भजन सरकार की सर्जरी : प्रशासनिक फेरबदल कर 67 RAS अफसरों का तबादला, 30 SDM भी बदले

राजस्थान सरकार ने शनिवार देर रात बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 67 RAS अधिकारियों और 30 SDM का तबादला किया है। कई प्रमुख पदों पर नए अफसरों की नियुक्ति के साथ शिक्षा, राजस्व और नगरीय विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
secretariat jaipur

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान सरकार ने एक बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शनिवार देर रात 67 RAS अधिकारियों और 30 उपखंड अधिकारियों (SDM) का ट्रांसफर आदेश जारी किया। यह कदम सरकार की प्रशासनिक मशीनरी को और सुदृढ़ करने तथा जमीनी स्तर पर सुशासन को प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2025 में पदों की संख्या पर बड़ा अपडेट, सिर्फ 7500 पदों पर होगी भर्ती

कई को नई जिम्मेदारी

इस फेरबदल में शिक्षा, नगरीय विकास, कृषि विश्वविद्यालय, अल्पसंख्यक आयोग, कर्मचारी चयन बोर्ड और जिला प्रशासन सहित कई अहम विभागों में नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। कुछ मौजूदा अफसरों को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राजस्थान मौसम अपडेट : कुछ इलाकों में बारिश के आसार, तापमान में हल्की गिरावट, जानें आगामी मौसम पूर्वानुमान

इस तरह हुआ फेरबदल

राज्य में यह फेरबदल ऐसे समय में हुआ है, जब कई जिलों में विकास कार्यों को तेजी देने और परिवर्तित प्राथमिकताओं को अधिकारियों तक पहुंचाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस फेरबदल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव का पद भी बदला गया है। गजेंद्र सिंह राठौड़ को नया सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि वर्तमान सचिव कैलाश चंद शर्मा को दौसा जिला परिषद में CEO पद दिया गया है।

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में राजस्थान तीसरे नंबर पर, मध्यप्रदेश में 500 तो छत्तीसगढ़ में 350 फीसदी का इजाफा

इसके अतिरिक्त दिनेश कुमार शर्मा को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का सचिव बनाया गया है। वहीं भागचंद बधाल को जेडीए जयपुर में अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।

एड गुरु पीयूष पांडे का निधन : राजस्थान से निकल कर मुंबई के विज्ञापनों की दुनिया में छाने वाले पांडे बहुत याद आएंगे

प्रशासनिक हलकों में चर्चा

यह फेरबदल विशेष रूप से इसलिए चर्चा में है, क्योंकि सरकार ने इस बार उपखंड स्तर तक बदलाव किए हैं। इससे जिला प्रशासन और तहसील स्तर पर नीतियों के क्रियान्वयन में तेजी लाने की संभावना जताई जा रही है। कई जिलों में लंबे समय से पदस्थापित SDM का तबादला उन क्षेत्रों में भी हुआ है, जहां विकास कार्यों की मॉनिटरिंग प्राथमिकता में रखी गई है।

भैरोंसिंह शेखावत : साहसिक फैसलों ने बनाया शेर-ए-राजस्थान, 60 साल की आम आदमी की बेदाग राजनीति

चार तबादले निरस्त भी

सरकार ने चार अफसरों के तबादले निरस्त भी किए हैं। इनमें नरेंद्र कुमार जैन, भूपेंद्र यादव, सुरेंद्र प्रसाद और अमित कुमार मीणा के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तकनीकी एवं प्रशासनिक कारणों से इन तबादलों को रोका गया है।

FAQ

1. इतने बड़े पैमाने पर RAS तबादलों की जरूरत क्यों पड़ी?
राज्य स्तर पर विकास कार्यों की गति बढ़ाने, प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने और जवाबदेही तय करने के उद्देश्य से फेरबदल किया गया है। यह सुशासन और प्रशासनिक पारदर्शिता को मजबूत करने की दिशा में कदम माना जा रहा है।
2. कितने SDM बदले गए?
कुल 30 SDM के तबादले किए गए हैं, जिनमें कई संवेदनशील और विकासशील उपखंडों को नए अधिकारी मिले हैं।
3. क्या यह तबादले नियमित reshuffle की प्रक्रिया के तहत हैं?
आंशिक रूप से हाँ। लेकिन बड़े पैमाने पर किए गए इस फेरबदल से यह संकेत मिलता है कि सरकार प्रशासनिक सुदृढ़ता के लिए ठोस रणनीति पर काम कर रही है।

SDM RAS तबादला ट्रांसफर राजस्थान राजस्थान सरकार
Advertisment