/sootr/media/media_files/2025/11/07/advocate-2025-11-07-10-31-43.jpeg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक वकील से मारपीट के मामले ने इतना तूल पकड़ा कि कलेक्ट्रेट सर्किल से पुलिस कमिश्नर ऑफिस तक प्रदर्शन हुए। सुबह से शाम तक चले प्रदर्शन से जाम के हालात हो गए। बाद में पुलिस के आला अधिकारियों और वकीलों के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता के बाद सुलह का रास्ता निकला, जिसमें एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड करने और मामले की जांच एएसपी से किए जाने की सहमति बनी।
जोधपुर-जयपुर में हमने देखी रोड सेफ्टी प्रोटोकॉल की पालना, हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा एक्शन प्लान
प्रदर्शन से जाम के हालात
आदर्श नगर थाने में एक वकील को अवैध रूप से हिरासत में रखने और मारपीट करने का आरोप लगाकर गुरुवार को जयपुर में वकीलों ने प्रदर्शन किया। पहले कलेक्ट्रेट सर्किल पर प्रदर्शन हुआ और वकीलों ने रास्ता जाम कर दिया। वकीलों का एक समूह कमिश्नरेट पहुंचा, जहां जमकर नारेबाजी की गई।
जयपुर की पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज, आय से 1.59 करोड़ रुपए अधिक मिले
मुकदमा दर्ज किया जाएगा
शाम को पुलिस के आलाधिकारियों और वकीलों के प्रतिनिधिमंडल के बीच सुलह हुई। अतिरिक्त कमिश्नर डॉ. राजीव पचार ने बताया कि वकील से मारपीट के आरोप में आदर्श नगर थाने के एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और एएसपी रैंक के अधिकारी से जांच करवाई जाएगी।
मौत को हरा नहीं पाया अपना राहुल, कजाकिस्तान से जयपुर लाकर इलाज कराने की कोशिश रही नाकाम
यह है मामला
एक व्यक्ति ने आदर्श नगर थाने में सरकारी ऑफिस में गाड़ी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने वकील देवेंद्र मीणा को आरोपी बनाया। आरोप है कि मीणा को पुलिस ने अवैध रूप से हिरासत में रखा और मारपीट की। इसकी जानकारी मिलने पर गुरुवार को वकीलों ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर रास्ता रोककर प्रदर्शन किया। इसके बाद वकीलों का एक समूह कमिश्नरेट पहुंचा और यहां भी प्रदर्शन हुआ।
आरोपियों को निलंबित करने की मांग
प्रदर्शनकारी वकीलों ने आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और मामले की उच्चाधिकारियों से जांच करवाने की मांग रखी। इसे लेकर पुलिस के आलाधिकारियों और वकीलों के प्रतिनिधिमंडल के बीच देर शाम तक समझौता वार्ता चली। आखिरकार, मारपीट के आरोपी आदर्श नगर थाने के हेड कांस्टेबल रतीराम को निलंबित कर दिया गया है।
जयपुर की नीरजा मोदी स्कूल की छत से गिरी छठी कक्षा की छात्रा, दर्दनाक मौत ने सुरक्षा पर खड़े किए सवाल
यातायात करना पड़ा डायवर्ट
मामले को लेकर वकील मीणा की शिकायत पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं इस मामले की जांच भी एएसपी रैंक के अधिकारी से करवाई जाएगी। इसके बाद वकीलों ने अपना आंदोलन खत्म किया। वकीलों के प्रदर्शन के चलते शहर में शाम तक जाम के हालत बने रहे। कई जगहों पर यातायात को डायवर्ट किला गया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us