साख बचाने को जूझ रहे आरपीएससी में तीन नए सदस्य नियुक्त, बाकी भी जल्द मिलने के आसार

राजस्थान लोक सेवा आयोग में मंगलवार को तीन नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इसके बाद सदस्यों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। हालांकि अभी भी तीन सदस्यों के पद खाली हैं।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
rpsc

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

परीक्षाओं में गड़बड़ियों को लेकर विवादों में रहे राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का चेहरा चमकाने की कवायद शुरू हो गई है। राजस्थान सरकार ने आरपीएससी में तीन नए सदस्य नियुक्त किए हैं। 

सरकार ने मंगलवार की रात को राज्यपाल की मंजूरी के बाद सेवानिवृत्त आईपीएस हेमंत प्रियदर्शी, जोधपुर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार कलवार तथा शिक्षाविद डॉ. सुशील कुमार बिस्सू को सदस्य बनाया है। वर्तमान में आयोग में अध्यक्ष सहित कुल पांच सदस्य ही थे। इन तीन नियुक्तियों के बाद अध्यक्ष के अतिरिक्त सात सदस्य हो जाएंगे। आरपीएससी के मौजूदा ढांचे में एक अध्यक्ष सहित 10 सदस्यों का प्रावधान है। 

'अकर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन' हो आरपीएससी का ध्येय वाक्य, वह हर गलती का जिम्मेदार

कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं डॉ. कलवार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लंबे समय से जुड़े डॉ. अशोक कलवार पेशे से कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं। वे जोधपुर में रहते हैं।

शिक्षाविद हैं डॉ. सुशील कुमार बिस्सू

डॉ. सुशील कुमार बिस्सू कॉलेज शिक्षा से हैं। वे कॉलेज और यूनिवर्सिटी शिक्षकों के संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ (एबीआरएमएस) से जुड़े हैं। यह आरएसएस की विचारधारा वाला संगठन है।

पूर्व आईपीएस हैं हेमंत प्रियदर्शी

हेमंत प्रियदर्शी भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हैं। वे राजस्थान ​कैडर के आईपीएस रहे हैं। पुलिस विभाग में रहते हुए उन्होंने कई पदों पर जिम्मेदारी निभाई हैं। हेमंत प्रियदर्शी की नियुक्ति के बाद अब RPSC में दो पूर्व आईपीएस हो गए हैं। इससे पहले पूर्व डीजीपी यूआर साहू को अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। 

आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा और संगीता आर्य संकट में, सरकार के अगले कदम का इंतजार!

साख बचाने को जूझ रहा आरपीएससी

इन नई नियुक्तियों को पेपर लीक की घटनाओं के कारण साख बचाने को जूझ रहे आरपीएससी के कायाकल्प करने की दिशा में प्रयास माना जा रहा है। जल्द ही बाकी सदस्यों की भी नियुक्ति किए जाने की उम्मीद है। वर्तमान में आयोग अध्यक्ष पूर्व डीजीपी यूआर साहू हैं। डॉ. संगीता आर्य, लेफ्टिनेंट कर्नल केसरी सिंह राठौड़, कैलाश चन्द्र मीणा और प्रो. अय्यूब खान सदस्य हैं।

'बड़े चेहरों' ने ही नष्ट की आरपीएससी की पवित्रता, इनमें कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा और संगीता आर्य भी

मंजू का इस्तीफा, बाबूलाल सस्पेंड

सदस्य मंजू शर्मा ने एसआई भर्ती 2021 में नाम आने के बाद इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है। एक सदस्य बाबूलाल कटारा पेपर लीक के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद से सस्पेंड चल रहे हैं। उन्हें हटाने के लिए रेफरेंस सुप्रीम कोर्ट में पेडिंग चल रहा है। बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने के बाद आयोग सदस्यों की संख्या 10 कर दी गई थी। अभी भी तीन सदस्यों के पद खाली हैं।

आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और कुमार विश्वास की पत्नी भी भर्ती परीक्षाओं की गड़बड़ी में शामिल : हाई कोर्ट

पेपर लीक से संकट में आयोग

एसआई भर्ती 2021 और सीनियर टीचर भर्ती के पेपर लीक करने के आरोप में सदस्य बाबूलाल कटारा और पूर्व सदस्य रामूराम राईका की गिरफ्तारी होने और राईका के बेटे-बेटी की मदद करने के मामले में पूर्व अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय, सदस्य संगीता आर्य, मंजू शर्मा और जसवंत राठी का नाम आने के बाद से आयोग की निष्पक्षता पर संदेह उत्पन्न हो गया है। 

एसआई भर्ती 2021 को रद्द करने के फैसले में भी इनके नाम आने से व्यक्तिगत और आयोग की प्रतिष्ठा और निष्पक्षता पर संकट आया है। आयोग के समक्ष पहली प्राथमिकता छात्रों और परीक्षार्थियों सहित आमजन में अपनी प्रतिष्ठा और निष्पक्षता को पुन: स्थापित करना है।

FAQ

1. आरपीएससी में हाल ही में कितने नए सदस्य नियुक्त किए गए हैं?
हाल ही में तीन नए सदस्य नियुक्त किए गए हैं, जिनमें सेवानिवृत्त आईपीएस हेमंत प्रियदर्शी, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार कलवार और शिक्षाविद डॉ. सुशील कुमार बिस्सू शामिल हैं।
2. आरपीएससी की साख को बचाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?
आरपीएससी की साख बचाने के लिए नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है और जल्द ही अन्य खाली पदों पर भी नियुक्तियां की जाने की उम्मीद है। आयोग की निष्पक्षता को पुनः स्थापित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
3. आरपीएससी के पेपर लीक विवाद से आयोग की प्रतिष्ठा पर क्या असर पड़ा है?
एसआई भर्ती 2021 और सीनियर टीचर भर्ती के पेपर लीक मामलों ने आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस विवाद के कारण आयोग की प्रतिष्ठा पर संकट उत्पन्न हुआ है।

आरपीएससी राजस्थान लोक सेवा आयोग राजस्थान सरकार राज्यपाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस एसआई भर्ती 2021
Advertisment