RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

राजस्थान टॉप न्यूज़: ईडी छापेमारी, ऑनलाइन सट्टा, आरजीएचएस योजना, विधानसभा हंगामा, वसुंधरा राजे मुलाकात, सोना खदान नीलामी रद्द, मौसम अलर्ट और नया अभियान।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
Rajasthan top news 03 sep
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जयपुर में ईडी की कार्रवाई, भूमि कारोबारियों और भूमाफिया के दर्जनभर से अधि​क ठिकानों पर छापा

जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक बड़े भूमि घोटाले की जांच के तहत शहर के प्रमुख जमीन कारोबारी और भूमाफिया के ठिकानों पर बुधवार सुबह छापेमारी की। यह छापेमारी 6 बजे के आस-पास शुरू हुई, जब कई स्थानों पर पुलिस बल के साथ ED की टीम ने रेड की। इस छापेमारी में प्रमुख रूप से ज्ञानचंद अग्रवाल, गोवर्धन अग्रवाल, दलपत सिंह, प्रभुलाल चोपड़ा और JKD ग्रुप के साथ-साथ मानसरोवर क्षेत्र के चोपड़ा परिवार के सदस्यों पर कार्रवाई की गई है। ईडी की टीम ने कुल 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की, जिनमें गोपालपुरा, मानसरोवर और श्याम नगर जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इन ठिकानों पर ईडी की टीम ने जमीन के व्यापारियों के रिकॉर्ड और कागजात को खंगाला है, ताकि बड़े पैमाने पर हो रहे फाइनेंशियल फ्रॉड का पर्दाफाश किया जा सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उदयपुर का बिजली कर्मचारी दुबई से चला रहा ऑनलाइन सट्टा, आठ माह से नहीं आ रहा काम पर

राजस्थान में उदयपुर के बिजली विभाग  में कार्यरत एक कर्मचारी पिछले 8 महीनों से अपने कार्यालय से गायब होकर दुबई में ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। यह मामला पुलिस की कार्रवाई के दौरान उजागर हुआ है। एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है, जबकि आरोपी कर्मचारी व उसके साथी फरार हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी और उसके साथी 'डायमंड एक्सचेंज' नामक वेबसाइट के माध्यम से फुटबॉल, टेनिस समेत कई खेलों पर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। ग्राहकों को फर्जी आईडी  प्रदान की जाती थी और क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान कराकर वे सट्टा लगाते थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आरजीएचएस योजना : निजी अस्पतालों ने फिर शुरू की सेवाएं, बकाया भुगतान की प्रक्रिया होगी तेज

राजस्थान  में आरजीएचएस योजना  के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों ने सेवाएं बुधवार से पुनः शुरू कर दी हैं। इस फैसले से लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को राहत मिलेगी। आरजीएचएस RGHS योजना अंतर्गत कई अस्पतालों ने 25 अगस्त से इलाज बंद कर रखा था। इसका कारण योजना में नियम जटिल होना और भुगतान न मिलने से उत्पन्न समस्याएं थीं।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को भी हंगामा, कांग्रेस का वॉकआउट, दो बजे तक स्थगित

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार, 3 सितंबर 2025 को एक बार फिर राजनीतिक हंगामे की भेंट चढ़ गया। विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने झालावाड़ स्कूल हादसा समेत अन्य मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। सदन से वॉकआउट (Walkout) भी किया।  वहीं, भाजपा विधायकों ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी की अगुवाई में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दोपहर 2 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वसुंधरा राजे बनेंगी भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष! जानें भागवत से मुलाकात का क्या गया संदेश

राजस्थान (Rajasthan) की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Dr. Mohan Bhagwat) के बीच 3 सितंबर 2025 को जोधपुर (Jodhpur) में एक महत्वपूर्ण मुलाकात हुई। यह मुलाकात राजस्थान की राजनीति के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति में भी एक नया मोड़ ला सकती है। इस मुलाकात के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं, और इसने भाजपा (BJP) के अंदर शक्ति संतुलन और संघ की बढ़ती भूमिका पर सवाल उठाए हैं। अंदरखाने माना जा रहा है कि वसुंधरा भाजपा की राष्ट्रीय राजनीति में कदम बढ़ा सकती हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में सोना उत्पादन का झटका, बांसवाड़ा में भूखिया-जगपुरा खदान की नीलामी रद्द

राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा जिले (Banswara District) में भूखिया-जगपुरा (Bhookhiya-Jagpura) इलाके में स्थित सोने की खदान (Gold Mine) की नीलामी हाल ही में रद्द कर दी गई है। यह खदान 15 मई 2024 को नीलाम की गई थी, लेकिन अब खान विभाग (Mining Department) ने इसे रद्द कर दिया है और नई नीलामी की तैयारी शुरू कर दी है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि बांसवाड़ा में सोने की खदानकी  नई नीलामी इस साल के अंत तक, यानी नवंबर-दिसंबर 2025 के बीच पूरी हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Rajasthan Weather Update आज तीन जिलों में ऑरेंज और 10 में बारिश का येलो अलर्ट, जानें मौसम का हाल

राजस्थान (Rajasthan) में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के कारण प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला अगले चार दिन तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 3 सितंबर 2025 को राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 3 सितंबर 2025 को प्रदेश के तीन जिलों झालावाड़ , प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि इन जिलों में तेज बारिश और तूफान आ सकते हैं। वहीं, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में 'शहर और गांव चलो अभियान': जानिए क्या है और कैसे मिलेगा फायदा

राजस्थान सरकार द्वारा 'शहर और गांव चलो अभियान' की शुरुआत की जा रही है, जो 15 सितंबर से शुरू होगा। इस अभियान का उद्देश्य गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को 20 से अधिक बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अभियान के तैयारियों की समीक्षा की, और तय किया गया कि 24 महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे जो लोगों को राहत देंगे। 15 सितंबर से  राजस्थान में शहर चलो अभियान शुरू होगा, जो नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेगा। इसमें मुख्य रूप से सड़क मरम्मत, सफाई, सीवरेज, ड्रेनेज, और अन्य नागरिक सेवाएं शामिल होंगी। सरकार ने गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए कुछ विशेष छूट भी देने का प्रस्ताव रखा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

RAJASTHAN Top News

राजस्थान में शहर चलो अभियान बांसवाड़ा में सोने की खदान RAJASTHAN Top News आरजीएचएस योजना ऑनलाइन सट्टा Rajasthan weather update वसुंधरा राजे मोहन भागवत राजस्थान विधानसभा ED