/sootr/media/media_files/2025/07/11/girls-in-military-school-2025-07-11-16-15-23.jpg)
Photograph: (the sootr)
आपरेशन सिंदूर की लीडर रही कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह अब लड़कियों के लिए रोल माॅडल का काम रही है। लड़कियां अब इनकी तरह सेना की वर्दी पहनने का सपना संजो रही है।
इधर लड़कियों की इस चाहत को राजस्थान सरकार भी प्रयास कर रही है। यहीं कारण है कि प्रदेश का पहला महिला मिलिट्री स्कूल अगले सत्र से बीकानेर में खोलने का निर्णय लिया गया है। इस स्कूल के लिए प्रदेश के एक बडे़ व्यापारी ने सौ करोड़ रुपए की जमीन भी दान की हैै।
गर्ल्स मिलिट्री स्कूल के लिए 100 करोड़ की जमीन का दान
बीकानेर के व्यापारी पूनमचंद राठी और उनके परिवार ने इस स्कूल के लिए 100 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी दान की है। राठी परिवार बीकानेर के बड़े भामाशाह परिवारों में से एक है। उनकी समाजसेवी कार्यों में गहरी रुचि रही है।
उन्होंने पहले भी बीकानेर जिले में अस्पताल, स्कूल, धर्मशाला जैसी कई सामाजिक परियोजनाओं में योगदान दिया है। इस बार, उनका योगदान इस ऐतिहासिक स्कूल के लिए भी है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
यह खबर भी पढ़ें...
राजस्थान में ड्रग्स और हथियार तस्करी गिरोह चला रहा दुबई बैठा सरगना
राजस्थान : फिर हिरासत में मौत: 5 महीने में 5 मौतें, 55 पुलिसकर्मी सस्पेंड
स्कूल का शुभारंभ कब, कैसे मिलेगा प्रवेश प्रक्रिया
राजस्थान का पहला गर्ल्स मिलिट्री स्कूल 2026 में शुरू होने की संभावना है। इस स्कूल में प्रवेश केवल छात्राओं के लिए होगा, जो कक्षा 6 और कक्षा 9 में दाखिला ले सकेंगी। इस स्कूल में कुल 80-80 छात्राओं के लिए जगह निर्धारित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्राओं का चयन किया जाएगा, और यह प्रक्रिया रक्षा मंत्रालय की गाइडलाइनों के अनुसार पूरी की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें...
राजस्थान: नसबंदी के लिए महिलाओं को ही किया जा रहा आगे, पुरुष हैं बहुत पीछे
राजस्थान को रेलवे की साैगात, नई ट्रेनों के साथ बढ़ाए कई ट्रेनों के स्टॉपेज
सेना के लिए किया जाएगा स्कूल से तैयार
यह स्कूल देशभर में संचालित हो रहे अन्य सैनिक स्कूलों की तरह सुविधाओं से लैस होगा। यहाँ पर छात्राओं को सेना में जाने की हर तरह की तैयारी कराई जाएगी। स्कूल में न केवल शारीरिक प्रशिक्षण, बल्कि मानसिक शिक्षा विकास के लिए भी उचित व्यवस्थाएं की जाएंगी।
5 पॉइंट्स में जाने मिलिट्री स्कूल के बारे मेंराजस्थान का पहला गर्ल्स मिलिट्री स्कूल: बीकानेर में राजस्थान का पहला गर्ल्स मिलिट्री स्कूल खोला जाएगा, जो महिलाओं को सेना में करियर बनाने का अवसर प्रदान करेगा। यह स्कूल जयमलसर गांव में स्थित होगा। 100 करोड़ की प्रॉपर्टी दान: इस स्कूल के निर्माण के लिए बीकानेर के व्यापारी पूनमचंद राठी ने 100 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी दान की है। 2026 में होगा शुभारंभ: इस स्कूल का पहला सत्र 2026 में शुरू होने की संभावना है, जिसमें छात्राओं का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। कक्षा 6 और 9 में एडमिशन: इस स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 में केवल छात्राओं को एडमिशन मिलेगा, और हर कक्षा में 80 छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। सेना की तैयारी के लिए सुविधाएं: स्कूल में सेना में जाने के लिए शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार की तैयारी कराई जाएगी, ताकि छात्राएं अपने करियर में सफलता प्राप्त कर सकें। | |
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩