19-01-58.jpg)
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन और वाट्सएप नंबर ने भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस हेल्पलाइन की मदद से, प्रदेश में हर महीने 10 से ज्यादा रिश्वत के मामलों में कार्रवाई की जा रही है।
हेल्पलाइन और वाट्सएप नंबर के प्रभावी परिणाम
एसीबी के अधिकारियों के अनुसार, हेल्पलाइन और वाट्सएप नंबर के जरिए प्राप्त शिकायतों के आधार पर 2023 और 2024 में 78 और 85 कार्रवाइयां की गईं, जबकि 2025 में आठ माह में यह आंकड़ा बढ़कर 101 तक पहुंच गया है। एसीबी की एडीजी, स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि 2020 में हेल्पलाइन नंबर 1064 और वाट्सएप नंबर 9413502834 की शुरुआत के बाद से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का आंकड़ा लगातार बढ़ा है।
एसीबी का दावा: आम जनता का विश्वास बढ़ा
एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान में एसीबी के हेल्पलाइन और वाट्सएप नंबर के माध्यम से आम जनता में जागरूकता बढ़ी है। लोग अब बिना डर के घूसखोर अधिकारियों की शिकायत एसीबी से कर रहे हैं। इस बढ़ती जागरूकता के कारण एसीबी ने ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की हैं, जिससे भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में मदद मिल रही है।
ये खबरें भी पढ़ें
राजस्थान का युवक मौत के दो महीने बाद बना आरएएस, गम में डूबा परिवार और गांव
राजस्थान में भ्रष्टाचार की शिकायत यहां की जा सकती है-
हेल्पलाइन नंबर 1064
वाट्सएप नंबरर 9413502834
2025 में आठ माह में 101 कार्रवाई
एसीबी के आंकड़ों के अनुसार, हेल्पलाइन और वाट्सएप नंबर के माध्यम से अब तक 101 कार्रवाइयां की जा चुकी हैं। इनमें से कुछ प्रमुख कार्रवाइयां वे हैं, जिनमें लोक सेवकों से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। एसीबी की वेबसाइट पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अब तक एसीबी ने 197 कार्रवाइयां की हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान ने जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, वे काफी मददगार साबित हो रहे हैं। एसीबी की कार्रवाई में तेजी आई है।
ये खबरें भी पढ़ें
CIRT पुणे करेगी जैसलमेर बस हादसे की जांच, एसआईटी सौंपेगी राजस्थान सरकार को रिपोर्ट
हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का बदल जाएगा मार्ग, ऐसा क्यों हो रहा है जानिए
बढ़ती हुई जागरूकता का असर
एसीबी की कार्यवाहक डीजी स्मिता श्रीवास्तव ने कहा कि हेल्पलाइन और वाट्सएप नंबर जारी होने के बाद से जनता में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को लेकर जागरूकता बढ़ी है। अब लोग बिना किसी डर के भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत कर रहे हैं, जिससे एसीबी को लगातार सफल कार्रवाई करने में मदद मिल रही है।