/sootr/media/media_files/2025/09/21/alok-raj-2025-09-21-16-58-40.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान में हाल ही में एसआई भर्ती 2021 रद्द होने के बाद से युवाओं की शादी और सगाई पर बुरा असर पड़ा है। इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर कई रील और मीम्स वायरल हुए हैं, जिनमें लोग हंसी मजाक कर रहे हैं। इसी बीच, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज की एक सलाह ने ध्यान खींचा है, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष बने आलोक राज, हरीप्रसाद शर्मा की जगह लेंगे
आलोक राज ने किया था ट्वीट
दरअसल, आलोक राज और एक युवक चेतन के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत हो रही थी। चेतन ने आलोक राज से एक सवाल पूछा था, जिस पर उन्होंने यह अनोखी सलाह दी। आलोक राज ने लिखा कि अगर कोई लड़की नौकरी की वजह से आपसे शादी करना चाहती है, तो आप उससे समय रहते ही पीछा छुड़ा लें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से बाद में किसी कारण से वह आपको छोड़ नहीं पाएगी। इस सलाह ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द लेगा टेबलेट्स पर भर्ती परीक्षा, जानें कैसे होगी परीक्षा
सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा
आलोक राज ने अपनी सलाह में यह भी कहा कि शादी के सपने बहुत सुंदर होते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वे वास्तविकता से काफी दूर होते हैं। उनका कहना था कि अगर कोई लड़की नौकरी के कारण आपसे शादी करने को तैयार हो, तो उस रिश्ते में असल प्रेम की बजाय उसके अंदर कोई और उद्देश्य हो सकता है, जो बाद में समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। यह ट्वीट अब तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
चेतन जी यदि आपकी मंगेतर आपसे नौकरी की वजह से ही शादी कर रही है और आपके result न निकलने पर ही आपको छोड़ देगी तो अच्छा होगा पीछा छुटालो नहीं तो बाद में भी किसी वजह से छोड़ सकती है
— Alok Raj (@alokrajRSSB) September 19, 2025
किसी वजह से रह गया वेक्डर ट्रेड का रिजल्ट, कल जारी करवाने का प्रयास करेंगे, भर्ती मेले में आप शामिल हो https://t.co/hkrqSpn9QL
चेतन का सवाल और आलोक का जवाब
इस पूरे विवाद की शुरुआत चेतन नामक एक यूजर के ट्वीट से हुई थी। चेतन ने लिखा था कि सर, कनिष्ठ अनुदेशक के बाकी रिजल्ट सोमवार तक जल्दी से घोषित कर दो, ताकि शादी का जुगाड़ हो सके। इस पर आलोक ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि जीवन को एंजॉय करना चाहिए, क्योंकि शादी के सपने बहुत हसीन होते हैं, लेकिन वास्तविकता में वे अलग होते हैं। आलोक ने चेतन से यह भी कहा कि वह अपनी जीवनसंगिनी का चयन करते समय बाहरी खूबसूरती की बजाय आंतरिक गुणों को प्राथमिकता दे।
मुख्य बिंदु
- आलोक राज की सलाह
- शादी के लिए नौकरी करना
- सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट
- अनोखी सलाह पर प्रतिक्रिया
- चेतन और आलोक राज की बातचीत