/sootr/media/media_files/2025/07/28/congress-2025-07-28-12-31-00.png)
Photograph: (the sootr)
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम ने कहा है कि देश की नहीं, बल्कि भाजपा और आरएसएस के लोग भी पीएम मोदी से दुखी हैं। गौतम ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संसद का महत्वपूर्ण सत्र चल रहा है और प्रधानमंत्री जवाब देने की बजाय विदेश दौरे में व्यस्त हैं।
मोदी सरकार ने 11 साल में केवल हिंदू-मुसलमान करने के अलावा कोई काम नहीं किया है। न हर वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी मिली और ना ही बेहतर शिक्षा मिली। इसके अलावा 2022 तक सभी को पक्की छत मिलने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं किया है।
गौतम ने कहा कि पहले दलित उत्पीड़न के मामले सबसे ज्यादा राजस्थान में आ रहे थे, लेकिन अब उत्तर प्रदेश राजस्थान से आगे निकल गया है। अब देशभर के 26 फीसदी मामले सिर्फ उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं। यह एनसीआरबी का 2023 का आंकड़ा है। इसके बाद तो एनसीआरबी और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की रिपोर्ट भी संसद में आना बंद हो गई है।
सरकार ने नहीं कराई स्कूलों की मरम्मत
गौतम ने झालावाड़ में स्कूल भवन गिरने से हुए हादसे पर कहा कि भाजपा की सरकारें कांवड़ियों पर तो फूल बरसा रही हैं, लेकिन जर्जर हो चुके स्कूल भवनों की मरम्मत कोई नहीं करवा रहा है। झालावाड़ में स्कूलों के जर्जर होने की रिपोर्ट सरकार को मिल चुकी थी। इसके बावजूद भी सरकार ने स्कूलों की मरम्मत नहीं करवाई और एक हृदय विदारक घटना हो गई, सात बच्चों की जान चली गई। मरने वालों में अधिकांश दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चे थे। डेढ़ साल के शासन में ही भाजपा की सरकार से राजस्थान की जनता त्रस्त हो गए हैं और इस सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं। यदि आज चुनाव हो जाएं तो इस सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
कांग्रेस सरकारों ने ही किया है उत्थान
गौतम ने कहा कि दलित समाज का जितना उत्थान और विकास कांग्रेस की सरकार में हुआ है, उतना किसी सरकार में नहीं हुआ। कांग्रेस सरकारों में दलित समाज के बच्चों को स्कॉलरशिप मिल जाती थी, जिससे कि उनकी पूरी पढ़ाई का खर्च निकल जाता था। कांग्रेस ने ही बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिला। लोगों को सस्ती दरों पर लोन मिलता है। आधुनिक भारत का निर्माण भी कांग्रेस पार्टी ने ही किया है।
कांग्रेस सरकार ने ही देश को शिक्षा का अधिकार, रोजगार का अधिकार के लिए मनरेगा और सूचना का अधिकार जैसे महत्वपूर्ण अधिकार दिए। इसलिए अब दलित और वंचित समाज को भी यह समझ में आ चुका है कि कांग्रेस देश का और सभी जातियों का भला कर सकती है। दलित और वंचित तबके के साथ ही अब सामान्य वर्ग को भी समझ में आने लगा है कि कांग्रेस सबको साथ लेकर चल सकती है।
यह खबर भी देखें...
राजस्थान के भाजपा विधायकों में डर का माहौल, कांग्रेस के पूर्व मंत्री हेमाराम ने कसा तंज, उठाए सवाल
OBC आरक्षण पर कांग्रेस का हल्ला बोल, सिंघार बोले-गिरगिट की तरह रंग बदल रही सरकार
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर विवाद, प्रार्थना सभा पर ब्रेनवॉश के आरोप, पास्टर गिरफ्तार
इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर दोगुना हुआ इनाम, हाईकोर्ट में पड़ चुकी है फटकार
शिक्षा कर दी बेहद महंगी
उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के 80 फीसदी लोग अपने बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर नहीं बना पा रहे हैं, क्योंकि इस सरकार ने शिक्षा को इतना महंगा कर दिया है कि आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। सबको यह बात समझ में आ गई है कि धर्म की राजनीति से देश का भला होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि छोटे दलों के पास भी फंड कहां से आ रहा है, इसको भी जनता देख रही है। इसलिए जनता की भी समझ में आ चुका है कि कांग्रेस का नेतृत्व ही देश का भला कर सकता है।
नवंबर में राजस्थान में करेंगे बड़ा सम्मेलन
गौतम ने कहा कि राजस्थान में नवंबर माह में एक बड़ा प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करवाएंगे। इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी लगातार काम कर रहे हैं। अभी हाल ही में ओबीसी विभाग का भी राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में हुआ था, उसी तर्ज पर एससी विभाग का राष्ट्रीय सम्मेलन करेंगे।
न्यायपालिका में बैठे कुछ जज भी जातिवाद से ग्रसित
गौतम ने दलित उत्पीड़न के मामलों पर कहा कि न्यायपालिका में बैठे कुछ जज भी जातिवाद से ग्रसित हैं। हाईकोर्ट और निचली अदालत में अधिकतर जज ऐसे हैं, जो संविधान और कानून के अनुसार न्याय करते हैं, लेकिन कुछ जज जातिवाद से ग्रसित हैं। ऐसे जज दलित उत्थान की राह में रोड़ा हैं।
उन्होंने ओडिशा की घटना बताई कि खनन का विरोध करने पर गिरफ्तार हुए दलित व्यक्ति को हाईकोर्ट ने साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। वहीं एक अन्य मामले में हाईकोर्ट ने रेप के आरोपी सामान्य वर्ग के व्यक्ति को जमानत देते हुए लिखा कि सवर्ण जाति का व्यक्ति दलित महिला का रेप नहीं कर सकता। गुजरात में तो एससी-एसटी प्रताड़ना एक्ट में पुलिस ही आरोपी को जमानत दे देती है। ऐसे जजों और माहौल से भी लड़ाई लड़ रहे हैं।
इससे पहले कांग्रेस एससी विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए राजेंद्र पाल गौतम ने दलित अत्याचार, समाज की राजनीतिक भागीदारी सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर मंथन किया। बैठक को कांग्रेस राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, लोकसभा सांसद कुलदीप इंदौरा, भजनलाल जाटव, पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ममता भूपेश और कांग्रेस के संगठन महामंत्री ललित तूनवाल सहित राजस्थान कांग्रेस के कई नेताओं ने संबोधित किया।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧