/sootr/media/media_files/2025/06/24/smoking-pretext-rape-foreign-woman-2025-06-24-16-52-01.jpg)
Photograph: (The Sootr)
UDAIPUR. राजस्थान शर्मशार हो गया। भ्रमण के लिए दिल्ली से उदयपुर आई विदेशी महिला से एक अपार्टमेंट में बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार उदयपुर के टाइगर हिल क्षेत्र में एक कैफे में वीकेंड पर लाइव म्यूजिक के साथ पार्टी थी।
करीब 30 साल की यह फ्रांसीसी युवती इसी पार्टी में शामिल हुई थी। यहां से इवेंट कंपनी का एक युवक उसे स्मोकिंग के बहाने बाहर ले गया था। बाद में युवती ने इस युवक पर रेप का आरोप लगाया। यह पीड़िता अभी उदयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस के अनुसार फ्रांसीसी युवती 22 जून को बस से उदयपुर आई थी। यह विदेशी युवती उदयपुर के द ग्रीक फार्म कैफे एंड रेस्तरां में पार्टी में शामिल हुई थी। उसके साथ दो अन्य विदेशी महिलाएं भी थीं।
इवेंट कंपनी का एक युवक इस युवती के पास आया और उससे स्मोकिंग के लिए बाहर चलने को आग्रह किया। आरोप है कि युवक ने पीड़िता को उदयपुर घुमाने का झांसा भी दिया।
ये भी पढ़ें...
राजस्थान में दागी आईएएस को विभागीय जांच का जिम्मा, गहलोत के भरोसेमंद अफसर हटे
राजस्थान में 62 IAS अफसरों के तबादले, अखिल अरोड़ा को वित्त और आनंद कुमार को गृह विभाग से हटाया
इनकार करने पर जबरदस्ती
बताया जाता है कि आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ पीड़िता को न्यू भूपालपुरा क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में ले गया, जहां वह किराए पर रहता था। आरोपी ने विदेशी युवती गले मिलने का दबाव बनाया।
जब रेप पीड़िता ने इससे इनकार किया तो उससे जबरदस्ती की। बाद में युवती ने पूरा घटनाक्रम बड़गांव थाना पुलिस को बताया। पीड़िता को कुछ चोटें आई हैं। उसका उदयपुर के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
घटनास्थल पर पहुंचे अफसर
इस घटनाक्रम को लेकर हरकत में आए पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल और रेस्टोरेंट का दौरा किया है। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती विदेशी युवती से मुलाकात की है। पुलिस ने दो अन्य विदेशी युवतियों और कैफे संचालक के बयान लिए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले के कई पहलुओं से जांच कर रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉दूसरेग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧