/sootr/media/media_files/2026/01/10/rca-2026-01-10-14-30-01.jpg)
Photograph: (The Sootr)
Jodhpur: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) का सियासी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। जोधपुर हाईकोर्ट ने जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) की मान्यता भी रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही राजस्थान के हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर द्वारा बनाई गई एडहॉक कमेटी को भी निरस्त कर दिया हैं।
राजस्थान के 18 शहरों की जहरीली हवा, देश के टॉप-50 प्रदूषित शहरों में भिवाड़ी आगे
कोर्ट ने लगाई एडहॉक कमेटी पर रोक
हाईकोर्ट ने आरसीए एडहॉक कमेटी के चार सदस्यों को स्थगित कर दिया हैं । कमेटी ने पूर्व सिलेक्शन कमेटी को भंग कर दिया था और अपनी नई सिलेक्शन कमेटी बना ली थी। हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब मौजूदा सिलेक्शन कमेटी भंग हो गई है और पूर्व सिलेक्शन कमेटी को बहाल कर दिया है।
सर्दियों में मेंटल हेल्थ का ऐसे रखें ख्याल, यहां जाने 5 उपाय
धनंजय सिंह खींवसर का बयान
धनंजय सिंह खींवसर ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं। उन्होंने इसे एक राजनीतिक साजिश बताया। उनका कहना है कि कोर्ट ने उन्हे और जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन को डिस्क्वालीफाई नहीं किया हैं। आगे उन्होंने यह भी बताया कि कोर्ट की ओर से मामले को लेकर सुनवाई का कोई नोटिस नहीं मिला है।
ठंड ने फिर से पकड़ी रफ्तार, एमपी-सीजी और राजस्थान में कड़ी सर्दी का अलर्ट
बीकानेर के नरेश गहलोत की याचिका
कोर्ट ने इस मामले को बीकानेर निवासी नरेश गहलोत की याचिका पर उठाया था। गहलोत पूर्व जूनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य थे। उन्हें इस पद से हटाया गया था। उन्होंने इसके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में आरोप लगाया गया था कि 11 अक्टूबर 2025 को आरसीए ने जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन को डिस एफिलिएट कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद 2 नवंबर 2025 को धनंजय सिंह ने एडहॉक कमेटी के सदस्य के रूप में बैठक में हिस्सा लिया, जो नियमों के खिलाफ था।
राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती: 1100 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका
हाईकोर्ट का फैसला
हाईकोर्ट ने इस मामले में सभी एडहॉक कमेटी के सदस्यों को नोटिस जारी करते हुए स्टे एप्लिकेशन पर भी नोटिस जारी किया। कोर्ट के इस फैसले के बाद जहां एडहॉक कमेटी द्वारा बनाई गई सिलेक्शन कमेटी पर रोक लग गई, वहीं जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता भी खत्म कर दी गई।
विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से, 11 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश होने की संभावना
कमेटी कन्वीनर दीनदयाल कुमावत का बयान
आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने कहा कि हाईकोर्ट ने 15 दिन पहले इस मामले में नोटिस जारी किया था। तब धनंजय सिंह खींवसर ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई थी। कुमावत ने यह भी कहा कि जो सिलेक्शन कमेटी गलत तरीके से बनाई गई थी। इसके खिलाफ कोर्ट ने फैसला दिया है। अगर किसी को इस फैसले पर आपत्ति है, तो वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता हैं।
5 नहीं, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे; राजस्थान डिजिफेस्ट में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
आगे भी बढ़ेगा विवाद
हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में नया सियासी विवाद खड़ा हो गया हैं। जहां एक पक्ष इसे राजनीतिक साजिश मान रहा हैं तो दूसरा पक्ष कोर्ट के फैसले को सही बता रहा हैं।
जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य बिंदू
- आरसीए से बाहर हुआ मंत्री का बेटा पूर्व कमेटी को फिर किया बहाल
- जोधपुर हाईकोर्ट ने जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता रद्द कर दी है और एडहॉक कमेटी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
- धनंजय सिंह खींवसर ने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है और कोर्ट ने नहीं कहा कि जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन और वे डिस्क्वालीफाई हैं।
- हाईकोर्ट ने आरसीए एडहॉक कमेटी द्वारा बनाई गई सिलेक्शन कमेटी के फैसले को स्थगित कर दिया है और पूर्व सिलेक्शन कमेटी को बहाल किया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us