/sootr/media/media_files/2025/08/03/teachers-transffer-2025-08-03-17-46-35.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद स्कूल प्रिंसिपल (Principal) के तबादले कर दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की जारी सूची में 509 स्कूल प्रिंसिपल के नाम हैं। सामान्य शिक्षकों के तबादलों पर अभी रोक लगी है।
ये तबादले राजस्थान शिक्षा सेवा के अधिकारी स्तर के किए गए हैं। इस सेवा के अधिकतर अधिकारी प्रिंसिपल के रूप में सीनियर सेकंडरी स्कूलों में सेवारत हैं।
अभी और आएंगी सूची
सूत्रों ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद इस सीजन में पहली बार ​प्रिंसिपल की यह तबादला सूची आई है। उनका कहना है कि अभी और भी तबादला सूची आने वाली हैं, जिनमें प्रिंसिपल के नाम शामिल होंगे।
इस सूची में शामिल प्रधानाचार्यों के तबादले कई जिलों में किए गए हैं, जो शिक्षा व्यवस्था के प्रबंधन में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकते हैं।
यह खबरें भी पढ़ें...
एमपी में प्रिंसिपल ने महिला टीचर से किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दे रहा था धमकी
बच्ची ने राधे-राधे कहा तो प्रिंसिपल ने मुंह पर टेप चिपकाया... गिरफ्तार
सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल ने रोकर कहा-तबादला कराना है तो करा दो, मैं ऐसे ही काम करूंगी
कवर्धा सरकारी कॉलेज में 1.22 करोड़ रुपए का गबन, प्रिंसिपल और सहायक पर FIR दर्ज
सामान्य शिक्षकों के तबादले नहीं
सूत्रों के अनुसार, फिलहाल इस सत्र में सामान्य शिक्षकों के तबादले किए जाने की उम्मीद कम है। तबादले के लिए हजारों शिक्षक कतार में हैं। फिलहाल राज्य सरकार ने इन तबादलों पर रोक लगा रखी है। इससे शिक्षकों में थोड़ी निराशा भी देखने को मिल रही है, जो लंबे समय से तबादला चाहते थे। बड़ा सवाल यह है कि क्या शिक्षा विभाग और तबादले करेगा?
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧