एसआई भर्ती 2021 : पेपर लीक के लगातार जुड़ रहे तार, 3 ट्रेनी एसआई और 1 डमी अभ्यर्थी गिरफ्तार

राजस्थान एसओजी ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में तीन ट्रेनी एसआई और एक डमी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया। एसओजी ने पेपर लीक मामले में कार्रवाई की है और जांच जारी है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
si trainee

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान में 2021 उपनिरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। ताजातरीन कार्रवाई में एसओजी ने तीन प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों (एसआई) और एक डमी अभ्यर्थी, जो ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के पद पर तैनात था, को गिरफ्तार किया है।

यह गिरफ्तारी एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की जांच के बाद की गई, जिसने एसआई भर्ती 2021 में इन आरोपियों की करतूत को उजागर किया।

राजस्थान में सियासी बवाल, 3 विधायकों ने विधायक कोष से काम के लिए मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल

क्या था पेपर लीक का तरीका?

एसओजी के एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि जांच के दौरान आरपीएससी (राजस्थान लोक सेवा आयोग) के रिकॉर्ड का विश्लेषण किया गया। इस विश्लेषण में 10 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों के रिकॉर्ड संदिग्ध पाए गए। इनमें से तीन के परीक्षा दस्तावेजों का मिलान एफएसएल से करवाया गया। रिपोर्ट में असमानता सामने आई, जो यह साबित करती है कि तीनों ने अवैध रूप से डमी अभ्यर्थियों को बैठाकर परीक्षा उत्तीर्ण की।

राजस्थान में सियासी बवाल, विधायक कोष से काम के लिए मांगी रिश्वत, 3 विधायकों के वीडियो वायरल

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

एसओजी ने जिन तीन प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को गिरफ्तार किया है, वे हैं कुणाल चौधरी (30), जो जोधपुर के झंवर का निवासी है और राजसमंद में तैनात है। उसकी मेरिट 234 है। चूनाराम जाट (30), जो जालौर के करड़ा का निवासी है और उदयपुर में तैनात है। उसकी मेरिट 251 है। अशोक कुमार खिलेरी (30), जो जालौर के करड़ा का निवासी है और उदयपुर में तैनात है। उसकी रैंक 154 है। इन तीनों को रिमांड पर लिया गया है।

राजस्थान हाईकोर्ट ने 3 ग्राम पंचायत मुख्यालय बदलने पर दिया नोटिस, जिला कलेक्टरों को देना होगा जवाब

अब तक कितनी गिरफ्तारियां?

अब तक एसओजी ने कुल 137 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 63 प्रशिक्षु एसआई और 6 चयनित उपनिरीक्षक शामिल हैं। एसओजी ने ट्रेनी एसआई कुणाल चौधरी के स्थान पर परीक्षा देने वाले डमी अभ्यर्थी अशोक कुमार खींचड़ को भी गिरफ्तार किया। वह बीकानेर के बज्जू का निवासी है और ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। एसओजी अब शेष दो प्रशिक्षु एसआई की जगह परीक्षा देने वाले डमी अभ्यर्थियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

राजस्थान के किसानों पर संकट, सोयाबीन की फसल पर मौसम की मार, बाजार में भी नहीं मिल रहे सही दाम

सरेंडर करने की अपील

एसओजी के एडीजी विशाल बंसल ने सभी ट्रेनी एसआई से अपील की है कि यदि उन्होंने अनुचित साधनों का प्रयोग किया है, तो वे स्वयं को सामने लाकर समर्पण करें। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यह आवश्यक है कि वे स्वयं एसओजी को सूचित करें। एसओजी द्वारा प्रशिक्षण और चयन से संबंधित रिकॉर्ड का सत्यापन लगातार जारी रहेगा। यदि कोई अन्य संलिप्त अभियुक्त मिलता है, तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

कूनो से आया चीता : राजस्थान में बना ली अपनी टेरिटरी, मध्य प्रदेश अपना चीता फिर वापस ले गया

मुख्य बिंदु

  • एसओजी ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में तीन प्रशिक्षु एसआई और एक डमी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने परीक्षा में धोखाधड़ी की।
  • एफएसएल की जांच में यह साबित हुआ कि तीन प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों ने डमी अभ्यर्थियों को बैठाकर परीक्षा में पास होने के लिए धोखाधड़ी की थी।
  • एसओजी सभी संदिग्धों का रिकॉर्ड सत्यापित कर रही है। जल्द ही अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करेगी। साथ ही एसआई से भी समर्पण करने की अपील की है।
राजस्थान राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी पेपर लीक एसआई एसआई भर्ती 2021 एसओजी
Advertisment