/sootr/media/media_files/2025/11/16/kamlesh-2025-11-16-15-16-41.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान के राजसमंद में सात लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए रेवेन्यू इंस्पेक्टर कमलेश खटीक के ठिकानों पर सर्च कार्यवाही में दो पेट्रोल पंप, क्रेशर प्लांट मिले हैं। एक बैंक लॉकर भी मिला है, जिसे सोमवार को खोला जाएगा। लॉकर में निवेश संबंधित दस्तावेज, सोने-चांदी और नकदी मिलने की संभावना है। आय से अधिक संपत्ति मिलने पर भू-अभिलेख निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है।
दो पेट्रोल पंप मिले
कमलेश को सात लाख की रिश्वत लेने के बाद उसके घर पर सर्च कार्यवाही की गई। इसमें दो पेट्रोल पंप और पत्नी के नाम क्रेशर प्लांट होने के दस्तावेज मिले हैं। एक पेट्रोल पंप पुठोल गांव के पास है और दूसरा पंप पासली गांव के पास अंडर कंस्ट्रक्शन है।
पत्नी के नाम क्रेशर प्लांट
कमलेश की पत्नी के नाम बारा गांव के पास क्रेशर प्लांट होने के दस्तावेज मिले हैं। जांच के दौरान कमलेश के पास एक लॉकर होने का भी पता चला है, जिसे सोमवार को खोला जाएगा। कमलेश 1999 से राजकीय सेवा में है। 2022 से भाणा गांव में आरआई के पद पर कार्यरत है।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल में भर्ती प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू, जल्दी करें आवेदन
दो ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन
एसीबी राजसमंद के एएसपी हिम्मत सिंह चारण के मुताबिक, सात लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट हुए कमलेश के दो घर हैं। एसीबी टीम ने कमलेश के गणेश नगर और जावद स्थित घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसमें दो पेट्रोल पंप, एक क्रेशर प्लांट के दस्तावेज मिले हैं। वहीं आय से अधिक संपत्ति, निवेश और आर्थिक लेन-देन की विस्तृत जांच की जा रही है।
सरकारी नौकरी: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
मांगे दस लाख, सात लाख में सहमति
परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में लिखित शिकायत दी थी, जिस पर एसीबी मुख्यालय से मिले आदेश के बाद राजसमंद टीम ने शुक्रवार शाम ट्रैप की कार्रवाई की थी। ट्रैप कार्यवाही में राजसमंद की कुंवारिया तहसील में पदस्थ भू-अभिलेख निरीक्षक कमलेश खटीक को सात लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
इस तरह हुई बरामदगी
परिवादी ने बताया कि कमलेश उसके फार्म हाऊस की जमीन की पैमाइश कार्य और नक्शा शुद्धिकरण करने के बदले 10 लाख की मांग कर रहा है। बाद में सात लाख की सहमति बनी। शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी कमलेश को 7 लाख लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 500-500 रुपए के कुल 140 असली नोट (70 हजार) और 1260 डमी नोट (6 लाख 30 हजार रुपए) बरामद हुए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us