/sootr/media/media_files/2025/12/28/dgp-navdeep-singh-2025-12-28-15-01-59.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान की राजधानी जयपुर के खातीपुरा इलाके में आयोजित पौष बड़ा कार्यक्रम के दौरान अचानक हड़कंप मच गया जब रिटायर्ड DGP नवदीप सिंह ने पिस्टल तान दी। घटना उस वक्त हुई, जब रिटायर्ड DGP अपनी कार से गुजर रहे थे और सड़क पर भीड़ ज्यादा होने के कारण उनकी गाड़ी भी जाम में फंस गई। इस दौरान उनका विवाद सड़क पर मौजूद लोगों से हुआ और यह बहस हाथापाई में बदल गई।
15 साल बाद शुरू होगा मध्य प्रदेश बस सेवा का सफर, राजस्थान, उत्तराखंड सहित छह राज्यों तक 389 रूट तय
भीड़ से विवाद और हाथापाई
दावा है कि रिटायर्ड DGP और उनके ड्राइवर ने सड़क पर मौजूद लोगों से बहस की, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। इस दौरान DGP ने अपनी लाइसेंस पिस्टल निकाली। हाथापाई बढ़ने पर पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया और विधायक गोपाल शर्मा ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत किया। हालांकि इस दौरान स्थिति बहुत तनावपूर्ण हो गई थी।
थाने तक मामला गया
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। रिटायर्ड DGP नवदीप सिंह ने शिकायत दर्ज करने के लिए थाने जाने का निर्णय लिया। हालांकि एक दिलचस्प मोड़ तब आया, जब DGP ने खुद से शिकायत दर्ज न कराने का निर्णय लिया और उन्होंने अपने ड्राइवर से शिकायत करवाने की कोशिश की। ड्राइवर ने शिकायत पत्र पर साइन करने से मना कर दिया और थाने से निकल गया। इसके कुछ देर बाद DGP भी थाने से रवाना हो गए।
NEWS STRIKE : अगले चुनाव तक रिटायर हो जाएगी बीजेपी नेताओं की पूरी खेप; मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के ये नेता होंगे रिटायर?
राजनीतिक नेताओं की भूमिका
इस घटना में पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया और विधायक गोपाल शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने मामले को बढ़ने से रोका और समझाकर स्थिति को शांत किया। इन नेताओं के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका और किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सका।
राजस्थान में 5 IAS के तबादले, दिल्ली से लौटे सिद्धार्थ महाजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखिए सूची
सुरक्षा के मामले में असमंजस
इस घटना ने सुरक्षा के मसले पर भी सवाल उठाए हैं। एक रिटायर्ड DGP द्वारा पिस्टल तानने की घटना के बाद यह साफ होता है कि यदि सुरक्षा व्यवस्था सख्त और सही तरीके से लागू नहीं की जाती, तो इस प्रकार की घटनाएं बढ़ सकती हैं। प्रशासन ने इस मामले में सतर्कता बरतने की घोषणा की है। ऐसे मामलों में कड़ी निगरानी की जरूरत जताई है।
खास बातें
- रिटायर्ड DGP नवदीप सिंह ने तान दी पिस्टल। खातीपुरा इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सड़क पर मौजूद भीड़ से बहस के बाद अपनी लाइसेंस पिस्टल तानी।
- घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और रिटायर्ड DGP शिकायत दर्ज करने थाने गए, लेकिन ड्राइवर ने शिकायत पत्र पर साइन करने से इनकार किया।
- पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया और विधायक गोपाल शर्मा ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us