/sootr/media/media_files/2025/12/14/rambag-golf-club-2025-12-14-18-55-26.jpeg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान में जयपुर के प्रसिद्ध सेंट्रल पार्क की जमीन पर रामबाग गोल्फ क्लब और पोलो क्लब हैं। दोनों ही क्लब का मालिकाना हक भी सरकार यानी जयपुर विकास प्राधिकरण यानी जेडीए का है। दोनों ही क्लब के अध्यक्ष नगरीय विकास व आवासन सचिव तथा जयपुर विकास आयुक्त यानी जेडीसी सेक्रेटरी हैं।
राजस्थान में सियासी बवाल, 3 विधायकों ने विधायक कोष से काम के लिए मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल
सरकारी खर्चे पर निर्माण
स्थिति यह है कि इस सरकारी जमीन पर अंडरग्राउंड पार्किंग बनने के बदले गोल्फ क्लब जेडीए से सरकारी खर्चे पर अपने लिए दो मंजिला निर्माण करवा रहा है। इसका उपयोग क्लब पदाधिकारियों के लिए लक्जरी ऑफिस के रूप में होगा। मजे की बात यह है कि यह निर्माण गैर-कानूनी है, क्योंकि कोर्ट ने ऐसे किसी भी निर्माण पर रोक लगा रखी है।
राजस्थान में सियासी बवाल, विधायक कोष से काम के लिए मांगी रिश्वत, 3 विधायकों के वीडियो वायरल
जेडीए की मेहरबानी पर उठ रहे सवाल
गोल्फ क्लब के किए जा रहे इस निर्माण को लेकर जेडीए के अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। पता चला है कि कुछ समय पहले रामबाग गोल्फ क्लब कैप्टन के साथ हुई बैठक में तय हुआ था कि अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए क्लब के तोड़े जा रहे निर्माण की एवज में जेडीए अपने खर्चे से नौ मीटर ऊंचा दो मंजिला निर्माण करवाकर देगा।
इस मीटिंग की जानकारी कभी सार्वजनिक नहीं की गई। पार्किंग निर्माण पूरा होने के बाद उसके ऊपर पिलर बनने से इस अवैध निर्माण की जानकारी मिली है।
राजस्थान हाईकोर्ट ने 3 ग्राम पंचायत मुख्यालय बदलने पर दिया नोटिस, जिला कलेक्टरों को देना होगा जवाब
जेडीए ने पहले भी नहीं हटाया निर्माण
सेंट्रल पार्क के जिस हिस्से में अंडरग्राउंड पार्किंग बनी है, वहां कुछ हिस्से में गोल्फ क्लब ने तीन गुमटी बना रखी थी, जबकि चौथी निर्माणाधीन थी। इसके अलावा मुख्य इमारत के ऊपर एक हॉल भी बनाकर एंट्री पर एक लोहे का गेट भी लगा लिया था। राजस्थान सरकार के आदेश देने के बावजूद जेडीए ने इसे भी कभी नहीं हटाया।
इसलिए बनाई अंडरग्राउंड पार्किंग
सेंट्रल पार्क व गोल्फ क्लब के ठीक सामने ही राजस्थान हाई कोर्ट और शासन सचिवालय स्थित हैं। इस कारण यहां भारी मात्रा में वाहनों की रेलमपेल रहती है। बड़ी संख्या में वाहनों को सड़क पर ही पार्क किया जाता है। इस कारण यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है। सरकार ने हाई कोर्ट के गेट नंबर दो के सामने सेंट्रल पार्क की जमीन पर 500 चौपहिया वाहनों की अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई है। यह पार्किंग जल्द शुरू होने वाली है।
राजस्थान के किसानों पर संकट, सोयाबीन की फसल पर मौसम की मार, बाजार में भी नहीं मिल रहे सही दाम
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/14/1-2025-12-14-18-57-50.jpeg)
जनता के पैसे का दुरुपयोग
एडवोकेट विमल चौधरी ने बताया कि रामबाग कॉम्पलेक्स की जमीन पर गोल्फ क्लब व पोलो क्लब दोनों ही सरकारी क्लब हैं। सरकारी अधिकारी ही इसके अध्यक्ष व सचिव हैं। इसके बावजूद जेडीए गैर-कानूनी तरीके से जनता के पैसे से अवैध निर्माण करवा रहा है।
मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन
यह हाल तो तब है, जब क्लब हाउस के निर्माण का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। क्लब ने कोर्ट में अंडरटेकिंग दे रखी है कि याचिका मंजूर होने की स्थिति में वह स्वयं के खर्चे पर क्लब हाउस को हटा लेगा। एडवोकेट चौधरी के अनुसार, क्लब की जमीन पर किसी भी प्रकार का पक्का निर्माण हाई कोर्ट के आदेश के विपरीत है। उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही जेडीए की मनमानी और अवैध गतिविधि को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे।
कूनो से आया चीता : राजस्थान में बना ली अपनी टेरिटरी, मध्य प्रदेश अपना चीता फिर वापस ले गया
यह है रामबाग गोल्फ क्लब का इतिहास
रामबाग गोल्फ क्लब जयपुर का शाही और ऐतिहासिक गोल्फ कोर्स है। जयपुर शहर के बीचों-बीच स्थित यह 18 होल वाला गोल्फ कोर्स देश के प्रतिष्ठित गोल्फ कोर्सों में से एक है। यह इंडियन गोल्फ यूनियन से संबद्ध है। इसकी स्थापना 1927 में ब्रिटिश व्यापारियों के एक समूह ने की थी।
शुरुआत में इसका नाम द न्यू क्लब लिमिटेड था। यह रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब से संबद्ध था। बाद में यह रामबाग गोल्फ क्लब के रूप में लोकप्रिय हुआ। अब इसकी सदस्यता संभ्रांत वर्ग के लिए प्रतिष्ठा का सूचक मानी जाती है। इसकी सदस्यता आसानी से नहीं मिलती है। इसके सदस्य बहुत सारे बड़े नौकरशाह भी हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us