/sootr/media/media_files/2025/09/30/rtu-kota-2025-09-30-14-41-38.jpg)
Photograph: (the sootr)
Kota. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (RTU) में पिछले कई महीनों से प्रमोशन के बदले रिश्वत मांगने का मामला सुर्खियों में है। इस मामले में एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने राजभवन में गोपनीय शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि प्रमोशन के बदले 2 से 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। इस शिकायत के बाद राजभवन ने राज्य सरकार को मामले की जांच के लिए निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक इस जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है।
इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में इंटरव्यू प्रक्रिया पर रोक,राजभवन के आदेश से मचा हड़कंप
पहली जांच कमेटी विफल
2024 में राजस्थान सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी, जिसमें बीकानेर विश्वविद्यालय के कुलपति, एमबीएम यूनिवर्सिटी जोधपुर के प्रोफेसर और बीकानेर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शामिल थे। हालांकि इस कमेटी ने पिछले एक साल में जांच में कोई खास प्रगति नहीं की। इसके कारण राज्य सरकार ने पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी गठित की है, जिसका उद्देश्य इस मामले की गहनता से जांच करना है।
नई जांच कमेटी का गठन
राज्य सरकार ने इस मामले की जांच को लेकर एक नई कमेटी का गठन किया है। इस नई कमेटी में कोटा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. बीपी सारस्वत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही एमबीएम यूनिवर्सिटी जोधपुर के प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और एमपीयूएटी उदयपुर के प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार यादव को भी शामिल किया गया है। इस नए कदम के साथ उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले की जांच को गति मिलेगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान में मुख्य सूचना आयुक्त पर लगे गंभीर आरोप: राजभवन पहुंची शिकायत, पद से हटाने की गुहार
प्रमोशन में रिश्वत मांगने के आरोप
इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब 8 मार्च, 2024 को झालावाड़ इंजीनियरिंग कॉलेज में तैनात एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने गोपनीय शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि उसकी पदोन्नति के लिए उसे 2 से 3 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस आरोप के साथ ही यह भी खुलासा हुआ कि फेल हुए छात्रों को पैसे लेकर नंबर बढ़ाए जाते थे।
राज्यपाल की मंजूरी के बाद कोचिंग सेंटर नियंत्रण विधेयक लागू , मत्स्य क्षेत्र संशोधन विधेयक भी मंजूर
विधायकों का विरोध, कमेटी पर सवाल
इस मामले में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा और बारां के विधायक ललित मीणा ने वीसी सर्च कमेटी की नियुक्ति को लेकर विरोध जताया है। उनका आरोप है कि वीसी सर्च कमेटी में पूर्व वीसी के रिश्तेदार शामिल हैं, जिनका उद्देश्य उन्हें फिर से तैनात करना हो सकता है। दोनों विधायकों ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजकर इस मामले में जांच की मांग की है।