रेगिस्तान के धोरों से पकड़ा 25,000 का इनामी तस्कर, अकेले कांस्टेबल ने पीछा करके दबोचा

पाकिस्तान सीमा से मादक पदार्थों की सप्लाई में वांछित आरोपी स्वरूप सिंह राजस्थान के बाड़मेर से गिरफ्तार। नेटवर्क के 8 सदस्य अब तक सलाखों के पीछे। अकेले कांस्टेबल ने पीछा करके दबोच लिया। 25 हजार का इनामी है तस्कर।

author-image
Rakesh Kumar Sharma
New Update
barmer police

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Barmer. राजस्थान की बाड़मेर पुलिस को पाकिस्तान सीमा से होने वाली हेरोइन तस्करी के एक बड़े प्रकरण में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने लगभग तीन साल से फरार चल रहे और 25,000 के इनामी अपराधी स्वरूप सिंह पुत्र सुजान सिंह राजपूत को दस्तयाब किया है। बाड़मेर पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।

बाड़मेर में पीएम मोदी बोले- कमल के निशान पर ऐसे बटन दबाओ जैसे लूट करने वालो को फांसी दे रहे हो

विशेष टीम की कार्रवाई

बाड़मेर पुलिस ने बताया कि स्वरूप सिंह गांव नरसिंगार पुलिस थाना गडरारोड का निवासी है, पुलिस थाना गडरारोड में एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित था। बाड़मेर पुलिस एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस मुख्यालय के विशेष अभियान के तहत वृत्ताधिकारी वृत्त रामसर माना राम गर्ग के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।

बिपरजॉय को लेकर जोधपुर में एडवाइजरी जारी, 15 जून को आएगा तूफान, बाड़मेर और जैसलमेर में भी तेज हवाएं और बारिश की संभावना

कांस्टेबल ने धोरों में पीछा करके दबोचा

इस ऑपरेशन में कांस्टेबल भवानी सिंह ने असाधारण साहस का परिचय दिया। मुखबिर की सूचना पर जब आरोपी के भागने की भनक लगी, तो कांस्टेबल भवानी सिंह ने अकेले ही रेगिस्तान और नाणों में उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से 312 ग्राम अधजली हेरोइन, 16 लाख 06 हजार 500 नकद, एक आईफोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस गहन पूछताछ कर रही है

बकरी चराते तस्कर बना

गिरफ्तार आरोपी स्वरूप सिंह बकरी चराने का काम करता था, जिससे इसे बॉर्डर एरिया की अच्छी जानकारी है। बाद में यह स्थानीय तस्करों के संपर्क में आया और हेरोइन की खेप लाने के काम में शामिल हो गया। वह पाकिस्तान से हेरोइन प्राप्त कर आगे दिल्ली और पंजाब के तस्करों को सप्लाई करता था। इस प्रकरण में अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

बागेश्वर धाम में राजस्थान के बाड़मेर से आई मिर्गी से पीड़ित 10 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजन बोले- बाबा ने भभूति दी थी

कोडवर्ड में होती थी बात

तस्कर आपस में कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे जैसे तुम्हारा कपड़ा आ गया, सिलाई के पैसे लाओ और कपड़े ले जाओ। सप्लाई के एवज में इन्हें प्रति पैकेट 1 लाख तक का कमीशन मिलता था। इस नेटवर्क का प्रभाव केवल बाड़मेर तक सीमित नहीं था। हेरोइन सप्लाई के संबंध में जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिलों के चार अन्य थानों में भी मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें कुल लगभग 28 किलो हेरोइन बरामद की जा चुकी है। गिरफ्तार स्वरूप सिंह 164वें इनामी अपराधी के रूप में दस्तयाब किया गया है।

राजस्थान : बाड़मेर में नाबालिग दलित लड़की को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया, हत्या की भी कोशिश

359 किलो डोडा-पोस्त, 44 ग्राम हेरोइन जब्त

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चूरू पुलिस ने दोहरी कार्रवाई करते हुए एक और जहां नमक के कट्टों के नीचे ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा 359 किलो 560 ग्राम डोडा-पोस्त छिलका सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर कार सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 44 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इन दोनों बड़ी कार्रवाईयों में कुल 5 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 

साइबर क्राइम अलर्ट : पुलिस की चेतावनी, दिल्ली कार ब्लास्ट की धमकी देकर हो सकती है धोखाधड़ी

इनको किया गिरफ्तार

रतनगढ़ में डोडा-पोस्त तस्करी के आरोप में गिरफ्तार मुलजिमों में विजय उर्फ थॉमस उर्फ बिल्ला (35) निवासी ईशानगरी मखु अकबर वाला, जिला फिरोजपुर पंजाब और सुमित (19) निवासी बोंगटा, जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। वहीं चूरू कोतवाली में हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार तीनों आरोपी हरियाणा के फतेहाबाद जिले के निवासी हैं। इनमें सोनू राजपूत (28) निवासी भटुकला, दुष्यन्त सिंह (21) निवासी कुम्हारियां और सोनू धाणक (21) निवासी बनावाली शामिल है।

राजस्थान पाकिस्तान बाड़मेर पुलिस तस्करी रेगिस्तान बाड़मेर पुलिस
Advertisment