/sootr/media/media_files/2025/11/15/barmer-2025-11-15-15-21-08.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान के बाड़मेर शहर में एक सनसनीखेज वारदात को 24 घंटे के भीतर सुलझाकर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सवाईलाल सोनी नामक युवक को गौरी सोनी नाम की एक महिला ने नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। महिला ने युवक के घर में रखे करीब 282 ग्राम सोने और 450 ग्राम चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया और फरार हो गई।
बाड़मेर में तस्करी में महिलाएं भी आगे, राजस्थान पुलिस की बढ़ रही चिंता, उठाए जाएंगे सख्त कदम
महिला के साथ तीन युवक भी
गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना के निर्देश पर तत्काल एक विशेष अभियान ऑपरेशन खुलासा शुरू किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस के निकट सुपरविजन में डीएसटी और थाना कोतवाली की विशेष टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीमों ने तकनीकी और आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का गहनता से विश्लेषण किया गया, जिससे यह जानकारी मिली कि आरोपी महिला के साथ टैक्सी में दो युवक भी पीछे-पीछे चल रहे थे।
मेवाराम जैन के आपत्तिजनक पोस्टर से अटा बाड़मेर, लोग जागे तो दिखा यह नजारा
500 किमी पीछा कर अहमदाबाद से गिरफ्तारी
पुलिस को आरोपियों के गुजरात की तरफ भागने की जानकारी मिली। कोतवाली और डीएसटी की टीमों ने 500 किमी तक पीछा करते हुए अहमदाबाद में राणीप इलाके से तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
आरोपियों की पहचान विजय लक्ष्मी उर्फ पूजा उर्फ गौरी सोनी (25) निवासी सोजती गेट थाना सदर बाजार जोधपुर, धीरेन्द्र सोनी (46) निवासी मुरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर और लक्की उर्फ लक्ष्मण सोनी (36) निवासी ढाणी बाजार थाना कोतवाली के रूप में हुई है।
बाड़मेर खेताराम हत्याकांड : हत्या का मास्टरमाइंड एनएसजी कमांडो गुजरात से गिरफ्तार
रिश्तेदार निकला मास्टरमाइंड
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी महिला विजय लक्ष्मी अहमदाबाद में लिव इन में रह रही है, ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की यह योजना बनाई थी।
गिरफ्तार आरोपी लक्की उर्फ लक्ष्मण सोनी पीड़ित युवक के रिश्ते में ममेरा भाई लगता है। वही मुख्य योजनाकार था। तीनों आरोपी एक गाड़ी लेकर अहमदाबाद से बाड़मेर पहुंचे थे। वहां से महिला ने युवक को फोन कर झांसे में लिया और घर पहुंच गई।
राजस्थान पुलिस में नया बवाल, बाड़मेर में हेडकांस्टेबल को डीएसपी ने मार दिया थप्पड़!
नाश्ते में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश
दोनों युवक अलग टैक्सी में पीछे-पीछे घर के पास पहुंच रुक गए। घर पहुंची महिला ने कोल्ड ड्रिंक व नाश्ते में नींद की गोलियां मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। गहने चुरा साथियों को मैसेज किया और तीनों वहां से टैक्सी पकड़ कर रेलवे स्टेशन पहुंच अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गए। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आभूषणों की बरामदगी और गहन अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।
13 महीने से फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
बाड़मेर पुलिस को वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशिष्ट अन्वेषण प्रकोष्ठ महिला अपराध नितेश आर्य के नेतृत्व में गठित टीम ने एक साल से फरार चल रहे 25,000 रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर पृथ्वीसिंह पुत्र आंबसिंह निवासी महाबार को गिरफ्तार कर लिया है।
जानलेवा हमले का मामला
यह मामला 12 अक्टूबर, 2024 को चौहटन रोड ओवरब्रिज पर श्रवण सिंह राजपुरोहित पर अज्ञात युवकों द्वारा किए गए जानलेवा हमले और गंभीर मारपीट से संबंधित था। इस मामले में पुलिस टीमें पहले ही 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थीं, लेकिन मुख्य आरोपी पृथ्वीसिंह वारदात के बाद से ही पुलिस की पकड़ से दूर था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us